10 सितंबर 2009

बारिश से राजधानी तरबतर


सितम्बर 10 दिल्ली । दिल्ली में बीती रात से झमाझम बारिश जारी है। बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की समस्या का सामना करना पड रहा है। और सडकों पर दूर-दूर तक ट्रैफिक जाम है। बारिश के चलते लोगों को कार्यालय और बच्चाों को स्कूल पंहुचने मे काफी दिक्कत का सामना करना पडा। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार रात 8 बजकर 30 से अब तक 93.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट हुई और न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ङै. भारी बारिश के कारण मयूर विहार, वसंत विहार, मुनिरका, धौला कुआं, प्रगथि मैदान, मूलचंद, लालपत नगर, लक्ष्मी नगर और निजामुदिन इलाके में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई तथा सडको पर गाडियों की लंबी कतार देखी गई। मूलचंद के अंडर पास में जलमाव के कारण दोनों तरफ जाम लग गया है। बारिश के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक लाइट के काम नही करने के कारण यातायात व्यवस्था और बदतर हो गई । बारिश के चलतच बच्चाों और कर्मचारियौं को स्कूल तथा कार्यालय पहुंचने में देरी हुई । इस मानसून में दिल्ली में अभी तक कल 538.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: