10 जून 2020

सीवरेज हो रहे हैं साफ पर गंदगी दिख रही है बाहर

डबवाली(लहू की लौ) डबवाली में इन दिनों सीवरेज हौज साफ करने का कार्य जोरों पर है। सीवरेज तो साफ हो रहे है लेकिन उन से निकाली गई गंदगी बहार दिख रहीं है।
जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बरसात के अल्र्ट जारी होने के कारण सीवरेज की सफाई का कार्य चल रहा है सीवरेज से निकाली गई गंदगी बहार सड़कों पर ही पड़ी है। जो बहा से गुजरने वाले वाहनों के साथ गली में और घरो तक पहुंच रहीं। वार्ड नं. 15,16 के वासियों का कहना सीवरेज से निकाली गंदगी को करीब दो-तीन दिन हो गये हैं। इसे किसे ने उठाने प्रयास तक नहीं किया। बाहर पड़ी गंदगी से बदबू तो फैली ही है और अगर बरसात आ गई तो यह गंदगी फिर से सीवरेज में चली जायेगी। इससे गंदगी निकालने की मेहनत बेकार जायेगी और साथ में सीवरेज भी चॉक हो जायेंगे। चॉक सीवरेज के कारण घरों में वॉटर सप्लाई के दौरान यह गंदगी पानी में मिल कर फिर से नलकों से घरों तक पहुंचेगी।
उपरोक्त वार्डों के निवासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग तथा नगरपरिषद डबवाली से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: