10 सितंबर 2009

क्लब सदस्यों ने लगाए 48 पौधे

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शिव शक्ति युवा क्लब नुहियांवाली द्वारा चलाए गए पौधारोपण अभियान के अंतर्गत बुधवार को ओढ़ां में थाना परिसर, सहकारी समिति व पशु अस्पताल में अमरूद व शीशम के 48 पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए क्लब अध्यक्ष अनिल परिहार ने कहा कि मानव चाहे अपना कितना भी विकास क्यों न कर ले लेकिन पेड़ पौधों के बिना वो अधूरा है क्योंकि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। उन्होंने कहा हमारा यह परम कर्तव्य बनता है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं और अन्यों को भी इस हेतु प्रोत्साहित करें। क्लब सचिव पवन देमीवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य मात्र पेड़ लगाना ही नहीं होना चाहिए बल्कि हमें चाहिए कि हम उस पेड़ को किसी बच्चे की भांति पाल पोसकर बड़ा भी करें ताकि बड़ा होकर वह हमारा सहारा बने। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक अनिल जैन ने क्लब द्वारा पौधारोपण अभियान चलाए जाने की प्रशंसा की। इस अभियान को सफल बनाने में क्लब सदस्य पवन कुमार, हनुमान दास, गोपी राम, गुरदीप सिंह, नरेश कुमार, अनिल कुमार, चंद्रकांत व भजन लाल आदि ने भी सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: