10 दिसंबर 2014

खंड स्तरीय गेम्स में सिर्फ 12 गांवों से आये खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

डबवाली (लहू की लौ) गुरू गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम में सोमवार को खंड स्तरीय राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन विभिन्न स्पर्धाओं में लड़कियों ने दमखम दिखाया। आनन-फानन में अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई खेलों में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बहुत कम लड़कियां मैदान में उतरीं।
प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कियों के मुकाबलों में खंड के मात्र 12 गांवों की टीमों ने भाग लिया। गांव तेजाखेड़ा, जंडवाला बिश्नोईयां, मांगेआना, मोड़ी, पाना, मटदादू, गांव डबवाली, पन्नीवाला मोरिकां, नीलियांवाली, लंबी, बिज्जूवाली, गोरीवाला की मात्र 261 लड़कियां बॉलीबाल, फुटबाल, कबड्डी, बास्केटबॉल, एथलीट में भाग लेने पहुंची। जबकि पिछले वर्ष हुई प्रतियोगिता में करीब 450 लड़कियों ने भाग लिया था। हालांकि इस वर्ष सरकार ने नियमों में परिवर्तन करते हुये खिलाड़ी को किराया भी दिया था। लेकिन खेल प्रतियोगिता तथा नियमों के बारे में प्रचार न होने की वजह से बहुत कम खिलाड़ी मैदान में पहुंची। उन्हें भी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। मैदान साफ न होने की वजह से खिलाडिय़ों को कंकर-पत्थरों पर दौडऩा पड़ा। कबड्डी मैदान के इर्द-गिर्द भी गंदगी का आलम रहा।
प्रतियोगिता के परिणाम
बालीबॉल : मांगेआना प्रथम, बिज्जूवाली द्वितीय, पन्नीवाला मोरिकां तृतीय।
कबड्डी : मटदादू प्रथम, लंबी द्वितीय, मोड़ी तृतीय।
बास्केटबॉल : अबूबशहर प्रथम, जंडवाला बिश्नोईयां द्वितीय तथा खालसा स्कूल तृतीय।
फुटबाल : खालसा स्कूल प्रथम, मटदादू द्वितीय, मांगेआना तृतीय।
एथलीट :
100 मीटर : नवनीत कौर प्रथम, हेमलता द्वितीय, अमरजीत कौर तृतीय।
800 मीटर : माया प्रथम, दीपिका द्वितीय और अमनदीप तृतीय।
400 मीटर : संदीप कौर प्रथम, रितू बिश्नोई द्वितीय तथा अमरजीत कौर तृतीय।
1500 मीटर : मनप्रीत कौर प्रथम, सुखवीर पाल कौर द्वितीय, ज्योति कौर तृतीय।
लॉंग जंप : रितू बाला प्रथम, अनामिका द्वितीय, दीक्षा तृतीय।
शॉटपुट : लवलीन प्रथम, वीरपाल कौर द्वितीय, प्रियंका तृतीय।
डिस्कस थ्रो : दीक्षा प्रथम, प्रियंका द्वितीय, अनामिका तृतीय।
4 गुणा 100 रिले दौड़ : हेमलता, माया, हरबंस कौर, सुखप्रीत कौर प्रथम, मनप्रीत, ज्योति, अमनदीप कौर, अनामिका द्वितीय, अंतिमा, अंकुश, रीतू, जसप्रीत कौर तृतीय।

पिछले वर्ष से कम आये खिलाड़ी
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न करवाने के लिये महज 50 हजार रूपये दिये गये हैं। ऐसे में स्टेडियम की व्यवस्था से लेकर रिफ्रेशमेंट तथा किराया भी दिया जाना है। पिछले वर्ष के मुकाबले कम खिलाडिय़ों ने भाग लिया है।
-सुखजीत सिंह सुक्खी कोच,
गुरू गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम, डबवाली

कोई टिप्पणी नहीं: