11 दिसंबर 2014

294 अभियोग अंकित किये

डबवाली (लहू की लौ) पुलिस विभाग द्वारा गत माह जिला में अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 294 अभियोग दर्ज किए गए है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 3 लाख 92 हजार 500 रुपए की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 294 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें से 1302 बोतल शराब ठेका देसी, 5 बोतल नाजायज शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 15 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत लगभग 503.200 किलोग्राम चूरापोस्त, 0.255 ग्राम स्मैक, 2.208 किलो ग्राम अफीम, 0.039 ग्राम हिरोईन बरामद किया गया। शस्त्र अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज किए गए जिसमें 5 पिस्तौल, 6 कारतूस बरामद किए गए। उन्होंनेे बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 12 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 1 लाख 27 हजार 675 रुपए की राशि बरामद की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: