डबवाली (लहू की लौ) बुधवार को अज्ञात चोर बस अड्डा में खड़ी एक अध्यापिका की एक्टिवा चुरा ले गये। कलोनी रोड़ पर लवकुश पार्क के नजदीक रहने वाले प्रो. राजीव रंजन बजाज की पत्नी कांता बजाज गांव मौजगढ़ स्थित सरकारी विद्यालय में बतौर अध्यापिका कार्यरत है। रोजाना की तरह बुधवार को बस अड्डा में अपनी एक्टिवा खड़ी करके विद्यालय गई थी। शाम करीब सवा 4 बजे जब वापिस लौटकर अपनी एक्टिवा संभाली तो गायब मिली।
Adsense
Lahoo Ki Lau
11 दिसंबर 2014
पुलिस को गली-सड़ी हालत में दो शव मिले
डबवाली (लहू की लौ) गोरीवाला पुलिस को दो अलग-अलग क्षेत्रों से दो शव बरामद हुये हैं। जिन्हें पहचान के लिये डबवाली के सरकारी अस्पताल में रखा गया है। चौकी प्रभारी एसआई भाना राम ने बताया कि गांव गंगा रकबा में कालूआना माईनर से 70-75 वर्षीय पगड़ीधारी का शव बरामद हुआ है। जिसके सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है। शव करीब तीन दिन पुराना लगता है। शरीर पर चोट का निशान नहीं है। बेलदार गुरचरण सिंह के ब्यान पर दफा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि दूसरा शव कालूआना रकबा से मम्मड़ माईनर में मिला है। शव पूरी तरह से गली सड़ी अवस्था में है।
खराब रिजल्ट पर विभाग सख्त, मांगा तीन साल का ब्यौरा
वर्तमान समय में बच्चों का लर्निंग लेबल जानने के लिये 15 से होगी परीक्षा, प्रदेश में हुई एक घटना के बाद शौचालयों के लिये जारी हुई राशि
डबवाली (लहू की लौ) प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में निरीक्षण के दौरान शिक्षा के स्तर में मिली गिरावट के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग हरकत में आया है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों से पिछले तीन वर्ष का रिकॉर्ड मांगा है। विभाग इस रिकॉर्ड को खंगालेगा। माना जा रहा है कि रिकॉर्ड जांचने के बाद विभाग खराब रिजल्ट लाने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई कर सकता है। शिक्षा विभाग के आदेश मिलने पर बुधवार को बीईओ ने विद्यालयों के मुखियों की बैठक अपने कार्यालय में ली। जिसमें उन्होंने तीन साल का रिकॉर्ड मुहैया करवाने के लिये कहा।
बैठक के बाद इस संवाददाता से बातचीत करते हुये बीईओ संत कुमार ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये विभाग ने आदेश पारित किये हैं। जिसमें 10वीं तथा 12वीं कक्षा के साथ-साथ 9वीं तथा 11वीं कक्षा पर फोकस किया गया है। स्कूल प्रिंसीपल को हिदायत दी गई है कि वे पिछले तीन वर्षों का रिकॉर्ड कार्यालय में जमा करवाएं। इस रिकॉर्ड को विभाग के मुख्यालय में भेजा जायेगा। रिकॉर्ड का अवलोकन करने के बाद ही विभाग दिशा-निर्देश जारी करेगा।
20 अंकों की परीक्षा होगी
विभाग ने विद्यार्थियों का वर्तमान लर्निंग लेबल जानने के लिये इसी माह से 20 अंकों की परीक्षा शुरू करने के आदेश दिये हैं। 15 से 20 दिसंबर को पहली से 12वीं कक्षा के बच्चों की परीक्षा ली जायेगी। जिसमें ओवजेक्टिव टाईप प्रश्न पूछे जाएंगे। यह रिपोर्ट बीईओ कार्यालय की मार्फत मुख्यालय में जाएगी। उपरोक्त दोनों चरण पूरे होने के बाद विभाग की उच्च स्तरीय टीम स्कूलों की जांच पर निकलेगी। व्यवस्था में गड़बड़ी को चिन्हित करके उन्हें दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
बच्चे की मौत के बाद हरकत में आया विभाग
वहीं प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में टॉयलेट की छत गिरने से बच्चे की मौत होने के बाद विभाग हरकत में आया है। एक सवाल के जवाब में बीईओ ने बताया विभाग ने स्कूल प्रबंधन पर भी विशेष जोर देने के निर्देश दिये हैं। खासकर विद्यालयों में बने शौचालयों पर। विभाग ने शौचालयों की मुरम्मत के लिये प्रति विद्यालय करीब 7500 रूपये की राशि भेजी है। एक सवाल का जवाब देते हुये बीईओ ने कहा कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार अब प्रत्येक सरकारी विद्यालय में सप्ताह का एक दिन स्वच्छता के नाम होगा। इसके तहत विद्यालय प्रभारी बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी मुहैया करवाएंगे।
शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के साथ-साथ विभाग ने शिक्षकों के लिये एक ओर आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब शिक्षकों को अपनी कक्षा के बच्चों का सर्वे करके यह बताना होगा कि कितनों के पास आधार कार्ड है। स्टेटस की रिपोर्ट मुख्यालय जायेगी। बीईओ संत कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग मिशन 2015 लेकर चला है। जिसके तहत उपरोक्त गतिविधियां शुरू की गई है। बैठक में सभी विद्यालय प्रभारियों से रिकॉर्ड की मांग की गई है।
डबवाली (लहू की लौ) प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में निरीक्षण के दौरान शिक्षा के स्तर में मिली गिरावट के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग हरकत में आया है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों से पिछले तीन वर्ष का रिकॉर्ड मांगा है। विभाग इस रिकॉर्ड को खंगालेगा। माना जा रहा है कि रिकॉर्ड जांचने के बाद विभाग खराब रिजल्ट लाने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई कर सकता है। शिक्षा विभाग के आदेश मिलने पर बुधवार को बीईओ ने विद्यालयों के मुखियों की बैठक अपने कार्यालय में ली। जिसमें उन्होंने तीन साल का रिकॉर्ड मुहैया करवाने के लिये कहा।
बैठक के बाद इस संवाददाता से बातचीत करते हुये बीईओ संत कुमार ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये विभाग ने आदेश पारित किये हैं। जिसमें 10वीं तथा 12वीं कक्षा के साथ-साथ 9वीं तथा 11वीं कक्षा पर फोकस किया गया है। स्कूल प्रिंसीपल को हिदायत दी गई है कि वे पिछले तीन वर्षों का रिकॉर्ड कार्यालय में जमा करवाएं। इस रिकॉर्ड को विभाग के मुख्यालय में भेजा जायेगा। रिकॉर्ड का अवलोकन करने के बाद ही विभाग दिशा-निर्देश जारी करेगा।
20 अंकों की परीक्षा होगी
विभाग ने विद्यार्थियों का वर्तमान लर्निंग लेबल जानने के लिये इसी माह से 20 अंकों की परीक्षा शुरू करने के आदेश दिये हैं। 15 से 20 दिसंबर को पहली से 12वीं कक्षा के बच्चों की परीक्षा ली जायेगी। जिसमें ओवजेक्टिव टाईप प्रश्न पूछे जाएंगे। यह रिपोर्ट बीईओ कार्यालय की मार्फत मुख्यालय में जाएगी। उपरोक्त दोनों चरण पूरे होने के बाद विभाग की उच्च स्तरीय टीम स्कूलों की जांच पर निकलेगी। व्यवस्था में गड़बड़ी को चिन्हित करके उन्हें दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
बच्चे की मौत के बाद हरकत में आया विभाग
वहीं प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में टॉयलेट की छत गिरने से बच्चे की मौत होने के बाद विभाग हरकत में आया है। एक सवाल के जवाब में बीईओ ने बताया विभाग ने स्कूल प्रबंधन पर भी विशेष जोर देने के निर्देश दिये हैं। खासकर विद्यालयों में बने शौचालयों पर। विभाग ने शौचालयों की मुरम्मत के लिये प्रति विद्यालय करीब 7500 रूपये की राशि भेजी है। एक सवाल का जवाब देते हुये बीईओ ने कहा कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार अब प्रत्येक सरकारी विद्यालय में सप्ताह का एक दिन स्वच्छता के नाम होगा। इसके तहत विद्यालय प्रभारी बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी मुहैया करवाएंगे।
शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के साथ-साथ विभाग ने शिक्षकों के लिये एक ओर आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब शिक्षकों को अपनी कक्षा के बच्चों का सर्वे करके यह बताना होगा कि कितनों के पास आधार कार्ड है। स्टेटस की रिपोर्ट मुख्यालय जायेगी। बीईओ संत कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग मिशन 2015 लेकर चला है। जिसके तहत उपरोक्त गतिविधियां शुरू की गई है। बैठक में सभी विद्यालय प्रभारियों से रिकॉर्ड की मांग की गई है।
साहब, मैं जिंदा हूं
डबवाली (लहू की लौ) गांव नीलियांवाली का बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के लिये पिछले डेढ़ वर्ष से संघर्ष कर रहा है। लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों की सीढिय़ां चढ़कर थक चुके इस बुजुर्ग ने इंसाफ पाने के लिये अदालत की शरण ली है। हजूरा सिंह ने बताया कि दिसंबर 2012 तक उसे निर्बाध रूप से पेंशन मिलती रही। वर्ष 2013 के जनवरी, फरवरी, मार्च तथा अप्रैल माह में उसे सरपंच ने पेंशन दी। मई माह की पेंशन लेने के लिये वह सरपंच के पास गया। उसे ज्ञात हुआ कि सरपंच की मिलीभगत से चार माह की पेंशन गायब की जा चुकी है। जब उसने इसकी आवाज उठाई तो सरपंच ने सितंबर 2013 को उसे मृत घोषित करके उसकी पेंशन बंद कर दी। उसने खुद को जिंदा साबित करने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों के आगे फरियाद की। लेकिन किसी ने उसकी पुकार नहीं सुनी। हजूरा सिंह ने उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में याचिका डालकर गांव के सरपंच व जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
चल रही है पेंशन
करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हजूरा सिंह पेंशन लेने के लिये नहीं आया था। जिस पर एबसेंट मार्क करके पेंशन को वापिस लौटा दिया गया। लेकिन कर्मचारियों की गलती के कारण एबसेंट की जगह मृत लिखा गया। जिससे पेंशन कट गई। गलती सुधारते हुये विभाग ने पुन: आवेदन करने पर हजूरा सिंह की पेंशन लगा दी। पिछले चार माह से वह पेंशन लेने नहीं आ रहा। पुरानी पेंशन मांग रहा है। -मुखपाल सिंह, सरपंच
गांव नीलियांवाली
चल रही है पेंशन
करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हजूरा सिंह पेंशन लेने के लिये नहीं आया था। जिस पर एबसेंट मार्क करके पेंशन को वापिस लौटा दिया गया। लेकिन कर्मचारियों की गलती के कारण एबसेंट की जगह मृत लिखा गया। जिससे पेंशन कट गई। गलती सुधारते हुये विभाग ने पुन: आवेदन करने पर हजूरा सिंह की पेंशन लगा दी। पिछले चार माह से वह पेंशन लेने नहीं आ रहा। पुरानी पेंशन मांग रहा है। -मुखपाल सिंह, सरपंच
गांव नीलियांवाली
व्यापारी बोले, इस बार मंदा, एडवांस कर हो सकता है कम
डबवाली (लहू की लौ) बुधवार को आयकर विभाग सिरसा की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में आयकर संयुक्त आयुक्त हिसार भवानी शंकर तथा डीसी हिसार आयकर शंभू दयाल की अध्यक्षता में एडवांस आयकर को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संयुक्त आयुक्त आयकर हिसार ने व्यापारियों से कहा कि विभाग के पास रिफंड का ग्राफ बढ़ रहा है, जबकि आयकर अदा करने वालों का डाटा कम हो रहा है। उन्होंने व्यापारी प्रतिनिधियों से कहा कि वे व्यापारियों को ईमानदारी से आयकर अदा करने का अनुरोध करें। उनके अनुसार उन द्वारा दिया गया आयकर देश के विकास में लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों तथा विभाग के बीच दोस्ताना संबंध होने चाहिए। इस लिए वे स्वयं उनकी समस्याएं जानने के लिए उनके पास आये हैं। इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी। व्यापारी प्रतिनिधियों ने बताया की इस समय हालत मंदे की है और ऐसे में एडवांस कर उनकी अपेक्षा से कम हो सकता है। लेकिन वह यह आश्वासन जरूर उन्हें देते हैं कि आयकर ईमानदारी से अदा किया जायेगा।
बैठक को डीसी आयकर हिसार शम्भू दयाल, आईटीओ सिरसा नरेन्द्र सिंह, आयकर निरीक्षक सुरेश कुमार ने भी सम्बोधित किया। बैठक में आईटीओ सिरसा आरके गर्ग भी उपस्थित थे। डबवाली आयकर बार एसोसिएशन के सदस्य, कच्चा-पक्का आढ़तिया एसोसिएशन, कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे।
बैठक में संयुक्त आयुक्त आयकर हिसार ने व्यापारियों से कहा कि विभाग के पास रिफंड का ग्राफ बढ़ रहा है, जबकि आयकर अदा करने वालों का डाटा कम हो रहा है। उन्होंने व्यापारी प्रतिनिधियों से कहा कि वे व्यापारियों को ईमानदारी से आयकर अदा करने का अनुरोध करें। उनके अनुसार उन द्वारा दिया गया आयकर देश के विकास में लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों तथा विभाग के बीच दोस्ताना संबंध होने चाहिए। इस लिए वे स्वयं उनकी समस्याएं जानने के लिए उनके पास आये हैं। इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी। व्यापारी प्रतिनिधियों ने बताया की इस समय हालत मंदे की है और ऐसे में एडवांस कर उनकी अपेक्षा से कम हो सकता है। लेकिन वह यह आश्वासन जरूर उन्हें देते हैं कि आयकर ईमानदारी से अदा किया जायेगा।
बैठक को डीसी आयकर हिसार शम्भू दयाल, आईटीओ सिरसा नरेन्द्र सिंह, आयकर निरीक्षक सुरेश कुमार ने भी सम्बोधित किया। बैठक में आईटीओ सिरसा आरके गर्ग भी उपस्थित थे। डबवाली आयकर बार एसोसिएशन के सदस्य, कच्चा-पक्का आढ़तिया एसोसिएशन, कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे।
आधार कार्ड पर लूट
डबवाली (लहू की लौ) पिछली सरकार में मुफ्त बनने वाला आधार कार्ड खट्टर सरकार में शुल्क वाला होने के बाद महंगा हो गया है। सरकार की ओर से सुविधाओं में जरूरी किये जाने के बाद बेशक आधार की महत्ता बढ़ गई हो। लेकिन कुछ निजी एजेंसियों ने इसके बहाने लूट मचा रखी है।
इन दिनों कलोनी रोड़, वैष्णों माता मंदिर क्षेत्र, पुराना डाकघर क्षेत्र तथा नई अनाज मंडी क्षेत्र में ऐसे कई केंद्र खुल गये हैं, जो आधार कार्ड की एवज में लोगों को लूट रहे हैं। आधार कार्ड का फार्म भरने तथा उसका प्रिंट निकालने के नाम पर 70 से 80 रूपये तक वसूले जाते हैं। जबकि सरकार की ओर से आधार कार्ड बिल्कुल मुफ्त बनाया जाता है।
उपरोक्त कार्य में लगे एक युवक ने बताया कि प्रदेश की कुछ निजी कंपनियों ने कुछ समय पहले उनसे संपर्क करके मुफ्त में आधार कार्ड बनाने के लिये कहा था। इसके लिये उन्होंने करीब ढाई लाख रूपये खर्च करके मशीनें मंगवाई थी। कंपनियों ने प्रति कार्ड उन्हें 16 रूपये देने का वायदा किया था। करीब डेढ़ से दो लाख आधार कार्ड तैयार करने के बाद जब कंपनी से अपना हिस्सा मांगा तो कंपनी ने उन्हें एक चैक सौंप दिया। जो बैंक ने डिस्ऑनर कर दिया। उनके लाखों रूपये कंपनियों की ओर डूब गये।
हम घाटा पूरा कर रहे हैं
युवक ने बताया कि आधार कार्ड सरकार की ओर से बिल्कुल फ्री है। लेकिन वे अपना घाटा पूरा करने के लिये आधार कार्ड अप्लाई करने तथा प्रिंट निकालने पर 50 से 80 रूपये ले रहे हैं। लेकिन इसके लिये भी उन्हें संबंधित कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता है। चूंकि आधार कार्ड के लिये अप्लाई करते समय जिन मशीनों का प्रयोग वे कर रहे हैं, वे एक निश्चित अवधि के लिये चलती हैं। जिनकी कुंजी कंपनियों के पास होती है। दोबारा रिचार्ज करवाने के लिये कंपनियों का मुंह ताकना पड़ता है। एक मशीन रिचार्ज करने के पीछे संबंधित कंपनी करीब पांच हजार रूपये लेती है।
आधार कार्ड के लिये अप्लाई करने वाले केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी लाईन लग जाती है। जो शाम तक रहती है। लोग बिना जागरूकता के लिये केंद्रों पर पैसा लुटा रहे हैं। जबकि प्रशासन मौनी बाबा बनकर रह गया है। एसडीएम संजय राय छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में शहर पर प्रशासन की पकड़ लगातार ढीली होती जा रही है।
इन दिनों कलोनी रोड़, वैष्णों माता मंदिर क्षेत्र, पुराना डाकघर क्षेत्र तथा नई अनाज मंडी क्षेत्र में ऐसे कई केंद्र खुल गये हैं, जो आधार कार्ड की एवज में लोगों को लूट रहे हैं। आधार कार्ड का फार्म भरने तथा उसका प्रिंट निकालने के नाम पर 70 से 80 रूपये तक वसूले जाते हैं। जबकि सरकार की ओर से आधार कार्ड बिल्कुल मुफ्त बनाया जाता है।
उपरोक्त कार्य में लगे एक युवक ने बताया कि प्रदेश की कुछ निजी कंपनियों ने कुछ समय पहले उनसे संपर्क करके मुफ्त में आधार कार्ड बनाने के लिये कहा था। इसके लिये उन्होंने करीब ढाई लाख रूपये खर्च करके मशीनें मंगवाई थी। कंपनियों ने प्रति कार्ड उन्हें 16 रूपये देने का वायदा किया था। करीब डेढ़ से दो लाख आधार कार्ड तैयार करने के बाद जब कंपनी से अपना हिस्सा मांगा तो कंपनी ने उन्हें एक चैक सौंप दिया। जो बैंक ने डिस्ऑनर कर दिया। उनके लाखों रूपये कंपनियों की ओर डूब गये।
हम घाटा पूरा कर रहे हैं
युवक ने बताया कि आधार कार्ड सरकार की ओर से बिल्कुल फ्री है। लेकिन वे अपना घाटा पूरा करने के लिये आधार कार्ड अप्लाई करने तथा प्रिंट निकालने पर 50 से 80 रूपये ले रहे हैं। लेकिन इसके लिये भी उन्हें संबंधित कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता है। चूंकि आधार कार्ड के लिये अप्लाई करते समय जिन मशीनों का प्रयोग वे कर रहे हैं, वे एक निश्चित अवधि के लिये चलती हैं। जिनकी कुंजी कंपनियों के पास होती है। दोबारा रिचार्ज करवाने के लिये कंपनियों का मुंह ताकना पड़ता है। एक मशीन रिचार्ज करने के पीछे संबंधित कंपनी करीब पांच हजार रूपये लेती है।
आधार कार्ड के लिये अप्लाई करने वाले केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी लाईन लग जाती है। जो शाम तक रहती है। लोग बिना जागरूकता के लिये केंद्रों पर पैसा लुटा रहे हैं। जबकि प्रशासन मौनी बाबा बनकर रह गया है। एसडीएम संजय राय छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में शहर पर प्रशासन की पकड़ लगातार ढीली होती जा रही है।
बस्ती में स्कूल बनाने की मांग
डबवाली (लहू की लौ) सतगुरू कबीर सत्संग मंडल धानक समाज व अन्य शहरवासियों ने जिला उपायुक्त को एक मांग पत्र देकर करीब दो वर्ष पूर्व शहर में दुराचार का शिकार हुई मासूम बच्ची महक के नाम से कबीर बस्ती में विद्यालय स्थापित करने की मांग फिर उठाई है। बुधवार को सिरसा में हुई जिला विजीलेंस व मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में कमेटी सदस्य अमरनाथ बागड़ी ने लोगों की ओर से डीसी के समक्ष यह मामला उठाया।
उन्होंने बताया कि जनवरी 2012 को डबवाली में हुए महंक हत्याकांड की देश भर में भत्र्सना हुई थी। उस समय शहर व जिले के लोगों ने एक जुटता से मांग की थी कि महक की याद में कबीर बस्ती में एक स्कूल खोला जाए। कबीर बस्ती को सरकार ने मलिन बस्ती घोषित कर रखा है व इस क्षेत्र में कोई भी स्कूल नही है। लोगों की इस मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन दो वर्ष का लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी स्कूल स्थापित नहीं किया जा सका है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि कबीर बस्ती में स्कूल खोलने की प्रक्रिया जल्द शुरू करवाई जाए। इसके अलावा अमरनाथ बागड़ी ने यह भी बताया कि वार्ड 4 में 1955 से बनी राजकीय प्राथमिक पाठशाला न. 1 में भी गरीब वर्ग के करीब 500 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस पाठशाला को छोड़कर शहर की अन्य सभी पाठशालाओं को अपग्रेड कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि इस पाठशाला को भी जल्द अपग्रेड़ कर उच्च विद्यालय बनाया जाए।
उन्होंने बताया कि जनवरी 2012 को डबवाली में हुए महंक हत्याकांड की देश भर में भत्र्सना हुई थी। उस समय शहर व जिले के लोगों ने एक जुटता से मांग की थी कि महक की याद में कबीर बस्ती में एक स्कूल खोला जाए। कबीर बस्ती को सरकार ने मलिन बस्ती घोषित कर रखा है व इस क्षेत्र में कोई भी स्कूल नही है। लोगों की इस मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन दो वर्ष का लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी स्कूल स्थापित नहीं किया जा सका है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि कबीर बस्ती में स्कूल खोलने की प्रक्रिया जल्द शुरू करवाई जाए। इसके अलावा अमरनाथ बागड़ी ने यह भी बताया कि वार्ड 4 में 1955 से बनी राजकीय प्राथमिक पाठशाला न. 1 में भी गरीब वर्ग के करीब 500 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस पाठशाला को छोड़कर शहर की अन्य सभी पाठशालाओं को अपग्रेड कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि इस पाठशाला को भी जल्द अपग्रेड़ कर उच्च विद्यालय बनाया जाए।
294 अभियोग अंकित किये
डबवाली (लहू की लौ) पुलिस विभाग द्वारा गत माह जिला में अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 294 अभियोग दर्ज किए गए है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 3 लाख 92 हजार 500 रुपए की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 294 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें से 1302 बोतल शराब ठेका देसी, 5 बोतल नाजायज शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 15 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत लगभग 503.200 किलोग्राम चूरापोस्त, 0.255 ग्राम स्मैक, 2.208 किलो ग्राम अफीम, 0.039 ग्राम हिरोईन बरामद किया गया। शस्त्र अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज किए गए जिसमें 5 पिस्तौल, 6 कारतूस बरामद किए गए। उन्होंनेे बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 12 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 1 लाख 27 हजार 675 रुपए की राशि बरामद की गई है।
विवेकानंद स्कूल में हुई प्रतियोगिता
डबवाली (लहू की लौ) स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का पेपर सभी कक्षाओ के बच्चो से लिया गया पेपर के तीन लेवल रखे गए थे। लेवल-प्रथम (पहली से पांचवी), लेवल-द्वितीय (छठी से नोवीं) और लेवल-तृतीय (दसवीं से बारहवीं )।
यूं रहे परिणाम : लेवल प्रथम में मोहित टाक प्रथम,मुकेश कुमार द्वितीय, मुस्कान तृतीय रहीं।
लेवल 2 में शनेहा प्रथम, अंकित कुमार, विक्रम यादव द्वितीय, साहिल तृतीय, मनप्रीत कम्बोज चतुर्थ रहे। लेवल तृतीय में गमदूर सिंह, विक्रम प्रथम, पूनम, रमनदीप सिंह ,ममता द्वितीय,अंकुश, प्रियंका तृतीय रहे। इस अवसर पर प्रबन्धक एस.एस.सुथार, प्रिंसिपल बी.एल.डोडा, सचिव प्रशांत बेरड़, वाईस प्रिंसिपल विनोद शर्मा, मनोज सुथार,सरोज बेरड़, समेस्ता सुथार, प्रोमिला उपस्थित थे
यूं रहे परिणाम : लेवल प्रथम में मोहित टाक प्रथम,मुकेश कुमार द्वितीय, मुस्कान तृतीय रहीं।
लेवल 2 में शनेहा प्रथम, अंकित कुमार, विक्रम यादव द्वितीय, साहिल तृतीय, मनप्रीत कम्बोज चतुर्थ रहे। लेवल तृतीय में गमदूर सिंह, विक्रम प्रथम, पूनम, रमनदीप सिंह ,ममता द्वितीय,अंकुश, प्रियंका तृतीय रहे। इस अवसर पर प्रबन्धक एस.एस.सुथार, प्रिंसिपल बी.एल.डोडा, सचिव प्रशांत बेरड़, वाईस प्रिंसिपल विनोद शर्मा, मनोज सुथार,सरोज बेरड़, समेस्ता सुथार, प्रोमिला उपस्थित थे
आप कूड़ा कहां फेंकते हैं नजर रखेगी नई किरण
डबवाली (लहू की लौ) शहर की सुंदरता पर ग्रहण बने मेन बाजार रेलवे फाटक के नजदीक लगने वाले कूड़े के ढेरों को हटाने की जिम्मेदारी नई किरण संस्था के युवा सदस्यों ने उठाई है। नगरपरिषद द्वारा कई बार सफाई करवाने के बाद भी उस स्थान पर कूड़े के ढेर पुन: लगने लगते हैं व इस दिशा में किए गए प्रयास तमाम प्रयास अब तक विफल रहे हैं।
सात दिन चलेगा अभियान
ऐसे में नईं किरण संस्था सदस्यों ने अब यहां लगातार सात दिन तक सफाई अभियान चलाने व कूड़ा फैंकने वालों पर नजर रखने की मुहिम शुरू की है। बुधवार सुबह 7 बजे नई किरण सदस्य मेन बाजार रेलवे फाटक पर पहुंचे व कूड़े का डिपो बन चुके उस स्थान पर सफाई अभियान शुरू किया। करीब 3 घ्ंाटे की मशक्कत के बाद वहां से पूरी गंदगी को हटा दिया और नगरपरिषद की ट्रेक्टर ट्रॉली को बुलाकर एकत्रित कूड़े को उठवाया।
डस्टबिन किये शिफ्ट
नई किरण प्रधान करण कामरा ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा उक्त स्थान पर रखे दो डस्टबिन को भी शिफ्ट करते हुए कॉर्नर पर कर दिया गया ताकि भविष्य में लोग डस्टबिन में ही कूड़ा फैंकें। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद द्वारा पहले इस स्थान पर सुबह 10 बजे ट्रॉली भेजकर कूड़ा उठवाया जाता था व नप सचिव ऋषिकेश चौधरी ने आश्वासन दिया है कि अब रोजाना सुबह 11 बजे व शाम को 5 बजे भी डस्टबिन में एकत्रित हुई गंदगी को उठाया जाएगा। इसके अलावा संस्था सदस्य लगातार यहां नजर रखेंगे व लोगों को कूड़ा डस्टबिन में फैंकने के लिए प्रेरित करेंगे। यह अभियान लगातार सात दिन तक चलेगा। अपने घर व दुकान के आसपास क्षेत्र को साफ रखें तथा कूड़े को डस्टबिन में ही डालें ताकि शहर में कहीं भी गंदगी नजर न आए।
ये थे उपस्थित
इस मौके पर गौरव सिंगला, लवली शर्मा, पंकज बांसल, आकाश मित्तल, विजय गुरेजा, शाम लाल, मोहित गोयल, करण बांसल व अन्य उपस्थित थे।
सात दिन चलेगा अभियान
ऐसे में नईं किरण संस्था सदस्यों ने अब यहां लगातार सात दिन तक सफाई अभियान चलाने व कूड़ा फैंकने वालों पर नजर रखने की मुहिम शुरू की है। बुधवार सुबह 7 बजे नई किरण सदस्य मेन बाजार रेलवे फाटक पर पहुंचे व कूड़े का डिपो बन चुके उस स्थान पर सफाई अभियान शुरू किया। करीब 3 घ्ंाटे की मशक्कत के बाद वहां से पूरी गंदगी को हटा दिया और नगरपरिषद की ट्रेक्टर ट्रॉली को बुलाकर एकत्रित कूड़े को उठवाया।
डस्टबिन किये शिफ्ट
नई किरण प्रधान करण कामरा ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा उक्त स्थान पर रखे दो डस्टबिन को भी शिफ्ट करते हुए कॉर्नर पर कर दिया गया ताकि भविष्य में लोग डस्टबिन में ही कूड़ा फैंकें। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद द्वारा पहले इस स्थान पर सुबह 10 बजे ट्रॉली भेजकर कूड़ा उठवाया जाता था व नप सचिव ऋषिकेश चौधरी ने आश्वासन दिया है कि अब रोजाना सुबह 11 बजे व शाम को 5 बजे भी डस्टबिन में एकत्रित हुई गंदगी को उठाया जाएगा। इसके अलावा संस्था सदस्य लगातार यहां नजर रखेंगे व लोगों को कूड़ा डस्टबिन में फैंकने के लिए प्रेरित करेंगे। यह अभियान लगातार सात दिन तक चलेगा। अपने घर व दुकान के आसपास क्षेत्र को साफ रखें तथा कूड़े को डस्टबिन में ही डालें ताकि शहर में कहीं भी गंदगी नजर न आए।
ये थे उपस्थित
इस मौके पर गौरव सिंगला, लवली शर्मा, पंकज बांसल, आकाश मित्तल, विजय गुरेजा, शाम लाल, मोहित गोयल, करण बांसल व अन्य उपस्थित थे।
नैतिक दृष्टिकोण से जाने जा सकते हैं अधिकार-आत्मा राम अरोड़ा
डबवाली (लहू की लौ) गुरू नानक कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग की थिंकर्स सोसायटी ने बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद् व कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य आत्मा राम अरोड़ा विद्यार्थियों समक्ष रूबरू हुए।
मुख्य वक्ता ने आत्मा राम अरोड़ा ने कहा कि मानव अधिकारों की स्थिति हमारे समाज व संपूर्ण विश्व में दयनीय है। क्योंकि सभी अपने अधिकारों के प्रति तो गंभीर हैं लेकिन दूसरे के मानव अधिकारों या अपने कर्तव्यों के प्रति कोई भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हम मानवाधिकारों की असल में प्राप्ति चाहते हैं तो हमें उसके लिए सतत् जागरूकता एवं अपने अंदर योग्यता पैदा करनी होगी। हमे इन अधिकारों के प्रति नैतिक दृष्टिकोण पैदा करना होगा। तभी आज के दिन को सार्थक बना पायेंगे। व्यख्यान के बाद उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों व जिज्ञासाओं को बड़ी कुशलता से शंात किया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा ने कॉलेज व क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान का वर्णन किया। मंच का संचालन अमित बहल ने किया।
10 दिसंबर 2014
सायरन बजने पर ट्रेन में चढ़ी डीआरएम
-महज सात मिनट में लगा समस्याओं का अंबार
-समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन
-दो मिनट देरी से चली डीआरएम की ट्रेन
डबवाली (लहू की लौ) मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन से डबवाली के रेलवे स्टेशन पर पहुंची रेलवे के बीकानेर मंडल की डीआरएम मंजू गुप्ता का समस्याओं के साथ जोरदार स्वागत हुआ। रेल रोड़ पैसेंजर एसोसिएशन तथा रेलवे पुल निर्माण संघर्ष समिति ने समस्याओं का ऐसा अंबार लगाया कि डीआरएम निर्धारित समय पर गाड़ी पर चढऩा ही भूल गई। डीआरएम ने पहले सायरन को गंभीरता से नहीं लिया। दूसरा सायरन सुनने के बाद वे झट से गाड़ी पर सवार हो गईं। बोगी के दरवाजे में खड़े-खड़े उन्होंने रेलवे स्टेशन की स्वच्छता को बनाये रखने का संदेश दे दिया।
केवल 7 मिनट बिताये
डीआरएम सुबह 11.10 मिनट पर बठिंडा-लालगढ़ पैसेंजर ट्रेन से डबवाली के रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन की अंतिम बोगी का दरवाजा जैसे ही खुला तो गुलदस्तां भेंट करते ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। डीआरएम मंजू गुप्ता सात मिनट तक रेलवे स्टेशन पर रूकी। इस दौरान सुरेश मित्तल, अवतार सिंह, विनोद नीलू, इकओंकार सिंह नामधारी, भारत भूषण समारा, गोपाल मित्तल, हरदेव गोरखी ने बताया कि गाडिय़ों के ठहराव, डीएमयू गाडिय़ां चलाये जाने की मांग उठाते हुये रेलवे ट्रेक पर फुटब्रिज बनाये जाने की मांग की।
बदल गये सब नियम
डीआरएम के आगमन में रेलवे के नियमों-कायदों की धज्जियां उड़ गईं। जिस पैसेंजर ट्रेन से डीआरएम डबवाली पहुंची, रेलवे स्टेशन पर उसके रूकने का समय पांच मिनट है। लेकिन मंगलवार को यह नियम हवा हो गये। गाड़ी सात मिनट के लिये रूकी।
रेल रोड़ पैसेंजर एसोसिएशन की मांग
1. वर्तमान में रेलवे माल गोदाम शहर के बीचों बीच स्थित है। जिस कारण माल ढुलाई के समय शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। माल गोदाम को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाये।
2. फाटक संख्या सी-34 (रामबाग रेलवे फाटक) पर रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण किया जाये।
3. गाड़ी संख्या 14707/14708 बीकानेर-बांद्रा रणकपुर एक्सप्रेस को भटिंडा तक विस्तारित किया जाये। जिससे भटिंडा, डबवाली तथा संगरिया से मुंबई के लिये सीधी गाड़ी हो जायेगी।
4. गाड़ी संख्या 19107/19108 अहमदाबाद-उदमपुर जन्म भूमि एक्सप्रैस का मंडी डबवाली में ठहराव किया जाये।
5. रेलगाड़ी संख्या 12559-12560 शिव गंगा सुपर फास्ट एक्सप्रैस बनारस से नई दिल्ली सुबह 7 बजे जाती है और सायं 7 बजे वापिस चलती है। यह गाड़ी लालगढ़ तक की जाये।
6. लालगढ़ से अमृतसर तक वाया सूरतगढ़, हनुमानगढ़, बठिंडा, बरनाला, धूरी, लुधियाना व अमृतसर तक एक दैनिक एक्सप्रैस गाड़ी चलाई जाये।
7. सुबह 8 बजे बठिंडा से अनूपगढ़ के लिये एक गाड़ी चलाई जाये। वापिस अनूपगढ़ से चलकर रात्रि 8 बजे बठिंडा पहुंचे।
8. गाड़ी नं. 15909 दिल्ली से दोपहर 3.30 बजे चलकर 10 बजे बठिंडा आ जाती है। रात्रि 11.35 मिनट पर लालगढ़ के लिये रवाना होती है। कई दफा एड़वांस में आकर खड़ी हो जाती है। इस गाड़ी को दिल्ली से ही लेट चलाया जाये या फिर पहले पहुंचाया जाये, जिससे यात्रियों के समय में बचत हो सकें।
9. बठिंडा-बीकानेर रेलवे लाईन डबल करने व विद्युतीकरण किया जाये।
10. रेलवे कलोनी में 30 वर्षों से खाली पड़ी तीन रेलवे डिग्गियों में पार्क बनाया जाये।
11. रेलवे स्टेशन पर शुद्ध जल की व्यवस्था करवाई जाये।
डीएमयू गाड़ी होंगी शुरू
लोकल रेलगाडिय़ां (डीएमयू) चल रही हैं। डबवाली के लिये भी गाड़ी जल्द शुरू हो जायेगी। लोगों ने जो मांग पत्र सौंपा है, उन मांगों पर विचार करके कार्य को गति दे दी जायेगी। रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता जरूरी है। सामाजिक संस्थाएं आगे आयें। इसे गोद लें, ताकि स्वच्छता बनी रहे।
-मंजू गुप्ता, डीआरएम, रेलवे, मंडल बीकानेर
आयकर विभाग के ज्वाईंट कमीशनर आज डबवाली में
डबवाली (लहू की लौ) बुधवार को आयकर विभाग के संयुक्त कमीशनर भवानी शंकर (आईआरएस) तथा आरके गर्ग दोपहर बाद 2.30 बजे अग्रवाल धर्मशाला में व्यापारियों के साथ बैठक लेंगे। जिसमें वे आयकर संबंधी जानकारी देंगे। यह जानकारी आयकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता तथा सचिव मनीष बांसल ने दी।
शॉर्ट सर्कट से लगी आग, हजारों का नुक्सान
डबवाली (लहू की लौ) मंगलवार सुबह नई अनाज मंडी में बूथ नं. 2 में अचानक आग लग जाने से करीब 20 हजार रूपये की कीमत का सामान जल गया। आग पर मौका पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काबू पाया।
बूथ मालिक पवन कुमार ने बताया कि वह प्रचून में नरमा-ग्वार आदि खरीदने का काम करता है। सुबह उसे आढ़तिया गुरसेवक तथा सोनू ने फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। वह मौका पर पहुंचा। उसने देखा कि बूथ में रखा टीवी, बैंच, ग्वार बगैरा को आग लगी हुई है। सूचना पाकर मौका पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से उसका करीब 20 हजार रूपये का नुक्सान हो गया।
बूथ मालिक पवन कुमार ने बताया कि वह प्रचून में नरमा-ग्वार आदि खरीदने का काम करता है। सुबह उसे आढ़तिया गुरसेवक तथा सोनू ने फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। वह मौका पर पहुंचा। उसने देखा कि बूथ में रखा टीवी, बैंच, ग्वार बगैरा को आग लगी हुई है। सूचना पाकर मौका पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से उसका करीब 20 हजार रूपये का नुक्सान हो गया।
ट्रेक्टर-ट्राली पलटी, दो घायल
डबवाली (लहू की लौ) मंगलवार सुबह चौटाला रोड़ पर नरमा की भरी ट्रेक्टर-ट्राली पलट जाने से दो जनों के गिरने से चोट लगी। जिन्हें घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
ट्रेक्टर-ट्राली मालिक मोहन लाल निवासी चौटाला ने बताया कि वह नरमा की भरी ट्रेक्टर-ट्राली को चौटाला से बठिंडा ले जा रहे थे। उसके साथ ट्रेक्टर चालक प्रमोद ट्राली पर सोया हुआ था। ट्रेक्टर-ट्राली को राजेन्द्र निवासी चौटाला चला रहा था। उनके ट्रेक्टर-ट्राली जैसे ही डबवाली काली माता मंदिर के पास पहुंची तो पीछे से आये ट्रक ने साईड मार दी जिससे ट्राली पलट गई और उनके चोटें आयीं।
ट्रेक्टर-ट्राली मालिक मोहन लाल निवासी चौटाला ने बताया कि वह नरमा की भरी ट्रेक्टर-ट्राली को चौटाला से बठिंडा ले जा रहे थे। उसके साथ ट्रेक्टर चालक प्रमोद ट्राली पर सोया हुआ था। ट्रेक्टर-ट्राली को राजेन्द्र निवासी चौटाला चला रहा था। उनके ट्रेक्टर-ट्राली जैसे ही डबवाली काली माता मंदिर के पास पहुंची तो पीछे से आये ट्रक ने साईड मार दी जिससे ट्राली पलट गई और उनके चोटें आयीं।
पाना के बलजिंद्र ने लगाई सबसे तेज दौड़
डबवाली (लहू की लौ) गुरू गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम में मंगलवार को खंड स्तरीय राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। दूसरे दिन भी अव्यवस्थाओं का आलम रहा। 23 गांवों के 484 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों के खातों में ईनाम राशि आयेगी। प्रथम को 250 रूपये, द्वितीय को 150 रूपये तथा तृतीय को 100 रूपये मिलेंगे।
गांव मसीतां, डबवाली, खुईयां मलकाना, पाना, नीलियांवाली, मोड़ी, तेजाखेड़ा, चौटाला, मांगेआना, सुकेराखेड़ा, जंडवाला, अलीकां, पन्नीवाला मोरिकां, जोगेवाला, गंगा, बिज्जूवाली, गांव डबवाली, मौजगढ़, पन्नीवाला रूलदू, अबूबशहर, मटदादू, लंबी, गोरीवाला के खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। लड़कियों की प्रतियोगिता में रही अव्यवस्थाएं दूसरे दिन भी रही। मैदान में उड़ रही धूल से फुटबाल खिलाडिय़ों को दो-चार होना पड़ा। वहीं बालीबॉल तथा कबड्डी मैदान में गंदगी का आलम रहा।
कोच सुखजीत सिंह सुक्खी ने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सिरसा में 10 दिसंबर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कियां तथा 11 दिसंबर को लड़के अपना दमखम दिखाएंगे।
प्रतियोगिता का परिणाम
एथलीट : 100 मीटर : बलजिंद्र पाना, सचिन जंडवाला बिश्नोईयां, सुशील गोरीवाला क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
400 मीटर : बिंद्र सिंह डबवाली, मनजिंद्र सिंह डबवाली, सोनू अलीकां क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान अर्जित किया।
800 मीटर : निशानदीप डबवाली, अमनदीप गोरीवाला, मनप्रीत मौजगढ़ क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान पाया।
1500 मीटर : विनोद कुमार मटदादू, पंकज मोड़ी, नरेश जंडवाला क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।
3000 मीटर : हरदेव गांव डबवाली, सरदूल मोडी, अमृतपाल गांव डबवाली क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
शॉटपुट : सचिन जंडवाला बिश्नोईयां, गुरलाल पाना, मुकेश गोरीवाला क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
डिस्कस थ्रो : सचिन जंडवाला बिश्नोईयां, अजय कुमार जंडवाला बिश्नोईयां, निर्मल गोरीवाला ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं त़तीय स्थान पाया।
बास्केटबॉल : गांव डबवाली, जंडवाला बिश्नोईयां, तेजाखेड़ा क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
बालीबॉल : चौटाला, मांगेआना, तेजाखेड़ा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया।
कबड्डी : बिज्जूवाली, जंडवाला बिश्नोईयां, जोगेवाला क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
ई-दिशा केंद्र की बत्ती गुल, नहीं हुये कार्य
डबवाली (लहू की लौ) सोमवार को सात घंटे बिजली गुल रही। इस बीच ई-दिशा केंद्र के इंवर्टर भी जवाब दे गये। वैकल्पिक व्यवस्था न होने से रजिस्टरी, जमाबंदी, वाहन रजिस्ट्रेशन सहित सभी कार्य ठप हो गये।
दोपहर बाद 2 बजे तक चल पाया काम
ई-दिशा केंद्र में दोपहर 2 बजे तक कार्य हो सका। इसके बाद इंवर्टर जवाब दे गये। उस समय जमाबंदी, जाति प्रमाण पत्र, रजिस्टरी, आरसी, लाईसेंस आवेदकों की लंबी कतारें लगी हुई थी। इंवर्टर ठप होते ही केंद्र में अंधेरा छा गया। लोग मायूस होकर बाहर निकल आये। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था होने की प्रतीक्षा में बाहर खड़े रहे। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। लघु सचिवालय में पड़े दो जनरेटर सफेद हाथी साबित हुये। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर भी शाम 5 बजे तक बत्ती गुल रहने की जानकारी पाकर खिसक गये।
ई-दिशा केंद्र में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है। दोनों जनरेटर अलग-अलग कार्यालयों से जुड़े हुये हैं। भविष्य में उपरोक्त परेशानी न आये, इसके लिये जिला प्रशासन से जनरेटर की मांग की जायेगी।
-मातू राम नेहरा, तहसीलदार, डबवाली
दोपहर बाद 2 बजे तक चल पाया काम
ई-दिशा केंद्र में दोपहर 2 बजे तक कार्य हो सका। इसके बाद इंवर्टर जवाब दे गये। उस समय जमाबंदी, जाति प्रमाण पत्र, रजिस्टरी, आरसी, लाईसेंस आवेदकों की लंबी कतारें लगी हुई थी। इंवर्टर ठप होते ही केंद्र में अंधेरा छा गया। लोग मायूस होकर बाहर निकल आये। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था होने की प्रतीक्षा में बाहर खड़े रहे। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। लघु सचिवालय में पड़े दो जनरेटर सफेद हाथी साबित हुये। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर भी शाम 5 बजे तक बत्ती गुल रहने की जानकारी पाकर खिसक गये।
ई-दिशा केंद्र में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है। दोनों जनरेटर अलग-अलग कार्यालयों से जुड़े हुये हैं। भविष्य में उपरोक्त परेशानी न आये, इसके लिये जिला प्रशासन से जनरेटर की मांग की जायेगी।
-मातू राम नेहरा, तहसीलदार, डबवाली
बिजली निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर
डबवाली (लहू की लौ) बिजली निगम ने बिजली संबंधी शिकायत के लिये टोल फ्री नं. 1800-180-4334 जारी किया है। एसडीई सुखबीर कंबोज ने बताया कि उपरोक्त नंबर निगम के गुडग़ांव स्थित कॉल सेंटर का है। टोल फ्री नंबर पर दर्ज होने वाली शिकायत का स्टेटस उच्च अधिकारियों की निगरानी में रहेगा।
बच्चे पूछेंगे, आपके घर में डस्टबिन है
डबवाली (लहू की लौ) अब बच्चे अपने माता-पिता को बताएंगे कि डस्टबिन क्यों जरूरी है। अपने आस-पास के क्षेत्र में सर्वे भी करेंगे कि डस्टबिन रखा है या नहीं। कड़ी दर कड़ी चलने वाले इस कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान के साथ-साथ रैलियां भी आयोजित होंगी। जिसका दारोमदार भी बच्चों पर ही होगा। बच्चों को स्वच्छता की शिक्षा देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिये नगर परिषद उपरोक्त कदम उठाने जा रही है। मंगलवार को शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके योजना को अमलीजामा पहनाने के प्रयास शुरू हुये।
यूं चलेगा अभियान
बैठक की अध्यक्षता नप सचिव ऋषिकेश चौधरी ने की। जिसमें सीनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, शशिकांत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, शगुन सिंह, राजसिंह मान, डिंपल मिढ़ा ने भाग लिया। सचिव ने शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के आगे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने संबंधी सुझाव मांगे। प्रतिनिधियों ने कहा कि बच्चों के जरिये अभियान को आगे बढ़ाने का तरीका सही रहेगा। सभी स्कूल बच्चों के जरिये सर्वे करेंगे कि कितने घरों में डस्टबिन हैं। बच्चों को यह भी बताना होगा कि आखिर डस्टबिन क्यों नहीं है? इसके अतिरिक्त एक बच्चे को दस घर दिये जाएंगे, ताकि वे उन घरों की रिपोर्ट दे सकें। अगले चरण में बच्चों को शपथपत्र दिया जायेगा, जिस पर वे अपने माता-पिता तथा संबंधित व्यक्तियों के हस्ताक्षर करवाएंगे। इस शपथपत्र में संबंधित व्यक्ति को स्वच्छता के लिये प्रतिबद्ध किया जायेगा। अंतिम चरण में रैलियां निकाली जाएंगी।
डस्टबिन में ही डाला जाये कूड़ा
बैठक में सीनेटरी इंस्पेक्टर ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुये कहा कि शहर में रोजाना करीब 60 टन कूड़ा उठ रहा है। नप के पास 70 मुलाजिम हैं। जिन्हें अब केवल कूड़ा उठाने पर लगाया जायेगा। लोगों में नप डस्टबिन में कूड़ा डालने की आदत पैदा हो, इसलिये उपरोक्त अभियान की शुरूआत की जायेगी।
कर्मचारियों का करवाया जायेगा मैडीकल
एक सवाल के जवाब में सचिव ऋषिकेश चौधरी ने कहा कि नप कर्मचारियों का मैडीकल परीक्षण करवाया जायेगा। उन्हें मास्क तथा दस्ताने दिये जाएंगे। ताकि वे गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचे रहें। इसके लिये बुधवार को सभी कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में शिक्षण संस्थानों के मुखियों ने शहर में अवारा पशुओं का मुद्दा भी उठाया।
यूं चलेगा अभियान
बैठक की अध्यक्षता नप सचिव ऋषिकेश चौधरी ने की। जिसमें सीनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, शशिकांत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, शगुन सिंह, राजसिंह मान, डिंपल मिढ़ा ने भाग लिया। सचिव ने शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के आगे स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने संबंधी सुझाव मांगे। प्रतिनिधियों ने कहा कि बच्चों के जरिये अभियान को आगे बढ़ाने का तरीका सही रहेगा। सभी स्कूल बच्चों के जरिये सर्वे करेंगे कि कितने घरों में डस्टबिन हैं। बच्चों को यह भी बताना होगा कि आखिर डस्टबिन क्यों नहीं है? इसके अतिरिक्त एक बच्चे को दस घर दिये जाएंगे, ताकि वे उन घरों की रिपोर्ट दे सकें। अगले चरण में बच्चों को शपथपत्र दिया जायेगा, जिस पर वे अपने माता-पिता तथा संबंधित व्यक्तियों के हस्ताक्षर करवाएंगे। इस शपथपत्र में संबंधित व्यक्ति को स्वच्छता के लिये प्रतिबद्ध किया जायेगा। अंतिम चरण में रैलियां निकाली जाएंगी।
डस्टबिन में ही डाला जाये कूड़ा
बैठक में सीनेटरी इंस्पेक्टर ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुये कहा कि शहर में रोजाना करीब 60 टन कूड़ा उठ रहा है। नप के पास 70 मुलाजिम हैं। जिन्हें अब केवल कूड़ा उठाने पर लगाया जायेगा। लोगों में नप डस्टबिन में कूड़ा डालने की आदत पैदा हो, इसलिये उपरोक्त अभियान की शुरूआत की जायेगी।
कर्मचारियों का करवाया जायेगा मैडीकल
एक सवाल के जवाब में सचिव ऋषिकेश चौधरी ने कहा कि नप कर्मचारियों का मैडीकल परीक्षण करवाया जायेगा। उन्हें मास्क तथा दस्ताने दिये जाएंगे। ताकि वे गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचे रहें। इसके लिये बुधवार को सभी कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में शिक्षण संस्थानों के मुखियों ने शहर में अवारा पशुओं का मुद्दा भी उठाया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)









