10 सितंबर 2009

बोले मटदादू, एमएलए बना तो डबवाली हल्का में बिजली की कमी नहीं रहने दूंगा

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा अकाली दल के हल्का डबवाली से प्रत्याशी तथा शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के सदस्य जगदेव सिंह मटदादू ने कहा कि अगर वे एमएलए चुने गये तो डबवाली विधानक्षेत्र में बिजली का प्रौजेक्ट लगवाकर बिजली की कमी को पूरा करेंगे। वे बुधवार को अपने चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उनका पहला काम लोगों के लिए विकास, रोजगार, पानी और बिजली की समस्या का समाधान करवाना होगा। उनके अनुसार आज तक जो भी सरकार हरियाणा में रही है, उस सरकार ने विकास कार्यो की अपेक्षा एक-दूसरे से बदला लेने का ही काम किया है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा अकालीदल राज्य के अन्य चुनाव क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा 13 सितम्बर को कुरूक्षेत्र में होने वाली बैठक के बाद ही करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे अब तक हल्का डबवाली के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का दौरा पूर्ण कर चुके हैं। उनके सामने न तो कोई सिक्ख है और न ही कोई डेरा प्रेमी। अगर कोई है तो केवल इंसान। इसलिए वे बिना किसी भेदभाव के सभी के पास मत मांगने के लिए डोर-टू-डोर गये हैं और वे विजयी होने के बाद भी बिना भेदभाव के विकास कार्यों को करवाएंगे। इस मौके पर जत्थेदार हरबन्स सिंह पाना, शिवराज सिंह प्रधान श्री गुरूग्रंथ साहिब सत्कार सभा, बलकरण सिंह खालसा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: