10 सितंबर 2009

कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन 24 को

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सम्बन्धित एचएसईबी वर्करज यूनियन यूनिट डबवाली, सब यूनिट कालांवाली, चौटाला की एक सभा जनजागरण अभियान के तहत गांव डबवाली स्थित बिजलीघर में बने हनुमान मन्दिर के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राज सिंह दहिया ने की। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राज सिंह दहिया ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो इसके परिणाम भुगतने के लिए सरकार तैयार रहे। दहिया ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार राज्य को नम्बर वन बनाने का नारा लगा रही है, जबकि कर्मचारी वर्ग को देने के नाम पर उसके पास पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि 24 सितम्बर को हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जेल भरों आंदोलन में बिजली कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। इस मौके पर महासचिव वीर सिंह ने हरियाणा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ग्रेड व भत्तों में कटौती सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने सरकार द्वारा गठित छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को लेकर बनी कमेटी की रिपोर्ट जल्द पेश करने, कर्मचारियों को एसीपी लाभ, 1995 की एक्स ग्रेशिया नीति लागू करने तथा सभी भत्तों को दुगुना करने की भी मांग की। सभा को वेदप्रकाश शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान, भागीरथ उपप्रधान, जिले सिंह, अनिल कौशिक, विजयपाल जाखड़, दलीप सिंह लोदा तथा यूनिट प्रधन केवल कृष्ण ने भी सम्बोधित किया। जबकि मंच का संचालन ओमप्रकाश शर्मा सर्कल सचिव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: