- रसद विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने मारे कोल्ड स्टोरों पर छापे
- भारी मात्रा में मावा-मिठाईयों को नष्ट करवाया, 200 लीटर केरोसीन जब्त
श्रीगंगानगर। दीपावली पर बेचने के लिए नगर में मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा एक सप्ताह से ताजा मिठाईयां बनवाकर अपने गोदामों-कोल्ड स्टोरों में रखवाई जा रही हैं। शहर में जगह-जगह मिष्ठान विक्रेताओं ने अपने कारीगरों को मिठाईयां बनाने में लगा रखा है। बाहर से रोजाना सैंकड़ों टीन मावा आ रहा है, जबकि जिन शहरों से यह मावा मंगवाया जा रहा है, वहां छापामारी में सैंकड़ों टीन नकली मावा हाल ही पकड़ा गया है। इसे देखते हुए जिला रसद विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल ने आज शहरों में तीन कोल्ड स्टोरों पर छापे मारे। एक मिष्ठान विक्रेता के गोदाम पर भी छापा पड़ा, जहां से कई दिनों से बनाकर रखी हुई मिठाईयों के अलावा अवैध रूप से रखा हुआ 200 लीटर कैरोसीन जब्त किया गया। जिला रसद अधिकारी अजयपाल ज्याणी ने बताया कि इस कार्यवाही में उनके विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक राकेश सोनी शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य निरीक्षक केके शर्मा और केडी शर्मा शामिल हुए। पहली कार्यवाही पायल सिनेमा के निकट इंडियन कोल्ड स्टोर पर की गई। जहां 15 पीपों में सड़ा हुआ मावा मिला। यह पीपे पता नहीं कि कितने दिनों से पड़े थे। इनमें भरा हुआ मावा पत्थर की तरह सख्त हो गया था। कोल्ड स्टोर के संचालक नहीं बता पाये कि यह मावा कौन रख गया था। पीपों पर लगे रैपर पढऩे में नहीं आ रही थे। इस मावे को तुरंत नष्ट करवा दिया गया। इस कोल्ड स्टोर चूकंदर के अलावा कुछ सब्जियां भी पड़ी थीं, जो गल-सड़ गई थीं। प्रवर्तन निरीक्षक राकेश सोनी ने बताया कि इस कोल्ड स्टोर का बहुत बुरा हाल था। दूसरा छापा हनुमानगढ़ मार्ग पर अंधविद्यालय के सामने सी-कोल्ड स्टोर में पड़ा, जहां 12 पीपों में मावा-मिठाईयां मिलीं। इनमें भरा हुआ माल खराब हो चुका था। श्री सोनी ने बताया कि मावे-मिठाईयों को इस तरह करवाया गया कि कोई आवारा पशु भी इसे नहीं खा सके। मावे-मिठाईयों में इतनी सड़ांध थी कि इसे खाने से पशु भी मर जाते। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान के पता चला कि एच ब्लॉक के एक मकान में मिठाईयां स्टॉक करके रखी हुई हैं। 27 एच ब्लॉक स्थित इस मकान को चैक किया गया तो वहां कई दिनों से बनाकर रखी हुईं मिठाईयों के अलावा 50-50 लीटर की चार कैनियों में 200 लीटर कैरोसीन भी मिला। मिठाईयों में बदबू आ रही थी। खाद्य निरीक्षकों ने मिठाईयों के सैंपल लिये हैं। यह गोदाम पब्लिक पार्क स्थित मिठाईयों के दुकान स्वीट कॉर्नर का है। कैरोसीन बरामद होने के कारण इस मिष्ठान विक्रेता के विरूद्ध अवैध रूप से कैरोसीन स्टॉक करने की अलग से कार्यवाही की जाएगी। 6-ए का प्रकरण तैयार कर जिला कलक्टर को आगामी कार्यवाही के लिए पे्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पदमपुर रोड स्थित जनता कोल्ड स्टोर को चैक करने पर वहां कुछ गड़बड़ी नहीं मिली। इस छापामारी में कोल्ड स्टोरों के संचालकों की लापरवाही भी उजागर हो गई। कोल्ड स्टोरों में कौन कब कोई सामान रख जाये, इसका रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जाता। सिर्फ रसीद काटकर दे दी जाती है, उस पर भी माल रखकर जाने वाले का पूरा नाम पता नहीं लिखा जाता। सिर्फ रसीद देखकर कोल्ड स्टोर से माल उठवा दिया जाता है। आज कोल्ड स्टोर संचालकों को पाबंद किया गया कि वे माल रखने वाले का पूरा नाम-पता और उनके फोन नंबर आदि रजिस्टर में दर्ज करें। उल्लेखनीय है कि शहर में हफ्ते-दस दिन से धड़ाधड़ मिठाईयां बन रही हैं। मिठाईयों की डिब्बा पैकिंग भी चल रही है। दीपावली पर ऐसी ताजा मिठाईयां मिलेंगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार मावे से बनी मिठाई 24 घंटे बाद नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इसके बाद यह मिठाई खराब हो जाने लग जाती है। शहर में काजू-कतली का फंडा भी बढ़े जोर-शोर से चल रहा है। 200 से 250 रूपये किलो तक में काजू-कतली के ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं, जबकि जानकार लोगों का कहना है कि सही तरीक से काजू-कतली बनाई जाये तो उसकी लागत ही 300 रूपये किलो आ जाती है। अभी तक खाद्य निरीक्षकों का ध्यान काजू-कतली बनाने वालों की तरफ नहीं गया है। जानकार सूत्रों के मुताबिक मावे की मिठाईयों को खराब होने से बचाने के लिए उनमें अरारोट डाला जाता है जोकि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसी तरह और भी तरह-तरह के रंगीन कैमिकल मिठाईयों में डाले जा रहे हैं, जिससे मिठाईयां देखने में आकर्षक लगती हैं, लेकिन इन्हें खाने से आपका स्वास्थ्य दांव पर लग सकता है।
चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही थी शराब
श्रीगंगानगर। एक दिन के अंतराल पर लाखों रूपये की अवैध शराब ले जाते हुए एक ओर ट्रक आज बड़े तड़के श्रीगंगानगर-बीकानेर नेशनल हाइवे 15 पर राजियासर-लूणकरणसर के बीच पकड़ा गया। इस ट्रक में सेब की पेटियों की ओट में लगभग 22 लाख रूपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब लदी हुई थी, जिसे चंडीगढ़ से जोधपुर ले जाया रहा था। ट्रक के चालक और परिचालक रात के अंधेरे में आबकारी निरोधक पुलिस (ईपीएफ) को चकमा देकर फरार हो गए। ईपीएफ को ट्रक के कैबिन में से एक मोबाइल फोन मिला है। इसकी कॉल डिटेल हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ईपीएफ के डीएसपी (बीकानेर) जीवराजसिंह ने बताया कि रात लगभग एक बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजियासर की ओर से आ रहे ट्रबो ट्रक (आरजे 19 1जी 4389) में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। ट्रक को लूणकरणसर से पहले रोकने की कोशिश की तो चालक ने उसे तेज गति से भगा लिया। पीछा करने पर चालक कुछ दूर जाकर ट्रक को छोड़कर भाग गया। परिचालक भी भाग जाने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर उसमें लदी हुई पेटियों की जांच की गई तो सब में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। कुल 920 पेटियां शराब की मिली हैं। इनमें बैगपाईपर ब्रांड की शराब की 4,320 बोतलें व 9,360 पव्वे और कैरोजिन ड्राईजिन की 2100 बोतलें व 9,120 पव्वे भरे हुए थे। सभी बोतलों पर ऑनली सेल फॉर चंडीगढ़ लिखा हुआ है। अभी परसों ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने इसी तरह एक ट्रक में ले जाई जा रही लगभग 20 लाख रूपये की शराब जब्त की थी। डीएसपी के अनुसार ट्रक में यह शराब पेटियां बड़ी सफाई से रखी हुई थीं। डाले में सबसे पीछे फट्टों के पास हिमाचल एप्पल के कॉर्टून रखे हुए थे। इनमें भी सेब की जगह शराब की बोतलें थीं। इसी तरह सबसे ऊपर भी हिमाचल एप्पल के कॉर्टून शराब की बोतलों से भरकर रखे हुए थे। बीच में शराब के ही कॉर्टून थे। उन्होंने बताया कि ट्रक में से एक आरसी जोधपुर की तथा एक आरसी पंचकूला (हरियाणा) की मिली है। इसके अलावा हरियाणा के नंबर की तीन नंबर प्लेटें भी बरामद हुईं। उन्होंने ट्रक के चैसिस व ईंजन नंबर का मिलान करने पर जोधपुर की आरसी सही प्रतीत होती है। पंचकूला की आरसी फर्जी लगती है। जोधपुर की आरसी के अनुसार इस ट्रक का मालिक इकबाल नसरीन पुत्र निसार खां, निवासी शिवांची गेट, जोधपुर है। उसे तलब किया गया है। डीएसपी ने बताया कि यह ट्रक चंडीगढ़ के समीप शराब लादकर रवाना हुआ था और हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली से होते हुए हनुमानगढ़-पीलीबंगा-सूरतगढ़ होकर जोधपुर जा रहा था। उन्होंने कहा कि बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से तस्करों के बारे में सुराग मिलने की संभावना है।
डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा के मंगलवार को सम्पन्न हुए चुनाव में डबवाली हल्का में कुल मतदान लगभग 76 प्रतिशत रहा। जोकि रिकॉर्डतोड़ मतदान है। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुए चुनाव में लोगों ने बिना किसी भय के मतदान किया। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया था। लेकिन प्रारम्भ में इसकी गति धीमी रही और धीमी गति के चलते-चलते शाम 5 बजे तक मतदान 76 प्रतिशत तक पहुंच गया। चुपके से हुआ मतदान डबवाली विधानसभा के मतदाताओं ने अन्तिम समय तक भी अपनी चुप्पी को नहीं तोड़ा। जिसके चलते मतदान के बाद तक भी राजनीतिक मतदाताओं के रूझान को नहीं भांप पाये। सिर्फ राजनीतिक इतना ही कहते रहे कि मुकाबला सख्त है और मुख्य टक्कर में माने जाने वाले डॉ. केवी सिंह तथा अजय सिंह चौटाला ने अपने आपको विजेता घोषित कर दिया। जबकि असली जीत-हार का फैसला तो 22 अक्तूबर को ईवीएम मशीनों बन्द हुआ मतदाताओं का मतदान ही करेगा। भाईचारे में सबकुछ गया निपट डबवाली विधानसभा के चुनाव शान्तिपूर्ण तो सम्पन्न हुए ही लेकिन पहली बार यह भी देखने को मिला कि इनेलो और कांग्रेस के कार्यकर्ता तनाव में कहीं भी दिखाई नहीं दिये। बल्कि इन कार्यकर्ताओं ने आपस में मिल-बैठकर खाना भी खाया और एक-दूसरे से स्वस्थ प्रतियोगिता के सिद्धान्त को अपनाते हुए वोटों की लड़ाई को यहीं समाप्त कर दिया। रात को बंटी शराब और बंटे नोट डबवाली विधानसभा हल्का में सोमवार की रात को भी दिन का नजारा रहा। जब राजनीतिक गलियों में समर्थन पाने के लिए भागदौड़ करते रहे। यहीं नहीं बल्कि शराब और नोट भी बांटते रहे। पता चला है कि 1 हजार रूपये प्रति वोट से कीमत शुरू हुई लेकिन बोली लगने पर 1500 रूपये प्रति वोट से लेकर 5000 तक वोट बिकी और इसके बाद मंगलवार दिन को भी वोटों की खरीद फरोख्त गुप्त रूप से चलती रही और यह रेट बढ़कर 7500 से 10,000 रूपये तक जा पहुंचा। बताया जाता है कि दो पार्टियों ने खूब वोट खरीदे। लेकिन गांव गंगा में तो एक राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी को उस समय शराब लेकर जाना महंगा पड़ा जब गांव के लोग प्रत्याशी की गाडिय़ों पर टूट पड़े और लोगों ने उस प्रत्याशी से स्पष्ट लफ्जों में कहा कि जितनी शराब वह लाया है वापिस ले जाये। गांव का माहौल खराब न करे। दबे पांव प्रत्याशी ग्रामीणों की बात मानकर लौट आया। नाम को सीमाएं सील लेकिन नाका पर कोई नहीं चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से प्रशासन को निर्देश दिये थे कि सीमाएं सील करके नाकों पर पुलिस बल तैनात कर दिया जाये। ताकि अन्य राज्यों से कोई भी हरियाणा में न घुस सकें। चुनाव से 48 घण्टे पूर्व सीमाएं सील की जानी थी। लेकिन चुनाव के दिन भी सुबह 6 बजे मलोट नाका पर कोई भी पुलिस कर्मी नहीं था। वाहनों की तालाशी लेने वाले कौन? सोमवार रात को जीटी रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक के पास वाहनों को रोककर कुछ युवक तालाशी ले रहे थे। इन युवकों के न तो पुलिस की वर्दी थी और न ही किसी को मालूम था कि वे कौन हैं। मजेदार बात तो यह रही कि किसी वाहन चालक ने उनसे यह भी नहीं पूछा कि वे तालाशी कौन है और क्यों तालाशी ले रहे हैं। बताया जाता है कि यह युवक किसी विशेष पार्टी के थे। तालाशी के दौरान रेलवे फाटक पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। देसूजोधा में गोली चली गांव देसूजोधा में मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे एक कार में सवार कुछ लोगों द्वारा फायरिंग किये जाने से गांव में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि देसूजोधा निवासी कुलदीप उर्फ मिर्जा पुत्र बलराज सिंह ने पुलिस को एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कुछ कार सवार लोगों ने उसके मकान पर सुबह अचानक करीब 5.30 बजे फायरिंग की। जिससे गोलियां उसके मकान के दरवाजे पर लगी और लोहे के दरवाजे में छेद हो गया। लेकिन गोलियां चलाने वाले उसके शोर मचाने पर भाग खड़े हुए। कांग्रेसी और इनेलो कार्यकर्ताओं में झड़प गांव देसूजोधा आज पूरा दिन संवेदनशील बना रहा। गांव में इनेलो कार्यकर्ताओं ने दो व्यक्तियों को यह कहकर पकड़ लिया कि ये बाहर से आये हुए हैं और गांव का माहौल खराब कर रहे हैं। इस बात को लेकर इनेलो और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई और बाद में यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि बाहरी बताये जाने वाले व्यक्तियों को गांव वालों ने धुन दिया। अजय सिंह चौटाला अपने विधानसभा चुनाव क्षेत्र में स्थिति का जायजा ले रहे थे, उसी समय किसी ने उन्हें सूचना दे दी कि गांव देसूजोधा का सरपंच गुरमीत सिंह पप्पू गांव के राजकीय हाई स्कूल में बने बूथ नं. 28 पर बैठा हुआ है और वह किसी पार्टी का पोलिंग एजेन्ट भी नहीं है। इसी सूचना को पाकर मौका पर पहुंचे अजय चौटाला ने सरपंच के वहां बैठने पर एतराज किया और इसकी शिकायत प्रोजाईडिंग ऑफिसर से की जिस पर सरपंच को बाहर निकाल दिया गया। सरपंच से जब इस सम्बन्ध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह खाना देने के लिए गया था।
डबवाली (लहू की लौ) सिरसा जिला को इनेलो का गढ़ माना जाता है ऐसेे में पांचों सीटों पर इनेलो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ऐलनाबाद में स्वयं इनेलो सुप्रीमों चुनाव मैदान में हैं तो डबवाली से उनके पुत्र अजय सिंह चौटाला भाग्य आजमा रहे है जहां उनका सामना कांगे्रस उम्मीदवार व अपने चाचा केवी सिंह से है। सिरसा और रानियां में घमासान की स्थिति बनी हुई है जहां पर आजाद उम्मीदवारों ने राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की नींद उड़ा कर रख दी है। लोगों की निगाहें इन्हीं दोनों सीटों के नतीजे पर लगी हुई है और इन्हीं सीटों पर करोड़ो का सट्टा भी लगा हुआ है। कांगे्रस उम्मीदवारों की निगाहें डेरा समर्थकों की ओर भी लगी हुर्ई है। ऐलनाबाद में इनेलो की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला स्वयं मैदान में है जबकि कांगे्रस ने निवर्तमान विधायक भरत सिंह बैनीवाल, भाजपा ने अमीरचन्द मैहता, हजकां ने देवीलाल बैनीवाल को मैदान में उतारा है। इस सीट पर चौटाला को ही प्रबल दावेदार माना जा रहा है। डबवाली में इनेलो की ओर से राज्यसभा सदस्य अजय सिंह चौटाला, कांग्रस की ओर से डा. केवी सिंह, हजकंा की ओर से कुृलदीप भांभू, भाजपा की ओर से रेणु शर्मा और बसपा की ओर से प्रीत महेंद्र सिंह मैदान में है। केवी सिंह के सामने उनके ही भतीजे अजय सिंह चौटाला और रवि चौटाला चुनाव मैदान में है। कांगे्रस के लिए रवि चौटाला ही परेशानी का सबब बने हुए है। जिसकूे चलते लग रहा है यह सीट इनेलो की झोली में जा सकती है। कालांवाली में कांगे्रस की ओर से डा. सुशील इंंदौरा, भाजपा की ओर रतन लाल बामनिया, शिरोमणि अकाली दल-इनेलो गठबंधन की ओर से चरणजीत सिंह, हजकंा की ओर से राजेश वैद, बसपा की ओर से मेजर सिंह खतरावां मैदान में है। इस सीट पर कांगे्रस और अकाली दल उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। रानियां विधानसभा सीट से कांगे्रस की ओर से चौ. रणजीत सिंह, इनेलो की ओर से कृष्ण कंबोज, भाजपा की ओर से शीशपाल कंबोज, भाकपा के स्वर्ण ङ्क्षसह विर्क और आजाद उम्मीदवार के रूप में सत्यदेव मैदान में है। इस सीट पर नामधारी समुदाय और कंबेाज बिरादरी के वोटों के विभाजन से कांगे्रस क ो परेशानी हो सकती है। कांगे्रस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द आजाद उम्मीदवार सत्यदेव बना हुआ है जिसे डेरा समर्थकों का उम्मीदवार माना जा रहा है। सत्यदेव कुम्हार बिरादरी से है और उनकी अपनी ही जाति का वोट बैेंक काफी अधिक है। इस सीट पर आजाद उम्मीदवार बड़ी उलट-फेर कर सकता है। सिरसा विधानसभा सीट पर कांगे्रस की ओर से निवर्तमान उद्योगमंत्री लछमन दास अरोड़ा, इनेलो की ओर से पदम जैन, भाजपा की ओर से रोहताश जांगडा, हजकां की ओर से वीरभान मेहता, बसपा की ओर से शांति स्वरूप, माकपा की ओर से बलबीर कौर गांधी और आजाद उम्मीदवार के रूप में गोपाल कांडा चुनाव मैदान में है। कांगे्रस उम्मीदवार की अस्वस्थता का लाभ विरोधी दल उठाना चाहते है जबकि उनकी निगाहें डेरा समर्थकों पर टिकी लगी हुई है। इस सीट पर आजाद उम्मीदवार गोपाल कांडा बड़ा उलट-फेर कर सकते है। कांगे्र्रस और इनेलो ने पूरा जोर लगाया हुआ है।
हुड्डा ने डंडा राज खत्म किया
डबवाली : ''अन्नदाता और जीवनदाता हैं किसान, कांग्रेस उसकी उपेक्षा नहीं कर सकती।ÓÓ हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के विकास हुआ है, जो पूर्व की इनैलो-भाजपा सरकार ने नहीं किया था। उस सरकार ने किसानों के साथ अल्पसंख्यकों की भी उपेक्षा की। कांग्रेस का संकल्प है कि वह आगे भी हुड्डा और अन्य नेताओं के नेतृत्व में प्रदेश का और ज्यादा विकास करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ये विचार अपने हरियाणा के दूसरे चुनाव दौरे के दौरान नूह और झज्जर की विशाल रैलियों में व्यक्त किए। कांग्रेसाध्यक्ष के हर वाक्य पर उत्साह प्रदर्शन करते श्रोताओं ने कई बार अपने स्थान से उठकर,कभी हाथ ऊँचे कर कभी तालियां बजाकर अपने दिल की बात प्रकट की। जनसभाओं में किसानोंं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, युवा वर्ग के साथ भारी संख्याओं में महिलाओं की उपस्थिति और उनकी सकारात्मक अभिव्यक्ति उल्लेखनीय कही जा सकती है। बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने समालखा और अटेली की चुनावी रैलियों में जिस प्रकार विपक्ष को आड़े हाथ लिया था। आज सोनिया गांधी भी विपक्ष खासतौर पर हरियाणा की पूर्व इनैलो-भाजपा सरकार की किसान विरोधी, जन विरोधी नीतियों को लेकर जमकर बरसी। झज्जर में उन्होंने रैली में उपस्थित किसानों, युवाओं और महिलाओं से राज्य की पूर्व भाजपा-इनैलो सरकार की कारगुजारी को लेकर सवाल किए। उन्होंने सीधे-सीधे सवाल किया कि पीछे मुड़ कर देखो और सोच कर जवाब दो कि हुड्डा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से पूर्व की सरकार के समय कमजोर वर्ग को कभी 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लाट नि:शुल्क मिले थे। क्या उस सरकार में छोटे किसानों, गैर कृषकों, दस्तकारों और शिल्पकारों के कर्जे कभी माफ हुए, महिलाओं का मान-सम्मान हुआ। उन्हें 50 फीसदी आरक्षण मिला। जवाब में नहीं-नहीं कहते किसान और महिलाएं कई बार उठ खड़ी हुई। सोनियां गांधी ने श्रोताओं के उत्साह से गदगद् होकर कहा कि कांग्रेस ने हुड्डा जी के नेतृत्व में हरियाणा का चहुमुखी विकास किया है और 13 अक्तूबर को कांग्रेस की शानदार जीत के बाद हुड्डा के नेतृत्व में और ज्यादा विकास कार्य करेगी। कांग्रेसाध्यक्ष ने कहा कि पहले यहां डंडा राज चलता था जिसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खत्म किया। मेरा मानना है कि जब तक किसान सुखी न हो, उसे अपनी मेहनत का फल न मिल रहा हो तो कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकती। उन्होंने कमजोर से कमजोर वर्ग के उत्थान और विकास के हुड्डा सरकार के फैसलों का जिक्र करके कहा कि उसके ब्यौरे में जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वे हरियाणा की जनता के सामने है। उन्होंने फसलों के सबसे ऊँचे दाम, 25 हजार करोड़ रुपये के कृषि विकास कोष की स्थापना का तथा नरेगा का उल्लेख किया। कांग्रेसध्यक्ष सोनिया गांधी ने रह-रह कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। यहां भी उन्होंने हरियाणा की पूर्व इनैलो-भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पड़ोसी राजस्थान और देश के दूसरे हिस्सों में सूखा पड़ा था तो उस समय की हरियाणा सरकार ने कोई मदद नहीं की। श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने जो काम किया है, उससे निराश और हताश होकर विपक्ष जनता को बहकाने में लगा है। उन्होंने बहकावे में न आने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि वे (विपक्ष) बड़ी-बड़ी बात कह रहे हैं किंतु हरियाणा की जनता उनका अतीत जानती है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में डंंडे का राज खत्म करके कानून का राज कायम किया है। तब विकास कुछ खास लोगों का ही होता था, अब सब लोगों का समान रूप से विकास होता है। श्रीमती गांधी ने मेवात और रोहतक-झज्जर की भूमि को यह कहते हुए प्रणाम किया कि यह वीरों, बलिदानियों, स्वाधीनता सेनानियों की धरती है। कांग्रेस केवल एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं है बल्कि एक आंदोलन है, इसीलिए वह शाहदत का सम्मान करती है। किसानों का आभार मानती है। क्योंकि देश की दुरुस्त अर्थ व्यवस्था कृषि से दुरुस्त रह सकती है। नूंह की रैली में भी अल्पसंख्यकों के विकास और उत्थान का भरोसा श्रीमती सोनिया गांधी ने दिया। उन्होंने कहा कि समाज में अगर अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की हिस्सेदारी नहीं है तो विकास के कोई मायने नहीं रहते। उन्होंने याद दिलाया कि हुड्डा सरकार ने ही मेवात को पृथक जिला बनाकर विकास का मार्ग प्रशस्त किया। मेवात की पेयजल की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस पर अभी तक 200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने श्रीमती सोनिया गांधी का अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि रोहतक-झज्जर में हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कांग्रेसध्यक्ष का आभार व्यक्त किया कि उन्हें हरियाणा की सेवा का अवसर दिया। उन्होंने श्रीमती गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व और आशीर्वाद, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की नीतियों और राहुल गांधी के सशक्त युवा नेतृत्व से ही प्रेरणा लेकर उन्होंने प्रदेश को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने का विनम्र प्रयास किया। अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने इस क्षेत्र से लोकसभा के 9 चुनाव लड़े जिसमें से इस क्षेत्र की बहादुर और जागरूक जनता ने आठ बार जिताया। उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे स्व.दादा-पिता ने तन-मन-धन, ईमानदारी से इस क्षेत्र की सेवा की है, फिर भी अगर कोई भूल हो गई तो क्षमा कर देना। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जी यहां बैठी है, यदि मेरे से प्रदेश की सेवा में कोई कमी रह गई है तो मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वे मेरी छुट्टी कर दें। इस क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी कांग्रेसध्यक्ष का स्वागत करते हुए अपने पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं सोनिया जी के आशीर्वाद, डॉ. मनमोहन सिंह की पारदर्शी नीतियों और युवा शक्ति के प्रतीक राहुल जी के कारण ही इस जनता की सेवा करने योग्य बन सका हूं। उन्होंने कहा कि ये सोनिया जी ही हैं जिन्होंने इस क्षेत्र में थर्मल-पावर प्लांट और रेलवे लाइन की आधारशिला अपने कर कमलों से रखकर इस क्षेत्र के विकास चक्र को तेज किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रोहतक-झज्जर क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे और श्रीमती गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के हाथ मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी उस किसान का बेटा हूं जो दिन भर अपने कंधे पर हल रखकर खेतों में अपना पसीना बहाते हैं। उन्हें मेहनती किसानों की पीड़ा केवल सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने समझी है। आज वही किसान कांग्रेस को वोट देकर आपके ऋण को उतारना चाहता है। कांग्रेसध्यक्ष के संबोधन के बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी कांग्रेस प्रत्याशियों का परिचय श्रीमती सोनिया गांधी ने मतदाताओं से कराया। कांग्रेस महासचिव और हरियाणा के प्रभारी पृथ्वीराज चव्हाण ने एक-एक करके सभी प्रत्याशियों को मंच पर बुलाया। अब गढ़ी-सांपला-किलाई के कांग्रेस प्रत्याशी का परिचय देने की बारी आई तो चव्हाण ने जनसभा से ही पूछ लिया कि बताओ कौन है यहां से प्रत्याशी। पंडाल से एक स्वर में आवाज आई- भूपेंद्र सिंह हुड्डा... भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
डबवाली (लहू की लौ) इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा ही गरीब व कमजोर वर्ग की विरोधी रही है और हमेशा ऐसी नीतियां बनाती है जिसका फायदा चंद पूंजीपति घरानों को हो सके। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाने का नारा देकर बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना कांग्रेस की सोच का एक हिस्सा है। वे शुक्रवार देर शाम को यहां की अनाज मण्डी के सामने स्थित हुड्डा ग्राऊंड में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल की नीतियों पर काम करते हुए इनेलो ने हमेशा आम आदमी के बारे में सोचा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सरकार बनाने के लिए लोगों का एक-एक वोट जरूरी है और यह वोट डलवाने के लिए पार्टी कार्यकत्र्ताओं को घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करना है और मतदान के दिन भारी मतदान करवाना है। चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर चौटाला भी पूरी लय में दिखाई दिए। तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करेगी। हर हरियाणावासी का सरकार में हिस्सा होगा। कांग्रेस सरकार को कोसते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि महंगाई, बिजली-पानी की कमी, बिगड़ी कानून व्यवस्था ऐसे मुद्दे हैं जिन्होंने हर हरियाणा वासी को परेशान और हताश किया है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि मौजूदा जनविरोधी सरकार को चलता कर इनेलो के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएं। पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इनेलो के सत्ता में आने पर पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने हुड्डा सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि कि हुड्डा सरकार शिक्षक भर्ती करने के नाम पर पिछले साढ़े वर्षों से बेरोजगारों को झूठे आश्वासन देती रही है परन्तु अब यह सच्चाई सामने आ गई है और अब तक किसी भी पद पर शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पाई है। इस अवसर पर पंजाब के उप- मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हरियाणा में इनेलो की हवा बह रही है और प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला होंगे। उन्होंने सीएम हुड्डा पर वार करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की चिंता हुड्डा को नहीं बल्कि इसकी चिंता इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को है, वही प्रदेश की जनता का भला कर सकते हैं। पंजाब के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूरे हरियाणा का दौरा किया है और प्रदेश में इनेलो की जो आंधी चली थी वही अब तूफान बन चुकी है और इसके आगे कांग्रेस के सारे झंडे व तंबू उखड़ जाएंगे। इस मौके पर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र डबवाली से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहा कि एक बार विधानसभा की सीट को झोली में डाल दें, तो कभी भी उसकी तरफ किसी को कोई निराशा नहीं होगी। इस मौके पर मनप्रीत सिंह बादल, त्रिलोचन सिंह ने भी सम्बोधित किया।
श्रीगंगानगर। बीकानेर जिले के पूगल थाना इलाके में बीती शाम डेली तलाई आडूरी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना के दौरान जीप की चपेट में आने से साइकिल सवार एक लड़के की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक किशनलाल (20) पुत्र लेखराज साइकिल पर जा रहा था, इसी दौरान द्रुतगति से आई जीप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। थाना पुलिस ने जीप को जब्त कर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- मामला हत्या में तब्दील श्रीगंगानगर। अनूपगढ़ कस्बे में पिछले सप्ताह सवारियां उठाने के मामूली से विवाद-झगड़े में सिर में लगी चोट के कारण एक किशोर इलाज के दौरान दम तोड़ गया। उसकी मृत्यु हो जाने से पूर्व में दर्ज किया गया झगड़े का मामला हत्या में तब्दील हो गया है। घायल हुए किशोर कपिल पुत्र करताराराम को 6 अक्टूबर के बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां गई रात उसकी मृत्यु हो गई। अनूपगढ़ पुलिस के अनुसार टैम्पू चालक कपिल (17) का सवारियां उठाने के विवाद को लेकर मंगासिंह आदि के साथ झगड़ा हो गया था। इस दौरान कपिल के सिर में घातक चोट लग गई। पुलिस ने बताया कि कपिल के शव को आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामला हत्या में तब्दील कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी गई है।
- अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गौ हत्या का मामला दर्ज श्रीगंगानगर। सादुलशहर कस्बे में आज सुबह संगरिया मार्ग पर एक गैस एजेंसी के गोदाम के निकट चार बछड़ों को मृत पाये जाने से हड़कंप मच गया। इन बछड़ों को कहीं ओर से लाकर यहां फैंका गया था। बछड़ों के शव मिलने की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और गौशालाओं के प्रबंधकों सहित काफी संख्या में लोग जमा हो गए। मामले की नाजुकता को देखते हुए डीएसपी (ग्रामीण) राजेश मील, थानाप्रभारी राजेंद्रसिंह और नायब तहसीलदार ने वहां जाकर जांच-पड़ताल की। पशु चिकित्सकों को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने जांच के बाद बताया कि इन बछड़ों की मौत दो-तीन दिन पहले हुई है। वहां पर टै्रैक्टर-ट्रॉली के टायरों के निशान दिखाई दिये। पुलिस का कहना है कि यह बछड़े कहीं और मरे हैं और बाद में इनके शव यहां लाकर डाले गए हैं। मौके पर उपस्थित सांवरिया गौ सेवा समिति के सचिव उमाशंकर सिंगल, कोषाध्यक्ष इंद्रमोहन भूतना, त्रिमूर्ति सेवा दल के महेश चुघ, रामस्वरूप वर्मा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष करूण मित्तल आदि ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से बछड़ों की मौत की जांच किए जाने की मांग की। करूण मित्तल की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गौ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। तत्पश्चात बछड़ों के शवों के पोस्टमार्टम करवाये गए। पुलिस ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि इन बछड़ों को कौन कहां से लाकर सड़क के किनारे फैंक गया है।
- भूपेंद्र सोनी, जीतेंद्र शेखावत और मुकेश आचार्य इंस्पेक्टर बने श्रीगंगानगर। पुलिस विभाग ने 31 सब इंस्पेक्टरों का इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ है। इनमें बीकानेर रेंज के तीन सब इंस्पेक्टर-भूपेंद्र सोनी, जीतेंद्रसिंह शेखावत और मुकेश आचार्य शामिल हैं। इन तीनों को आज बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पुलिस विभाग ने इस प्रमोशन टेस्ट के लिए राज्यभर से लगभग साढ़े 400 सब इंस्पेक्टर शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा के बाद 129 सब इंस्पेक्टर आउट डोर टेस्ट के लिए चयनित हुए। इनमें से 39 सब इंस्पेक्टर आउट ऑफ टेस्ट पास नहीं कर सके। शेष 90 सब इंस्पेक्टरों का कल गुरूवार को जयपुर में इंटरव्यू हुआ। पुलिस महानिरीक्षक भूपेंद्र यादव, पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक राठौड़ व सुनील माथुर और पुलिस अधीक्षक हवासिंह घुमारिया के पैनल ने इंटरव्यू लिये। गुरूवार देर रात को पदोन्नति पाने वाले इंस्पेक्टरों की सूची जारी हुई। गोलूवाला के थानाप्रभारी जीतेंद्रसिंह शेखावत, बीकानेर में ट्रेफिक पुलिस में द्वितीय अधिकारी भूपेंद्र सोनी और बीकानेर में नियुक्त मुकेश आचार्य के नाम इस सूची में शामिल हैं। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ में नियुक्त सब इंस्पेक्टर विजय मीणा की पदोन्नति के फैसले को पैनल ने एक बंद लिफाफे में सुरक्षित रखा है, क्योंकि विजय मीणा के विरूद्ध एक प्रकरण में विभागीय जांच अभी विचाराधीन है। यह जांच पूरी होने के बाद बंद लिफाफे को खोला जाएगा। चार सब इंस्पेक्टरों के तबादले: बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मेघचंद्र मीणा ने आज एक आदेश जारी कर चार सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिये हैं। श्रीगंगानगर जिले में नियुक्त एसआई संपत्तराज, गजेसिंह और हरजिंद्रसिंह तथा चूरू जिले में नियुक्त रामसिंह को बीकानेर जिले में पदस्थापित किए जाने के आदेश जारी हुए हैं।
- गिनती के किसान बैठे हैं धरना दिये श्रीगंगानगर। किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन महापड़ाव की आज दूसरे दिन भी हवा निकल गई। महापड़ाव के नाम पर लगभग 250 किसान नई मंडी घड़साना की अनाजमंडी में एक शैड के नीचे दिनभर बैठे रहे। माकपा नेताओं के भाषणों के दौर चलते रहे। नहरी पानी की समस्या को लेकर डाले गए इस महापड़ाव के प्रति क्षेत्र के किसानों द्वारा कोई विशेष उत्साह नहीं दिखाने के कारण शासन-प्रशासन सिर्फ एहतियात बरत रहा है। उसकी ओर से वार्ता की पेशकश नहीं की जा रही। शासन-प्रशासन को उम्मीद है कि एक-दो दिन मेें अपने आप यह महापड़ाव दम तोड़ जाएगा। आज महापड़ाव स्थल पर संघर्ष समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल नजर नहीं आये। महापड़ाव में आये किसानों के लिए लंगर पानी की जिम्मेवारी हलके के माकपा विधायक पवन दुग्गल पर डाली गई है। आज महापड़ाव स्थल पर पवन दुग्गल के अलावा हनुमान कड़वासरा, तारासिंह व महेंद्र तरड़ आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता श्रीराम मेघवाल, ओम डेलू, सुरजीतसिंह और नानूराम ने की। विधायक पवन दुग्गल ने बताया कि अभी तक प्रशासन ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया है। शासन और प्रशासन के अधिकारी हठ धर्मिता अपनाये हुए हैं। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर 11 अक्टूबर तक राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण क्षेत्र के किसानों को रबी की फसलों की बिजाई के लिए पांच बारी का पानी उपलब्ध करवाने की घोषणा नहीं की तो 12 अक्टूबर को इस क्षेत्र की सभी मंडियों व कस्बों में बंद रखा जाएगा। इस दिन घड़साना में एसडीएम कार्यालय का चारों तरफ से घेराव करने के लिए भारी संख्या में किसान जमा होंगे। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर के बंद-घेराव में अधिक से अधिक संख्या में किसानों को आने के लिए प्रेरित करने हेतु पांच प्रचारक दल गठित किए गए हैं। यह दल जैतसर से लेकर रावला तक के गांवों में प्रचार करने निकल पड़े हैं। हेतराम बेनीवाल ने भी आज घड़साना के आसपास के गांवों में जनसंपर्क किया। आज सभा के बाद सभी किसान विधायक पवन दुग्गल के नेतृत्व में अपनी मांगों का ज्ञापन देने एसडीएम कार्यालय में गए। घड़साना में इस पड़ाव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया हुआ है। जिला प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जयपुर में बैठे उच्च अधिकारी लगातार फीड बैक ले रहे हैं।
श्रीगंगानगर। पदमपुर-गजसिंहपुर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मारे गए दो जनों के शव आज पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। यह दुर्घटना कल देर शाम को हुई थी। पुलिस के अनुसार चक 35 बीबी निवासी बूटासिंह और चक 4 बीबीए निवासी शिवराजसिंह मोटरसाइकिल पर पदमपुर से गजसिंहपुर जा रहे थे। रास्ते में पीछे से एक जीप ने इनको टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल का मडगार्ड जीप के बंफर में फंस गया और वह मोटरसाइकिल को काफी दूर तक घसीटते ले गई। बूटासिंह व शिवराजसिंह के इतनी चोटें लगी कि इन दोनों को वहीं मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जीप को उसका चालक व उसके साथी मौके पर छोड़कर भाग गए। यह जीप सैकिंड हैंड है और इसे मरम्मत करवाने के बाद घर ले जाया जा रहा था। मृतक रिश्ते में फूफा-भतीजा लगते हैं। जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोर को जेल भेजा: पदमपुर में चोरी के मोटरसाइकिल सहित पकड़े गए एक युवक धर्मेंद्र को आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान धर्मेंद्र की निशानदेही पर चोरी के दो और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।
श्रीगंगानगर। एक छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो उप सरपंच का दोहिता है। चूनावढ़ पुलिस ने बताया कि कस्बे की एक लड़की सात-आठ अक्टूबर की रात को गायब हो गई थी। उसके पिता ने कल गुरूवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज सुबह यह लड़की अपने-आप घर आ गई। उसने घरवालों को बताया कि दयाराम (20) पुत्र लेखराम नायक उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। कल दिनभर दयाराम ने उसे रोके रखा और दो-तीन बार उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि लड़की को आज उसका पिता थाने में लेकर आया और दयाराम के विरूद्ध अपहरण एवं बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की और दयाराम दोनों का मैडिकल चैकअप करवाया गया है।
श्रीगंगानगर। एक छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो उप सरपंच का दोहिता है। चूनावढ़ पुलिस ने बताया कि कस्बे की एक लड़की सात-आठ अक्टूबर की रात को गायब हो गई थी। उसके पिता ने कल गुरूवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज सुबह यह लड़की अपने-आप घर आ गई। उसने घरवालों को बताया कि दयाराम (20) पुत्र लेखराम नायक उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। कल दिनभर दयाराम ने उसे रोके रखा और दो-तीन बार उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि लड़की को आज उसका पिता थाने में लेकर आया और दयाराम के विरूद्ध अपहरण एवं बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की और दयाराम दोनों का मैडिकल चैकअप करवाया गया है।
श्रीगंगानगर। रिको उद्योग विहार में स्थित विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड फैक्ट्री के कर्मचारियों में एक बार फिर गई रात झगड़ा हो गया। आरोप है कि हड़ताल के समर्थक कुछ मजदूरों-कर्मचारियों ने एक कर्मचारी के क्वार्टर में घुसकर उसे पीट दिया। रात दस बजे हुई इस घटना के संबंध में सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार छाजूराम पुत्र नानडऱाम ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि कृष्ण बहादुर, करणीसिंह और संपत्तसिंह आदि मजदूरों-कर्मचारियों ने उसके क्वार्टर में आकर मारपीट की। मामला धारा 452, 323 व 143 में दर्ज किया गया है। विकास डब्ल्यूएसपी के कर्मचारी-मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं। तीन दिन पहले भी कर्मचारियों ने हड़ताल को लेकर झगड़ा हो गया था और 9 जनों को पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस हड़ताल के चलते झगड़े-फसाद का आज दूसरा मामला दर्ज हुआ है। इस बीच सूत्रों के अनुसार अभी तक हड़ताल को समाप्त कराने की कोई पहल प्रशासन की तरफ नहीं हुई है। फैक्ट्री के मालिक बीडी अग्रवाल कहीं बाहर गए हुए हैं। उनके कल श्रीगंगानगर आने पर समझौता वार्ता होने की संभावना है।
अग्रसेननगर में सांडों की लड़ाई की चपेट में आने से वृद्धा की मौत श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन के आलाधिकारियों, नगर में विभिन्न गौशालाओं की प्रबंध समितियों के पदाधिकारियों और तथाकथित गौ-प्रेमियों के अडियल-उदासीन रवैये के कारण आज एक वृद्धा की बलि चढ़ गई। अग्रसेननगर में पार्क के समीप आज सुबह करीब 7 बजे अचानक दो सांड लड़ पड़े। इनमें से एक गुस्साये सांड ने वहां से गुजर रही 72 वर्षीय जमनादेवी पत्नी प्यारेलाल को सींगों से उठाकर जमीन पर दे मारा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। वृद्धा को घायल देखकर लोग भागकर आये और सांडों को भगाया। जमनादेवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। उसके परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से इंकार कर दिया। जवाहरनगर थाना पुलिस ने बताया कि मरग रिपोर्ट दर्ज किए बिना और पोस्टमार्टम किए बिना शव परिजनों को सौंप दिया गया। नगर में इससे पहले भी इसी तरह आवारा पशुओं के कारण कई जने बेमौत मारे जा चुके हैं। इसके बावजूद शहर को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई प्रभावी तथा पुख्ता कार्यवाही नहीं की जा रही। समय-समय पर नगरपरिषद आवारा पशुओं को फाटक में करने का अभियान चलाती है। पशुओं को पकड़कर गौशालाओं के सुपुर्द किया जाता है, लेकिन ऐसे आवारा-नकारा पशु गौशाला प्रबंधक अपने ऊपर थोपा गया अनावश्यक बोझ समझते हैं। ऐसे पशुओं को कुछ दिनों बाद पुन: शहर में आवारा छोड़ दिया जाता है। गौशाला प्रबंधकों का सारा ध्यान दुधारू पशुओं और इनके लिए सरकार से अनुदान प्राप्त करने पर लगा रहता है। राज्य सरकार हर महीने लाखों-करोड़ों रूपये का अनुदान गौशालाओं को देती है। इसके अलावा गौशालाओं को भारी भरकम दूध की कमाई भी होती है। अधिकांश गौशालाओं की प्रबंध समितियों के पदाधिकारियों के घरों में गौशालाओं से मुफ्त दूध पहुंचता है। यह अडियल-उदासीन रवैया आगे न जाने कितने और लोगों की बलि लेगा।
श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस महीने में भी अपनी कार्यवाहियों की शुरूआत रिश्वतखोर पटवारियों को दबोचने से शुरू की है। जिले के दूरवर्ती रावला कस्बे में आज दोपहर एक राजस्व पटवारी को अपने कार्यालय में एक किसान से पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर जाट तथा डीएसपी दीक्षा कामरा ने रंगे हाथ पकड़ा। ब्यूरो ने पिछले महीने जिले में तीन पटवारियों को रिश्वत लेते पकड़ा था। आज की कार्यवाही में पटवारी पृथ्वीराज कड़वासरा को एक किसान महेंद्र पुत्र संतराम बिश्नोई निवासी 7 डीओएल (बी) से उसकी जमीन के रिकॉर्ड का दुरूस्तीकरण ओर जमाबंदी की नकल देेने की एवज में 5 हजार रूपये लेते हुए पकड़ा। इस रिश्वत के लिए पटवार पृथ्वीराज ने रावला में खाजूवाला मार्ग पर अपने अस्थाई कार्यालय में प्रात: 11 बजे बुलाया था। जैसे ही रूपये दिये जाने का संकेत मिला, ब्यूरो के दल ने छापा मार दिया। रिश्वत की राशि पटवारी के कुर्ते की जेब में से बरामद हुई। इस कार्यवाही से कस्बे में हड़कंप मच गया। काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ गया था। ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार महेंद्र बिश्नोई की कमांड कृषि भूमि की गलती से सरकारी रिकॉर्ड में अनकमांड के रूप में एंट्री हो गई थी। जिला कलक्टर और एसडीएम ने महेंद्र के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए भूमि का कमांड के रूप में एंट्री करने के लिए दुरूस्तीकरण के आदेश दे दिये थे। इस रिकॉर्ड को दुरूस्त करने की एवज में पटवारी ने दस हजार की रिश्वत मांगी थी। महेंद्र बिश्नोई ने दो हजार रूपये पिछले महीने तथा एक हजार रूपये गत एक अक्टूबर को दे दिये थे। इसके बाद महेंद्र ने पटवारी से गुजारिश की कि वह पांच हजार रूपये और दे पायेगा। आज यह राशि देना तय हुआ था, लेकिन इससे पहले महेंद्र बिश्नोई ने ब्यूरो को शिकायत कर दी। सत्यापन करने पर शिकायत की पुष्टि हो गई। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर जाट ने बताया कि पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके चक 11 केपीडी स्थित निवासी तलाशी लेने पर विशेष कुछ नहीं मिला। पृथ्वीराज का रिटायरमेंट वर्ष 2011 में है। उसे कल ब्यूरो की बीकानेर की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
डबवाली : कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश को स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन दे सकती है। प्रदेश में पिछले साढे 4 वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा बनाई गई योजनाओं के परिणामस्वरुप सामाजिक क्रांति के नये दौर की शुरुआत हुई है। यह बात रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रोड़ शो के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज डबवाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनवाला, बिज्जूवाली, गोरीवाला, गंगा, जण्डवाला बिश्नोईयां, चौटाला, अबूबशहर और सकताखेड़ा गांव सहित डबवाली शहर में कांग्रेस प्रत्याशी डा. के.वी. के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। रोड़ शो के दौरान सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा का सभी गांवों में जोरदार स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने पगड़ी पहना कर व पटाखे चला कर सांसद का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। रोड़ शो के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 13 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बहुमत लेकर सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है और आगामी सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों में जनता ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस के अलावा उनका कोई और हितेषी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले साढे 4 वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू की। उन योजनाओं के बलबुते पर ही आज पूरे देश में हरियाणा की विशेष पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव के हरेक गांव व शहर का सम्मान रुप से विकास कराने का काम किया है। बिजली, पानी, शिक्षा कांग्रेस पार्टी के मुख्य एजेण्डे में शामिल है और आमजन को यह मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जनता की लहर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जोर शोर से चल रही है और हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है कि लोगों ने सत्तासीन पार्टी को ही दोबारा सत्ता सौंपने का मन बनाया है। उन्होंने डबवाली हलका के लोगों से आह्वान किया कि अब फैसला आपके हाथ में है, एक तरफ भय व भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले ऐसे लोग हैं जिन्होंने सत्ता में रहते हुए लोगों का शोषण करने का कार्य ही किया और दूसरी तरफ जनहितेषी कांग्रेस है, जिसने सिर्फ आम लोगों के हितों की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लागू की गई जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिली है साथ ही साथ क्षेत्र में विकास की गंगा बही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भूमि नीलाम का काला कानून समाप्त करके किसानों को राहत पहुंचाई है। आज किसान खुशहाल है और साथ ही साथ सभी तबगों के लोगों में खुशी का आलम है। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला व उनके पुत्रों ने गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर प्रदेश का विनाश करने का काम किया है, वहीं भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश को उन्नति व खुशहाली के रास्ते पर लाकर एक अनोखी मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि डा. के.वी. सिंह एक ईमानदार व संघर्षशील व्यक्ति हैं और उन्होंने डा. सिंह का बहुत करीबी से देखा है। उन्होंने कहा कि डा. सिंह ने डबवाली के लोगों के लिए जो स्वप्न देखा है वह लोगों के सहयोग से ही पूरा हो पायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. के पद पर रहते हुए डबवाली हलका के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू करवाकर हलके को विकास की पटरी पर ला खड़ा किया है। इस अवसर पर डा. के.वी. सिंह ने लोगों को अपने पक्ष में मतदान की अपील की और विश्वास दिलाया कि उनकी कलम हमेशा लोगों की भलाई के लिए ही कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सत्ता में आयेगी और डबवाली के लोगों का राज में हिस्सा तभी बनेगा जब कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी जीत कर विधान सभा में पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि डबवाली हलके के विकास के लिए उन्होंने जो मुहिम चला रखी है वह तभी सफल होगी जब लोग उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही वे क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएंगे और हलका के बेरोजगार युवकों को नौकरियां दिलावने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह विधायक बनकर हलके के लोगों के बीच में रहकर ही कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने हलके के लोगों की समस्याओं का निपटारा करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। डबवाली शहर की वर्षों पुरानी ओवरब्रिज की मांग के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर करवा दिये हैं और जल्द ही इस पर कार्य शुरु हो जायेगा। उन्होंने लोगों को 8 अक्तूबर को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की डबवाली में होने वाली रैली में भारी संख्या में पहुंचने का न्यौता भी दिया। इस अवसर पर डा. महेन्द्र सिंह रिणवा, ओम प्रकाश केहरवाला, अनिल खोड़, स. जसवंत बराड़, संदीप चौधरी, अमित सिहाग, रामजी लाल, नवरतन बांसल, मा. सम्पूर्ण सिंह, स. सरदूल सिंह रंधावा, सुरेश मैहता, स. दरबारा सिंह, संजय हिटलर, सतीश शर्मा, विनोद सरपंच, गीता शर्मा, कीर्त सिंह सरपंच, प्रेम कुमार सरपंच, कृष्ण सरपंच चौटाला, रमेश बागड़ी, श्योपत भाटी, मुखराम सिहाग, सतपाल रिसालिया, महोवीर सोढा, लालचंद, विजय सहारण, छोटू राम सहारण, रमेश बेरड़, हरचंद सरपंच, जग्गा बराड़, राजेन्द्र जैन, रमेश बागड़ी, नंद लाल धानक, राकेश वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डबवाली (लहू की लौ) गांव रिसालियाखेड़ा में एक ट्रेक्टर-ट्राली के नीचे आकर एक किशोर कुचला गया। जिसकी मौका पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोक कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी रिसालियाखेड़ा सोमवार शाम को घर से खेत जा रहा था कि सामने से आ रही सीमेंट की भरी ट्रेक्टर-ट्राली ने उसकी साईकिल में टक्कर मार दी। वह वहीं ढेर हो गया। ट्रेक्टर-ट्राली उसके ऊपर से गुजर गई और मौका से फरार हो गई। पुलिस ने कृष्ण लाल के ब्यान पर अज्ञात ट्रेक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीमेंट औढ़ां के दुकानदार का था। आरोपी की पहचान करके शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना सदर पुलिस ने मंगलवार को डबवाली के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके वारिसों को सौंप दिया।
डबवाली (लहू की लौ) सदर थाना के अन्तर्गत गांव जण्डवाला बिश्नोईयां में मानसिक परेशानी के चलते मां-पुत्र ने भाखड़ा नहर में डूब कर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के सुपुर्द कर दिए। मिली जानकारी अुनसार गांव जण्डवाला बिश्नोईयां में दिवंगत मांगेराम का परिवार रहता है। कुछ समय पूर्व मांगे लाल का पुत्र विष्णु सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। विष्णु शारीरिक रूप से अपाहिज हो गया था। परिवार वाले उसकी इस हालत को देख कर काफी परेशान रहते थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विष्णु की इस हालत का देख कर उसकी मां लखेश्वरी देवी व भाई संजीव कुमार काफी परेशान रहते थे। मां-पुत्र विष्णु की देखभाल करने में स्वयं को असहाय महसूस करने लगे। बताया जाता है कि गत रात्रि दोनों मां-पुत्रों ने गांव के निकट से गुजर रही भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने नहर किनारे दोनों मां-पुत्रों के जूतों को देखकर उनके द्वारा आत्महत्या किए जाने का अंदेशा जताया। तदोपरांत इसकी सूचना चौटाला पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नहर से शव बाहर निकाले। एकाएक हुए इस हादसे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।