Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

02 दिसंबर 2024

डबवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौ हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

 



डबवाली, 2 दिसंबर: डबवाली पुलिस ने गौ हत्या और वन्य जीव हत्या के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 70 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि आरोपी रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेतों में घूमते थे और नीलगाय और गायों को निशाना बनाते थे। वे पशुओं की आंखों में बैट्री मारकर उन्हें बेहोश करते थे और फिर गोली मारकर मार देते थे। इसके बाद वे मांस को निकालकर बेच देते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कई दिनों से इस तरह की वारदातें कर रहे थे।
मुख्य बिंदु:
 * डबवाली पुलिस ने गौ हत्या और वन्य जीव हत्या के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की।
 * दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
 * आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं।
 * आरोपियों के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
 * पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की।


लिंक को क्लिक कर सुने सारी जानकारी

 https://www.facebook.com/dailylahookilau/videos/1088687529135396/



2 Dec. 2024





 

01 दिसंबर 2024

1 Dec. 2024

 




प्रमोद गोदारा की मौत या ब्लाईंड मर्डर, गुत्थी उलझी, पुलिस जांच में जुटी

सीसीटीवी फुटेज तथा जली अवस्था में राजस्थान नहर की पटरी पर मिला कैंटर


डबवाली (लहू की लौ) सडक़ हादसा या ब्लाईंड मर्डर। गांव शेरगढ़ निवासी 35 वर्षीय प्रमोद गोदारा की मौत का मामला सनसनीखेज हो गया है। पुलिस ने गांव सुकेराखेड़ा के समीप राजस्थान नहर की पटरी से जली अवस्था में एक कैंटर बरामद किया है। जिसे प्रमोद गोदारा की मौत से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल को मौके पर बुलाया है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली हैं। जिससे गोदारा की मौत हादसा न होकर हत्याकांड नजर आ रही है।

सिरसा से जरूरी कार्य निपटा कर वीरवार शाम करीब तीन बजे प्रमोद गोदारा बाइक पर डबवाली से घरेलू सामान लेकर गांव लौट रहा था। चौटाला रोड़ पर जैन मंदिर तथा एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के मध्य पीछे से आ रहे एक कैंटर ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने उसे उपचार के लिए डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरसा रैफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि सिरसा सिविल हस्पताल लेजाते समय गांव साहूवाला-पंजुआना के समीप उसकी मौत हो गई। स्वजन तथा ग्रामीण इसे सडक़ हादसा मान रहे थे। प्रमोद के पिता सुशील कुमार के बयानों पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शुक्रवार को शव उसके वारिसों को सौंप दिया था।

इस दौरान सीसीटीवी फुटेज सामने आई। जिसके बाद पता चला कि मामला संदिग्ध है। गांव सुकेराखेड़ा के समीप राजस्थान नहर की पटरी पर जली अवस्था में कैंटर मिला तो संदेह गहरा गया। पता चला कि बरामद हुए कैंटर ने बाइक को टक्कर मारी थी। प्रमोद के चाचा प्रहलाद ने भतीजे की मौत को हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद है।

प्रमोद का इंतजार कर रहा था कैंटर चालक

शहर डबवाली में चौटाला रोड़ पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आई है। जिससे पता चलता है कि कैंटर वहां खड़ा प्रमोद का इंतजार कर रहा था। चालक कैंटर से बाहर नहीं आया। जैसे ही प्रमोद बाइक लेकर चौटाला रोड़ की ओर गया तो चालक ने कैंटर को उसके पीछे लगा लिया। बाद में टक्कर मारकर फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक घंटा तक कैंटर गांव सकताखेड़ा से लोहगढ़ रोड़ पर रुका रहा। उस समय फाटक बंद था। चालक कैंटर को लावारिस खड़ा करके इधर-उधर जाता रहा। फिर सुकेराखेड़ा गांव के समीप पहुंच गया

शेरगढ़ गांव के ग्रामीणों तथा स्वजनों ने बताया कि प्रमोद की मौत षडयंत्र के तहत हत्या है। जिसे बड़ी चतुराई से अंजाम दिया गया है। वर्ष 2019-20 में भी प्रमोद पर गोली चली थी। जिसका सुराग पुलिस नहीं ढूंढ़ पाई। 

ग्रामीणों के अनुसार सकताखेड़ा के आगे लोहगढ़ है, यहां नहरें बहती हैं। समझा जा रहा है कि वाहन को नहर में फेंकने की योजना थी। वहां पुलिस का नाका होने की सूचना पाकर चालक कैंटर को सुकेराखेड़ा की ओर ले गया। पता नहीं क्या हुआ कि चालक ने वापिस मोडक़र कैंटर को पटरी पर खड़ा कर दिया। कैंटर जली हुई अवस्था में मिला।


  • डबवाली हादसा
  • प्रमोद गोदारा हत्या
  • राजस्थान नहर कैंटर
  • सीसीटीवी फुटेज
  • पुलिस जांच
  • ब्लाइंड मर्डर
  • सडक़ हादसा
  • अपराध समाचार
  • हत्याकांड की जांच
  • हत्या का षडयंत्र
  • राजस्थान नहर पटरी
  • कैंटर हादसा
  • रेलवे फाटक मामला : केंद्रीय कानून मंत्री से मिले डबवाली क्षेत्र के सरपंच सौंपा ज्ञापन


    डबवाली(लहू की लौ) गांव लोहगढ़ में रेलवे फाटक (गेट नं. 42) पर पुल बनाने की मांग को लेकर लोहगढ़, जोतांवाली के सरंपच व सरंपच प्रतिनिधि बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय विधि ओर न्याय एवं संसदीय कार्यमंत्री के दरबार में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर लिखित एक ज्ञापन भी बीकानेर में सौपा। पंचायत ने लिखित ज्ञापन में कहा है कि गांव लोहगढ़ से अबूबशहर के रास्ते भाखड़ा नहर के साथ बीकानेर मंडल का 42 नं. गेट रेल लाईन पर पड़ता है। जो कि बंद पड़ा है। जिससे आम जन को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह रास्ता हरियाणा को पंजाब व राजस्थान से जोड़ता है। 

    पंचायत ने अपने ज्ञापन में कहा कि इस पर अंडरब्रिज का निर्माण करवा कर रास्ता सुचारू किया जाये। ताकि आमजन को लाभ मिल सके।  इस मौके पर भाजपा मंडल के महामंत्री विनोद नायक, गांव लोहगढ़ के सरपंच मनदीप सिंह, जोतांवाली के सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल ने भारत के कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने तुरंत बीकानेर मंडल के अधिकारियों को उनकी मांग पर तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश दिये।


  • #डबवाली
  • #लोहगढ़
  • #रेलवे_फाटक
  • #पुल_बनाने_की_मांग
  • #अंडरब्रिज
  • #बीकानेर
  • #अर्जुन_राम_मेघवाल
  • #ग्राम_पंचायत
  • #सरपंच
  • #जोतांवाली
  • #राजस्थान
  • #पंजाब_राजस्थान_सड़क_जोड़
  • #जनहित_मांग
  • #भारी_परेशानी
  • #बीकानेर_मंडल
  • खाद्य मंत्री राजेश नागर की छापेमारी, राशन डिपो पर पाया रेत मिला अनाज

    चंडीगढ़ हरियाणा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पलवल जिले के कुशक बड़ौली गांव में राशन डिपो पर छापा मारा, जहां अनाज में रेत की मिलावट पाई गई। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

    राजेश नागर ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और राशन की हेरफेर से जनता के अधिकारों पर डाका डालने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने पलवल में अन्य स्थानों पर भी अवैध सरकारी अनाज भंडारण मिलने पर फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।

    मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और जनता से इस तरह की घपलेबाजी की सूचना देने की अपील की।                                                                             #पलवल #राजेश_नागर #राशन_डिपो #खाद्य_सुरक्षा #रेत_मिलावट #हरियाणा #भ्रष्टाचार #एफआईआर #सरकारी_अनाज #नागरिक_आपूर्ति #कड़ी_कार्रवाई #घपलेबाजी #विकास_कार्य

    30 नवंबर 2024

    किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही है कारगर कदम - कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा


     पशुपालन और पराली प्रबंधन में बेहतर सुधार कर किसानो की आय में बढ़ोतरी करने का किया जाएगा हर संभव प्रयास

     

    चण्डीगढ़: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों की आय बढाने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है। सरकार पशुपालन और पराली प्रबंधन में बेहतर सुधार करके किसानों की आय में बढ़ोतरी करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। महाराणा प्रताप समाज के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।

     

    श्री श्याम सिंह राणा आज शनिवार को जिला भिवानी की स्थानीय राजपूत धर्मशाला में हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा भिवानी एवं चरखी दादरी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। प्रतिभा सम्मान समारोह में मंत्री ने शिक्षाखेल व सामाजिक सरोकार के अन्य कार्यों में बेहतर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजपूत समाज के प्रतिभावान लड़के व लड़कियों को प्रशंसा पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया।

     

    कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार सबका साथ- सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा जहां भी अमनचैनशांति और अनुशासन होगा वहां पर उन्नति निश्चित तौर पर होगी। उन्होंने उपस्थित प्रतिभावानो से आह्वान करते हुए कहा कि वह राष्ट्र के हित में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे।  तो निश्चित तौर पर समाज के लिए सामाजिक विकास में अहम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

     

    प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि देश का भविष्यसमाज का भविष्य और प्रतिभा के धनी लोग हमेशा समाज को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की धूरी है। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें। शिक्षित व्यक्ति जीवन भर अपनी प्रतिभा के जरिए समाज के कल्याण के लिए हमेशा कार्यरत रहता है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभावान लड़के व लड़कियों को आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता और समाज के गणमान्य लोगों से संस्कार लेकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तो निश्चित तौर पर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।  

    30 Nov. 2024





     

    29 नवंबर 2024

    हरियाणा में टैक्स चोरी करने वालों की सूचना देने वालों को सरकार देगी पुरस्कार

    इसके लिए सरकार ने आबकारी एवं कराधान विभाग में शुरुआती तौर पर 2 करोड़ रुपये का किया प्रावधान

    अब जनता नशा तस्करों की सूचना दे सकेगी पोर्टल पर, मुख्यमंत्री ने पोर्टल बनाने के दिए निर्देश

     सूचना देने वाले की जानकारी रखी जाएगी गुप्त

     


    चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा में टैक्स चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी करने वाले व्यक्ति/फर्मों की जानकारी देने वालों को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। ऐसी जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम व उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इस पहल के लिए आबाकारी एवं कराधान विभाग में शुरुआती तौर पर 2 करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया जाएगा।  

     

    मुख्यमंत्री आज यहां आबकारी एवं कराधान विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

     

    मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक पोर्टल विकसित किया जाएजिस पर कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी की सूचना दे सके। ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति को भी सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी।

     

    मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा तस्करी को रोकने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व पुलिस के साथ समन्वय बनाते हुए मिलकर कार्य करेंताकि नशे की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।

     

    *नकली शराब की तस्करी में संलिप्त लोगों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई*

     

    नकली शराब बनाने और इसकी तस्करी में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश देते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने सहित कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान विभाग द्वारा किया जाए। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्तियों द्वारा काली कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को भी अटैच करने की दिशा में भी कार्रवाई की जाए।

     

    मुख्यमंत्री ने कहा कि टैक्स चोरी और नकली शराब के मामलों में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा एन्फोर्समेंट कार्रवाई के दौरान यदि मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना या उत्पाद मिलते हैंतो संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस के साथ तालमेल करते हुए उचित कार्रवाई की जाए। इसके अलावाअवैध शराब की टैक्स चोरी के प्रावधानों को और कड़ा किया जाएगा। साथ हीपंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 में भी बदलाव किए जाएंगे।

     

    श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए किए गांवों में शराब के ठेकों को घरस्कूलों व धार्मिक स्थानों से उचित दूरी पर ही स्थापित किए जाएं और ठेके स्थापित न करने के लिए ग्राम पंचायत का प्रस्ताव प्राप्त किया होना अनिवार्य हो। मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों की लंबित टैक्स राशि के मामले को निपटाने के लिए एकमुश्त निपटान योजना लाई जाए।

     

    *ओवरऑल जीएसटी संग्रहण के मामले में हरियाणा देश में पांचवे स्थान पर*

     

    बैठक में बताया गया कि ओवरऑल जीएसटी संग्रहण के मामले में हरियाणा देश में पाँचवे स्थान पर हैजबकि बड़े राज्यों की श्रेणी में प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण के मामले में हरियाणा देश में मुख्य राज्यों में पहले स्थान पर हैजिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की। बैठक में बताया गया बजट अनुमान 2024-25 में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व एकत्र होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्षों में राजस्व बढ़ाने के लिए नई संभावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए।

     

    बैठक में निर्णय लिया गया कि विभाग की मैनपावर को बढ़ाया जाएगाताकि और अधिक प्रभावी ढंग से राजस्व एकत्र किया जा सकेगा। इसके अलावाआबाकारी एवं कराधान अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए भी राज्य सरकार द्वारा संचालित एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

     

    बैठक में मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशीमुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव  राजेश खुल्लरवित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  अनुराग रस्तोगीआबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव  देवेंद्र कल्याणमुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमारआबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री अशोक कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के एक पुराने मामले में दो को काबू कर भेजा जेल

    डबवाली (लहू की लौ) थाना शहर डबवाली पुलिस ने पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के वर्ष 2009 के एक पुराने मामले में आरोपी इकराम पुत्र युसूफ जलाली व इरशाद पुत्र अरैल निवासीगण बस्सी कलां जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को काबू कर अदालत में पेश करके आदेशानुसार बंद जेल करवाने में कामयाबी हासिल की है । इस संबंध में प्रभारी शहर डबवाली उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 10.07.2009 को चरण सिंह पुत्र दलीप सिह निवासी डबवाली के ब्यान पर आरोपियों द्वारा डबवाली गांव में अजायब सिह पुत्र जगीर सिह निवासी मंडी डबवाली के खेत में उसके द्वारा  ईटों की चारदीवारी निकाल कर अपनी ही हड्डा खोरी बनाई हुई हे तथा गैर कानूनी तरीके से पशुओं को पकड़ कर या पकड़वा कर खाल उतारने के इरादे से मरवाने के संबंध में अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान मामले में तीन आरोपी पहले से गिरफ्तार किये जा चुके है । आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बंद जेल सिरसा करवाये गये । मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

    डबवाली में नगरपरिषद के फर्जी पत्र से हो गई रजिस्टरी

    प्रोपर्टी डीलर, नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत दी


    डबवाली (लहू की लौ) नगरपरिषद की फर्जी रिपोर्ट तैयार करके रजिस्टरी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजफाश होने के बाद नायब तहसीलदार रवि को रजिस्टरी रद्द करनी पड़ी। वहीं फर्जी रिकार्ड तैयार करके रजिस्टरी करवाने वाले पार्षद प्रतिनिधि, नंबरदार, प्रोपर्टी डीलर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

    यह है मामला

    नायब तहसीलदार ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि 26 नवंबर को रजिस्टरी के लिए कागजात आए थे। प्रथम पक्ष डबवाली निवासी आत्मा राम, मोती राम था। दूसरा पक्ष डबवाली निवासी हेमराज तथा सुनील थे। रजिस्टरी के लिए नगरपरिषद डबवाली का पत्र दिया गया। जिसके अनुसार 99 वर्ग गज़ जमीन नगरपरिषद रकबे में होने की तसदीक की गई थी। पत्र पर संदेह हुआ तो सत्यापन करवाने के लिए उसे वाट्सएप के जरिए नगरपरिषद अधिकारियों को भेजा गया। नप कार्यालय ने उक्त पत्र फर्जी होने की रिपोर्ट दी। नायब तहसीलदार के अनुसार उक्त रजिस्टरी को रद्द किया गया।

    नायब तहसीलदार ने शिकायत में स्पष्ट किया है कि रजिस्टरी करवाने के लिए 25 नवंबर की शाम को संजीव शर्मा उर्फ विक्की तथा नंबरदार गुरचरण सिंह पेश हुए थे। उन्हें बताया था कि वसीका में किल्ला नंबर का विवरण नहीं है। 26 नवंबर को खुद को पार्षद बताने वाला साहिल पेश हुआ। उसने नगरपरिषद का उक्त फर्जी पत्र पेश किया था।

    फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करके वसीका पंजीकरण करवाने पर डबवाली निवासी दो सगे भाईयों आत्मा राम, मोती राम, भूमि खरीदने वाले डबवाली निवासी हेमराज, सुनील, प्रोपर्टी डीलर संजीव शर्मा उर्फ विक्की, खुद को पार्षद बताने वाले साहिल तथा नंबरदार गुरचरण सिंह के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

    ----

    मामला वार्ड नंबर 20 स्थित चौहान नगर का है। यहां जमीन लाल डोरे की है। उस जमीन का फर्जी तसदीक पत्र जारी करके रजिस्टरी करवाई गई है। नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट मांगी थी। हमने जांच की तो तसदीक पत्र फर्जी मिला था।

    -राकेश पूनिया, एक्सीयन नगरपरिषद डबवाली

    कपड़ा व्यापारी के घर में लगी भीषण आग, परिवार ने किसी तरह बचाई जान


    डबवाली (लहू की लौ)  डबवाली के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला के घर में श्री वैष्णों माता मंदिर के पास वीरवार रात को भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अशोक सिंगला और उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। अचानक पटाखों की आवाज सुनाई दी और घर में घना धुआं फैलने लगा, जिसके बाद परिवार के सदस्य घबराकर घर से बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई।


    कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला पुत्र रमेश सिंगला ने बताया कि रात करीब 11:20 बजे घर की छत के सीलिंग में तारों के शॉर्ट सर्किट से पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद घर के सभी कमरों में धुआं फैलने लगा। जब उन्होंने कमरे से बाहर आकर देखा, तो पाया कि लिविंग रूम और किचन में आग लगी हुई थी। अशोक ने तुरंत अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को जगाकर घर से बाहर निकाल लिया।

    अशोक सिंगला और उनके पड़ोसी रोहित बांसल ने मिलकर अपने घर से पानी की पाइप और अन्य साधनों का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी।


    इस बीच, गोल बाजार पुलिस चौकी के मोटरसाइकिल गश्त के जवान राजपाल और रणजीत ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सीटी रमेश कुमार, गोल बाजार पुलिस चौकी के एएसआई गुलाब और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीमफायर मैन रवि कांत, राजव्रिद तथा चालक कृष्ण लाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    अशोक सिंगला ने बताया कि आग से उनके घर का सारा फर्नीचर और रसोई का सामान जलकर राख हो गया है। आग के कारण का अनुमान शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है, हालांकि नुकसान का पूरी तरह से आकलन नहीं किया जा सका है।

    आग की इस घटना में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि घर में रखे गैस सिलेंडर समय रहते बाहर फेंक दिए गए। अशोक सिंगला और रोहित बांसल ने समझदारी दिखाते हुए और पड़ोसियों की मदद से सिलेंडरों को तुरंत घर से बाहर निकाल दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

    29 Nov. 2024





     

    डबवाली में सीसीटीवी कैमरे बने भ्रष्टाचार का शिकार, सुरक्षा के नाम पर लाखों की लूट


    डबवाली (लहू की लौ)नगर परिषद द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं। करीब चार साल पहले नगर परिषद ने शहर में अपराधिक घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगभग 128 कैमरे लगाए थे, लेकिन अब इनमें से सिर्फ 5 कैमरे ही चालू हैं। लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए इन कैमरों का रखरखाव पुलिस और नगर परिषद के बीच की खींचतान में फंसा हुआ है।

    यह मामला तब सामने आया जब शहर में वारदातें बढऩे के कारण तत्कालीन डीएसपी कुलदीप सिंह बैनिबाल ने नगर परिषद को कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर परिषद ने करीब 50 लाख रुपये खर्च कर डबवाली में कैमरे लगाए, ताकि शहर को तीसरी आंख की नजर से सुरक्षित किया जा सके। लेकिन ये कैमरे भी शुरू होने के बाद कुछ ही महीनों में खराब हो गए। अब इस भ्रष्ट व्यवस्था ने शहरवासियों की सुरक्षा को सवालों के घेरे में डाल दिया है।

    नगर परिषद और पुलिस दोनों एक-दूसरे पर कैमरों की मरम्मत की जिम्मेदारी डाल रहे हैं, जबकि जब कोई घटना घटती है, तो पुलिस दुकानों और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का सहारा लेकर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करती है। ऐसे में पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अधिकांश कैमरे बंद पड़े हैं और कई घटनाओं की जांच मुश्किल हो गई है। चाहे वह ठगी हो, मोटरसाइकिल चोरी हो या फिर स्नैचिंग की वारदात हो, इन कैमरों के खराब होने से पुलिस के हाथ खाली रह जाते हैं।


    एसपी कैमरों को लेकर गंभीर

    पूर्व एसपी सुमेर सिंह भी नगर परिषद को कैमरों की स्थिति को लेकर चेतावनी दे चुके थे, और अब भी वही हालात बने हुए हैं। इस मामले में एसपी सिद्धांत जैन गंभीर नजर आ रहे हैं, और उन्होंने इस कैमरों को सही करवाने के लिए वीरवार को बैठक भी की है।


    भ्रष्ट तंत्र का भंडाफोड़ हो सकता है।

    सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि जब कैमरे लगाए जा रहे थे, तो उस वक्त बड़े पैमाने पर कमीशन की चर्चा थी। अगर इन कैमरों की सही तरीके से जांच की जाए, तो इस भ्रष्ट तंत्र का भंडाफोड़ हो सकता है। लेकिन सवाल यह है कि इस जांच को कौन करेगा।


    नगर परिषद का बयान

    हमारी और से पुलिस प्रशासन के कहने पर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिनका कंट्रोल रूम शहर थाना में स्थित है। कैमरों के रखरखाव की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है। हम उच्च अधिकारियों से बात कर इसे जल्द सही करने का प्रयास करेंगे।

    -राजेंद्र सोनी, ईओ, नगर परिषद, डबवाली


     एसपी सिद्धांत जैनका बयान

    सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल शहर थाना में है, लेकिन इनकी मेंटेनेंस और वैधता की जिम्मेदारी नगर परिषद की है। हम खुद इन्हें ठीक करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए आज बैठक भी हुई है, और हम जल्द इसे शुरू करने का प्रयास करेंगे।

    - सिद्धांत जैन, एसपी, डबवाली


    इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश अब समय की बात है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या इसके खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाएगा, या फिर इस मामले में भी सबकुछ उसी ढर्रे पर चलता रहेगा।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से डबवाली में संवाद : तीसरी बार भाजपा की सरकार का लक्ष्य और विकास योजनाएं



    डबवाली(लहू की लौ)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने डबवाली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश सरकार की आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद जनकल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियां लागू की जा रही है, जिनमें रोजगार, स्वास्थ्य और विकास से जुड़े मुद्दे प्रमुख है।

    मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास की दिशा

    मोहनलाल बड़ौली ने कहा, हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हमेशा जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके तहत 20 महत्वपूर्ण संकल्प लिए गए थे, जिनका लक्ष्य हम जल्द पूरा करेंगे। इनमें 24,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देना, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करना, जैसी योजनाएं पहले ही लागू की जा चुकी हैं।

    उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीबों के घर तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है और इस दिशा में सरकार पूरे प्रयास करेगी।


    डबवाली के लिए विशेष विकास योजनाएं

    डबवाली में भाजपा को कम वोट मिले होने के बावजूद मोहनलाल बड़ौली ने यहां के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा, हमारे सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के तहत हरियाणा के सभी क्षेत्रों में समान विकास किया जाएगा, और डबवाली को भी इस प्रक्रिया से बाहर नहीं रखा जाएगा। भले ही यहां भाजपा का विधायक नहीं है, लेकिन सरकार डबवाली के विकास के लिए बराबरी का सम्मान देगी। हम किसी भी क्षेत्र के विकास में भेदभाव नहीं करेंगे।

    भाजपा का सदस्यता अभियान

    उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि 30 तारीख तक चलने वाले सदस्यता अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी हर बूथ पर 250 सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है और इस अभियान के जरिए हम भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत करेंगे।

    कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात

    उन्होंने आगे कहा कि डबवाली में पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के चुनावी प्रत्याशियों से उम्मीद रखते हैं कि वे विधायक की तरह काम करें और कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दें।

    28 नवंबर 2024

    28 Nov. 2024





     

    हरियाणा में मरीजों के गले की फांस बनते जा रहे है आयुष्मान कार्ड : कुमारी सैलजा

    प्राइवेट हॉस्पिटल्स के बिलों का समय पर नहीं हो रहा भुगतान

    डॉक्टर इलाज बंद करने की कई बार दे चुके हैं चेतावनी, सरकार देती रही है आश्वासन

    चंडीगढ़ (लहू की लौ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ओर सरकार दावा कर रही है कि उसकी ओर से आयुष्मान कार्ड धारकों को पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है जबकि हकीकत ये है कि सरकार की लापरवाही के कारण ही यह योजना गरीब मरीजों के गले की फांस बनती जा रही है, या तो उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है या जो डॉक्टर मरीजों का उपचार कर चुके हैं उन्हें उनके बिल का भुगतान नहीं मिल रहा है। प्रदेश के डॉक्टर कई बार सरकार के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं पर उन्हें केवल आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है जबकि हालात आज तक नहीं सुधरे हैं, सरकार को इस योजना को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि जनता भी सच जान सके।

    मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि केंद्र और हरियाणा सरकार लगातार गरीब तबके की जनता के लिए आयुष्मान योजना के तहत 05 लाख रुपए तक का इलाज करवा रही है। ऐसे में इस योजना का लाभार्थी प्राइवेट हॉस्पीटल से अपना इलाज करवाता है तो उसका भुगतान सरकार की ओर से किया जाता है। प्रदेश में करीब 1.3 करोड़ कार्ड धारक हैं। इनमें चिरायु हरियाणा के तहत 74 लाख 33 हजार 548 कार्ड और आयुष्मान भारत योजना के तहत 28 लाख 89 हजार कार्ड बनाए गए हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को निजी अस्पताल के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में इलाज मुफ्त करवाने के लिए सरकार प्रतिबंधित है, लेकिन आज से हरियाणा में निजी अस्पताल इस योजना के बहिष्कार की चेतावनी देकर गरीबों की धडक़न बढ़ा देते हैं। सरकार समय पर प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इस योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के बिलों का भुगतान समय पर नहीं करती है। आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हार्ट अटैक, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, घुटना व कूल्हा ट्रांसप्लांटेशन, बांझपन, मोतियाबिंद समेत अन्य चिन्हित गंभीर बीमारियों का फ्री इलाज किया जाता है।

    उन्होंने कहा कि प्राइवेट हॉस्पीटल्स संचालकों की सरकार से शिकायत है कि सरकार उनके बिलों को कई कई माह यहां तक की साल तक भुगतान नहीं करती है, दूसरे सरकार की ओर जो पोर्टल बनाया गया है उसमें खामियां ही खामियां हंै, यह पोर्टल ही सबसे बड़ी बाधा है। सरकार के पास जो बिल भेजे जाते हैं उसमें मनमाने ढंग से कटौती की जाती है, इसमें भ्रष्टाचार की बूं आती है। इतना ही नहीं इस योजना के तहत उपचार करने वाले फिजिशियन को जो भुगतान किया जाता है वह बहुत कम है, आईएमए अपना पक्ष कई बार सरकार के समक्ष रख चुका है पर उन्हें केवल आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ही योजना लेकर गंभीर नहीं है।


    ट्रक घोड़ा के टायरों में आग लगी

    डबवाली(लहू की लौ) भारत माला रोड़ पर गांव चौटाला के नजदीक एक ट्रक घोड़ा के टायरों को एकदम से आग लग लग गई। ड्राईवर की समझदारी से ट्रक के पिछले हिस्से को पहले ही अलग कर दिया था। आग के कारण रोड़ पर ही वहानों की लंबी कतारे लग गई।  आग की सूचना पाकर मौके पर डबवाली फायर बिग्रेड़ कि टीम ने आग पर काबू पाया।

    बताया जाता है कि पटियाला निवासी ट्रक ड्राईवर गुरमुख ङ्क्षसह ट्रक घोड़ा गाड़ी को भारतमाला रोड़ से होते हुए राजस्थान की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव चौटाला से पूर्व ही ट्रक  के दो टायरों को एकदम से आग लग गई। ट्रक ड्राईवर को किसी रबड़ के जलने की बदबू आई तो उसने देखा कि टायर जल रहें हैं। जिस पर उसने घोड़ा गाड़ी से पिछले ट्राले को अलग कर दिया। जिसकी सूचना वहां पर लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। यह आग बाद दोपहर 11:54 पर लगी बताई जा रही है। यदि ड्राईवर ट्राले को अलग ना करता तो भारी नुक्सान होने की अशंका थी। इस आग पर फायर ड्राईवर सूरजपाल तथा फायरमैन देव आनंद ने करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया।

    टोल प्लाजा पर आई फायर बिग्रेड को समस्या

    भारत माला रोड़ पर लगे टोल प्लाजा पर फायर बिग्रेड को गुजरने में ट्रेफिक के कारण समस्या का सामना करना पड़ा। फायर मैन के अनुसार एक की लाईन को खोल रखा था। उनके सॉयरन के बावजूद भी दूसरी लाईन नहीं खोली। जिस कारण उन्हें 4 से 5 मिनट की देरी घटना स्थल तक पहुंचने में हुई।

    कांग्रेस नेता की फर्म पर फर्जी बिल जारी करने का आरोप, डीसी के आदेश पर जांच शुरु

    कालांवाली की फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी समेत सकताखेड़ा की सरपंच तथा ग्राम सचिव को नोटिस जारी

    डबवाली : कांग्रेस नेता सुनील गर्ग टिशू प्रधान की कालांवाली के ओढ़ां रोड स्थित फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी जांच के दायरे में आ गई है। आरोप है कि संबंधित फर्म ने डबवाली खंड की ग्राम पंचायत सकताखेड़ा को फर्जी बिल जारी किया है। वहीं बिल की एवज में फर्म ने करीब 40 प्रतिशत जीएसटी का गबन किया है। उपायुक्त के आदेश पर बीडीपीओ डबवाली ने जांच शुरु की है। सकताखेड़ा गांव की सरपंच, ग्राम सचिव समेत उक्त फर्म को नोटिस जारी किया गया है।

    यह है मामला

    गांव सकताखेड़ा निवासी एडवोकेट मुकेश बिश्नोई ने उपायुक्त को शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता की फर्म ने मार्च 2023 को 20 हजार ईंटों का बिल ग्राम पंचायत सकताखेड़ा के नाम जारी किया था। दो बिल की कुल राशि 1,97,540 रुपये है। पंचायत ने इसकी अदायगी 1,98,535 रुपये कर दी। यहीं नहीं मानस ट्रेडिंग कंपनी ने रेता, बजरी, सीमेंट के लिए जीएसटी नंबर लिया हुआ है। फर्म के पास ईंटें बेचने के लिए जीएसटी विभाग से पंजीकरण नहीं है। न ही आपूर्ति का कोई लाइसेंस है। शिकायतकर्ता ने सवाल किया है कि जीएसटी में विक्रय का इनपुट ही नहीं है तो जीएसटी आउटपुट में बिल कैसे काटा जा सकता है। शिकायतकर्ता के अनुसार संबंधित बिल फर्जी तथा जाली है। आरोप है कि संबंधित फर्म मालिक, सरपंच तथा पंचायत सचिव मिलकर सरकारी राशि का गबन कर गए हैं।

    दूसरी बार करनी पड़ी शिकायत

    मुकेश बिश्नोई के अनुसार उसे दूसरी बार शिकायत करनी पड़ी है। पहली बार शिकायत की थी तो जांच अधिकारी एसइपीओ ने फर्म को क्लीन चिट दे दी थी। कहा था कि फर्म बिल्डिंग मैटीरियल की ट्रेडिंग करती है, जिसमें ईंटों का बिल भी नियमानुसार दे सकती है, जोकि सरकारी रेट पर दिया गया है। दूसरी बार शिकायत करने पर उपायुक्त ने शिकायत में वर्णित आरोपों के बारे में स्वयं नियमानुसार जांच करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों में बिंदुवार, स्पष्ट, विस्तृत तथा तथ्यों पर आधारित जांच रिपोर्ट मांगी गई है।


    आरोप गलत और बेबुनियाद

    मेरी फर्म ट्रेडिंग करती है। मैंने जीएसटी पंजीकरण करवा रखा है। मैं ईंटों की आपूर्ति कर सकता हूं। मैंने किसी तरह का फर्जी या जाली बिल नहीं काटा है। आरोप तथ्यहीन तथा बेबुनियाद हैं।

    -सुनील गर्ग टिशू प्रधान, कांग्रेस नेता एवं फर्म संचालक


    दो दिसंबर को होगी जांच

    उपायुक्त के आदेश पर जांच की जा रही है। सरपंच वीरपाल कौर, ग्राम सचिव अनिल कुमार तथा संबंधित फर्म मानस ट्रेडिंग कंपनी कालांवाली को नोटिस जारी किया गया है। फर्म को वाउचर, बिल तथा स्टाक रजिस्टर लेकर आने के लिए कहा गया है। शिकायतकर्ता को भी नोटिस भेजा गया है। दो दिसंबर को सुबह 11 बजे बीडीपीओ कार्यालय डबवाली में मामले की जांच की जाएगी।

    -सुरजीत शर्मा, एसइपीओ, डबवाली