10 सितंबर 2009

पुलिस पिटाई से ट्रेक्टर-ट्राली चालक घायल


डबवाली (लहू की लौ) यहां के रामबाग के पास बने नगरपालिका के कूडाघर में कूड़ा फेंकने जा रहे ट्रेक्टर-ट्राली चालक को कबीर चौक में पुलिस के दो कर्मचारियों ने घेर लिया और डंडों से उसकी इतनी निर्दयता से पिटाई की कि उसे घायल अवस्था में डबवाली के सिविल अस्पताल में इलाज के लिये लेजाना पड़ा। घायल हरमिन्द्र सिंह पुत्र मदन लाल निवासी गांव डबवाली ने बताया कि वह कृष्ण गोपाल चलाना के पास जेसीबी मशीन यूनिट पर कार्यरत है और जेसीबी मशीन से गन्दगी उठाने की कार्यवाही नगरपालिका द्वारा करवाई जा रही है। मंगलवार रात को वह जेसीबी मशीन द्वारा यहां के रेलवे स्टेशन के पास से उठाये गये कूड़े को ट्रेक्टर-ट्राली में डालकर रामबाग के पास बने नगरपालिका के कूड़ा घर में फेंकने के लिए जा रहा था कि जैसे ही उसकी ट्रेक्टर-ट्राली रामबाग के पास पहुंची तो वहां पर उसे एक अन्य ट्रेक्टर-ट्राली लेकर खड़े सीरा निवासी रोड़ीकपूरा (जैतो), सुखजीत सिंह निवासी पथराला मिले। वे उनसे बातचीत करता हुआ उन्हें जेसीबी मशीन के कार्य स्थल की जानकारी दे रहा था। इतनी ही देर में उनके पास आकर एक पुलिस की गाड़ी रूकी। शिकायतकर्ता के अनुसार पुलिस की गाड़ी से दो पुलिस कर्मचारी उतरे, जोकि शराब के नशे में धुत्त थे। ये कर्मचारी उनसे बिना कुछ पूछे और बिना कुछ बोले डंडों से टूट पड़े। जिससे उसके बाजू व शरीर के अन्य भागों पर चोटें आई। इसकी सूचना उसने तत्काल जेसीबी यूनिट के मालिक को दी। वे मौका पर पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने इसकी जानकारी नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन को दी। इधर उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लेजाया गया। यूनिट के पार्टनर अशोक चलाना ने बताया कि मौका पर इस घटना की सूचना पाकर नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन और उसके पति राजेन्द्र जैन भी पहुंचे। उन्होंने भी सम्बन्धित पुलिस कर्मियों से बातचीत की लेकिन उनके साथ भी पुलिस कर्मियों ने दुव्र्यवहार किया। इस संदर्भ में जब नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा जैन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पालिका ने पिछले एक माह से नगर में सफाई और स्ट्रीट लाईट अभियान चलाया हुआ है ताकि नगर सुन्दर बन सकें। इसी अभियान के तहत सफाई ठेकेदार को जेसीबी मशीन से कूड़ा डिपुओं से रात को कूड़ा उठवाने की अनुमति दी हुई है। उनके अनुसार दिन में कूड़ा उठाना मुश्किल होता है और रात को भीड़ न होने के कारण जेसीबी मशीन अपना काम सही ढंग से कर लेती है और इससे यातायात में भी बाधा नहीं पड़ती। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पुलिस कर्मियों ने उनसे दुव्र्यवहार किया और कहा कि नगर की सफाई करवाने वाली नगरपालिका अध्यक्षा कौन होती है। इस मामले को लेकर रात को ही यूनिट के मालिक, सफाई ठेकेदार भरत कुमार तथा पालिका अध्यक्षा थाना पहुंचे और सम्बन्धित कर्मचारियों की शिकायत की। सफाई ठेकेदार भरत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सफाई के बाद कूड़ा ढो रहे कर्मचारियों के साथ एएसआई रामनिवास और हवलदार महावीर ने दुव्र्यवहार किया तथा डंडों से नशे में पिटाई की। उन्होंने यह भी बताया कि रात को जब वह इस मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंचे तो वहां भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। बल्कि थाना प्रभारी ने यह जवाब दिया कि पुलिस में कोई शराब पीता ही नहीं। उनके अनुसार थाना प्रभारी से यह कहने पर कि सम्बन्धित पुलिस कर्मचारियों की डॉक्टरी करवाई जाये तो पुलिस ने आरोपियों को वहां से गायब ही कर दिया। इस संदर्भ में बुधवार सुबह जब थाना शहर प्रभारी वीरेन्द्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कोई खास मामला नहीं है। लेकिन इस मामले को सुलझा लिया गया है। इधर रात की इस घटना को लेकर पूरे नगर में पुलिस के खिलाफ रोष की लहर फैल गई है। पुलिस पर यह दबाव भी बनने लगा है कि आरोपी कर्मचारियों को तत्काल निलम्बित किया जाये। इस मामले को लेकर इनेलो नेता तथा डबवाली से पूर्व विधायक डॉ. सीता राम ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की लॉ एण्ड ऑर्डर की व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि पुलिस के हाथों ही आम जनता सुरक्षित नहीं है। उन्होंने सफाई के बाद कूड़ा ढोने वाले ट्रेक्टर-ट्राली चालक के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट को निन्दनीय बताया और साथ में यह भी कहा कि कांग्रेस के राज में कांग्रेस की नगरपालिका अध्यक्षा के साथ पुलिस ने जिस प्रकार का व्यवहार किया कि उससे भी इस बात की पुष्टि होती है कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। बल्कि कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां पड़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस पार्टी की सत्ता में उसकी पार्टी के महत्वपूर्ण व्यक्ति भी सुरक्षित नहीं है, ऐसी सत्ता का कोई लाभ नहीं। नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वर्तमान पार्षद और इनेलो नेता गुरजीत सिंह ने भी पुलिस की सफाई कर्मचारियों के साथ की गई बदमिजाजी और मारपीट की निन्दा की तथा कहा कि कांग्रेस की सत्ता में न तो आम आदमी सुरक्षित है और न ही कांग्रेस पार्टी का कोई पदाधिकारी।

कोई टिप्पणी नहीं: