Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

11 नवंबर 2009

काण्डा ने सुनी समस्याएं

सिरसा (लहू की लौ) प्रदेश के गृह, खेल व उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने मंगलवार को सिरसा में लोगों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका तुरंत प्रभाव से निपटान करने के जिला के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। गोपाल कांडा ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं को नजरअंदाज न करें तथा प्राथमिकता देेकर उनका जल्द से जल्द निपटान करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेवारी सौंपी है वह उसका पूरी कर्तव्य व निष्ठा से निभाएंगेे। गृह राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो वायदे जनता से किए थे उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

पालतू पशु स्वास्थ्य समिति का गठन

डबवाली (लहू की लौ) पालतू पशुओं को सस्ती गुणवत्तापरक पशु चिकित्सा और सम्बद्ध सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने पशुपालन और डेरी विभाग के मंत्री के संरक्षण में 'पालतू पशु स्वास्थ्य समितिÓ का गठन किया है।
हरियाणा की मुख्य सचिव इस पालतू पशु स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षा होंगी तथा वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव, वित्त विभाग और पशुपालन एवं डेरी विभाग, मेजर जनरल(सेवानिवृत्त) डॉ० आरएम खरब, अध्यक्ष, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, कुलपति, राज्य पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, डीन, सीओवीएस, हिसार और नॉर्थ अमेरिकन वैटरनरी प्रैक्टिशनर्स फ्रैटरनिटी के प्रतिनिधि इसके सदस्य होंगे। पशुपालन एवं डेरी विभाग के महानिदेशक डॉ० के एस डांगी इसके सदस्य सचिव होंगे।
इस समिति की एक कार्यकारी कमेटी भी होगी। शासी परिषद के सदस्य सचिव इसके अध्यक्ष होंगे तथा पशुपालन एवं डेरी के महानिदेशक (पदनाम द्वारा) और पशुपालन, हरियाणा के सेवानिवृत्त निदेशक डॉ० एसएन शर्मा कार्यकारी कमेटी के सदस्य होंगे। पालतू पशु चिकित्सा केन्द्र व शिक्षण अस्पताल के इंचार्ज इसके संयोजक होंगे।
समिति का उद्देश्य पालतू पशुओं को सस्ती गुणवत्तापरक पशु चिकित्सा और सम्बद्ध सेवाएं उपलब्ध करवाना, पालतू पशु प्रेमियों की आवश्यकता सम्बन्धी गतिविधियां शुरू करना और पालतू पशु चिकित्सा प्रणाली को जवाबदेह बनाना है। यह समिति भारत और विदेश में पालतू पशुओं की चिकित्सा में रूचि रखने वाले पशु चिकित्सा स्नातकों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएगी तथा उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करेगी। यह समिति उन कुत्तों की नस्ल सुधार को बढ़ावा देगी, जिनकी मांग जनता में है और ये कार्यक्रम इस प्रकार से चलाये जाएंगे, जिससे इनकी नस्ल में कोई परिवर्तन न हो तथा पैदा होने वाले पिल्ले उसी नस्ल के हों। यह समिति सुरक्षा व पुलिस सेवाओं की मांग पर विभिन्न नस्लों के कुत्तों को प्रशिक्षित करेगी, जिससे केन्द्रों पर अच्छी नस्ल के सनिफ रडॉग पैदा किये जा सकें और राष्टï्रीय सुरक्षा और घरेलू सुविधाओं के लिए उनकी सेवाएं ली जा सकें। केन्द्रों की क्षमता के आधार पर छुट्टी पर जाने वाले मालिक अपने पालतू कुत्तों को अवकाश गृहों में छोड़ सकेंगे, जहां इन पालतू कुत्तों के खाने-पीने और रख-रखाव की व्यवस्था हो सकेगी।

एचएसजीपीसी के लिए हुड्डा से मिले सिक्ख

डबवाली (लहू की लौ) शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट ने मंगलवार को चण्डीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मिलकर उन्हें दोबारा हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।
शिअद हरियाणा स्टेट के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हुड्डा को बताया कि उन्होंने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत में अपना पूरा सहयोग दिया था। उन्होंने स्मरण करवाया कि शिअद हरियाणा स्टेट ने अंबाला में अकाली दल (तराजू) के निशान पर चुनाव लडऩे वाले इनेलो प्रत्याशी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी की बड़ी जीत सुनिश्चित की थी और वे आगे भी कांग्रेस को अपना समर्थन जारी रखेंगे।
शिअद हरियाणा स्टेट के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से राज्य में अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन की मांग को दोहराते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस संबंध में जब भी कोई कार्यवाही की जाये, शिअद हरियाणा स्टेट के प्रतिनिधियों को विश्वास में जरूर लिया जाये।
मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में शिअद हरियाणा स्टेट के प्रतिनिधि में जत्थेदार सूरत सिंह साही, करतार सिंह टक्कर, हरपाल सिंह पाली, रणबीर सिंह फौजी और प्यारा सिंह लायलपुरी शामिल हैं।

10 नवंबर 2009

न्याय के लिए भटकते-भटकते थक चुके हैं, जो मिला वही अच्छा....

डबवाली (लहू की लौ) 14 वर्षों से न्याय के लिए लड़ते-लड़ते अग्निकांड पीडि़तों में से कुछ तो वृद्ध होकर इतना थक चुके हैं कि वे इस बात से संतुष्ट है कि जो निर्णय अदालत ने दे दिया, वे उन्हें मान्य है और जो अदालत ने मुआवजा घोषित किया, उसी से वे संतोष करने को मजबूर हैं।
आंखों में आंसू लिये करीब 72 वर्षीय वृद्ध फोटोग्राफर रोशन लाल आहूजा 23 दिसम्बर 1995 के अग्निकांड को याद करते ही दहल उठते हैं और कहते हैं कि इस कांड ने उसके दो होनहार युवा बच्चे कील लिये और पिछले 14 वर्षों से वह अदालत में न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते अब तो इतने थक चुके हैं कि उन्हें अदालत जो भी मुआवजा का फैसला दे देगी, उसी से ही संतोष कर लेंगे। अब उनकी उम्र भी अधिक नहीं रही है और बच्चे तो जा ही चुके हैं। एक पोता था, उसे उसकी पुत्रवधू अपने साथ ले गई।
इधर अग्निकांड में आकर अपनी जवानी गंवा चुकी गीता रानी के पिता अमर लाल भी यही कहते हैं कि वे भी लड़ाई लड़ते-लड़ते थक चुके हैं। उनकी बेटी अपाहिज होकर घर बैठी है। न तो सरकार ने और न ही डीएवी ने उसकी बेटी को नौकरी दी। अपाहिज होने के कारण फिलहाल उसकी शादी भी कहीं नहीं हो पाई है। अदालत ने जो भी फैसला दिया है उससे वे संतुष्ट है और संतोष करने के अतिरिक्त उनके पास ओर कोई राह भी नहीं है।
अग्निकांड पीडि़त विनोद बांसल से जब इस संदर्भ में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अदालत ने जो निर्णय दिया है, उससे उन्हें कुछ न्याय तो मिला है। हालांकि लम्बे समय के बाद न्याय मिल पाया है। फैसले को पढऩे और अपने साथी अग्निकांड पीडि़तों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करेंगे।
अग्निकांड पीडि़त सुच्चा सिंह भुल्लर का कहना है कि अदालत ने न्याय की उम्मीद तो जगाई है और वे भी फैसले को पढऩे के बाद ही अपनी राय इस पर दे सकेंगे।

अग्निकांड पीडि़तों को 14 वर्ष के बाद मिला न्याय

डबवाली (लहू की लौ) 23 दिसम्बर 1995 में यहां के राजीव मैरिज पैलेस में घटित अग्निकांड में शहीद होने वाले 442 लोगों के परिवारों और घायल होने वाले करीब 150 पीडि़तों को सोमवार को 14 वर्षों के बाद न्याय मिला। जब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश टीएस ठाकुर और एएस आहलुवालिया पर आधारित खण्डपीठ ने कई दिनों तक चली बहस के बाद जस्टिस टी.पी. गर्ग पर आधारित कमीशन द्वारा दिये गये अवार्ड को संशोधित करते हुए आज इसकी घोषणा की।
यह जानकारी देते हुए डबवाली फायर विक्टम एसोसिएशन के महासचिव विनोद बांसल ने बताया कि पहले से घोषित अवार्ड को संशोधित करके उच्च न्यायालय ने करीब अढ़ाई गुणा बढ़ा दिया है और अपने निर्णय में इस राशि को दो भागों में बांटा है। जिसमें 55 प्रतिशत डीएवी और 45 प्रतिशत सरकार अदा करेगी। सरकारी पक्ष को आगे बांटते हुए 15 प्रतिशत तत्कालीन उपायुक्त बिदलान, 15 प्रतिशत बिजली बोर्ड और 15 प्रतिशत नगरपालिका पर मुआवजा डाला गया है।
बांसल ने बताया कि 0 से 10 वर्ष तक के जो बच्चे शहीद हो गये थे, उन्हें टीपी गर्ग पर आधारित कमीशन ने 2 लाख रूपया देना तय किया था। अब उच्च न्यायालय ने इसे बढ़ाकर करीब साढ़े 3 लाख कर दिया है। इसी प्रकार 11 से 15 वर्ष के मृतक बच्चों के अभिभावकों को 4 लाख 10 हजार के स्थान पर 5 लाख 25 हजार, 15 से 22 वर्ष के मृतकों के अभिभावकों को 5 लाख के स्थान पर 6 लाख 35 हजार रूपये दिये जाने का फैसला सुनाया गया है। यहीं नहीं बल्कि छह प्रतिशत के हिसाब से सम्बन्धित द्वारा ब्याज भी सम्बन्धित पक्ष को देना होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जिन घायलों को 2 लाख रूपये मुआवजा देने की बात कही गई थी, उन्हें करीब 5 लाख रूपये मुआवजा अदा करना होगा। सर्वाधिक मुआवजा साढ़े 33 लाख रूपये तय हुआ है। इसी प्रकार होम वाईफ का मुआवजा भी लगभग डबल कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि अदालत ने सम्बन्धित पक्षों को यह भी आदेश दिये हैं कि चार माह के भीतर पीडि़तों को घोषित मुआवजा राशि छह प्रतिशत ब्याज के साथ अदा की जाये।

08 नवंबर 2009

मिनी बस पलटी, तीन दर्जन सवारियां घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव फरीदकोट और गांव बांडी के बीच शनिवार सुबह एक प्राईवेट बस पलटने से करीब 3 दर्जन सवारियां घायल हो गई। घायलों में अधिकांश स्कूली विद्यार्थी शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए बठिण्डा, बादल और डबवाली के विभिन्न प्राईवेट अस्पतालों में लेजाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आहलुवालिया बस सर्विस की मिनी बस शनिवार सुबह मण्डी किलियांवाली से बठिण्डा के लिए अपने तय समयानुसार चली थी। बस में मण्डी किलियांवाली सहित गांव फरीदकोट, गांव फरीदकोट कोटली सहित अन्य गांवों की करीब 150 सवारियां थी। बताते हैं कि जैसे ही बस गांव फरीदकोट और बांडी के बीच पहुंची तो धुंध की वजह से अचानक बांडी साईड से आई एक ट्रेक्टर-ट्राली से टकराकर दो-तीन पलटे खाती हुई एक खेत में जा गिरी।
बस के खेत में गिरते ही बस में सवार सवारियों में हड़कम्प मच गया। जबकि बस का ड्राईवर राजा निवासी ख्योवाली व परिचालक निन्द्र सिंह निवासी बांडी भाग खड़े हुए। ट्रेक्टर चालक गुरसेवक सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी बांडी ने बस में फंसे विद्यार्थियों को बाहर निकालना शुरू किया। इधर गांव बांडी और फरीदकोट कोटली के गुरूद्वारा में इस घटना की सूचना पाकर गांव वासी भारी संख्या में मौका पर पहुंचे और बस में फंसे गांव बांडी के सरकारी हाई स्कूल, गुरूनानक हाई स्कूल और दशमेश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को बाहर निकाला। इस मौके पर बस में सवार सरकारी हाई स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र सुखपाल सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह ने बस में सवार सवारियों को बाहर निकालने में विशेष योगदान दिया। हालांकि वह स्वयं भी घायल था।
घायलों में विद्यार्थी राजवीर सिंह पुत्र गुरपाल सिंह (8वीं), गगनदीप सिंह पुत्र कौरजीत सिंह बैनीवाल (9वीं), जशनदीप सिंह पुत्र कौर जीत सिंह (8वीं), कुलदीप सिंह पुत्र बलकरण सिंह (8वीं), कुलदीप सिंह पुत्र जगसीर सिंह (8वीं), प्रदीप कुमार पुत्र सोहन लाल, सुखपाल सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह, जसप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह, सुखपाल सिंह (10वीं), अमनदीप कौर (10वीं) निर्मल सिंह (8वीं), गुरमीत सिंह (9वीं), मनप्रीत कौर (8वीं), सतवीर कौर (9वीं), जसवन्त सिंह (6वीं), राजदीप सिंह (10वीं), प्राईमरी अध्यापिका कुलदीप कौर निवासी डबवाली, महिला गुरविन्द्र कौर पत्नी बूटा सिंह निवासी फरीदकोट आदि शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए गांव बादल, बठिण्डा तथा डबवाली के निजी अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।
अधिकांश विद्यार्थी होते हैं शामिल
गांव फरीदकोट एवं कोटली के निवासी कौर जीत सिंह, दर्शन सिंह, डॉ. विनोद, भोला सिंह, तेजा सिंह, जुल्फी खान आदि ने बताया कि उनके गांवों में बने स्कूल प्राईमरी तक हैं। जिसके चलते मिडिल व उच्च शिक्षा के लिए उन्हें साथ लगते गांवों में जाना पड़ता है। पिछले दिनों बठिण्डा संसदीय क्षेत्र से सांसद हरसिमरत कौर बादल को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया था। लेकिन उनकी बात को नहीं सुना गया। उनके अनुसार हर वर्ष ही इस प्रकार की दुर्घटना होती है। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार को चाहिए कि वे इस रूट पर बच्चों के लिए स्पैशल बस चलाये, ताकि बसों में सवारियों की भीड़ न बढ़े और बच्चे सुरक्षित स्कूल तक तथा स्कूल से घर तक पहुंच सकें।

दुर्घटना में दो की मौत

डबवाली (लहू की लौ) गांव अलीकां नहर के पास शुक्रवार रात को एक कार को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। कार में सवार दो व्यक्तियों की मौका पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव गोदीकां का रामकुमार पुत्र नानू राम अपनी पारिवारिक कार से डबवाली में गेहूं का बीज लेने के लिए आया हुआ था। शाम को वापिस गांव लौट रहा था और उसके साथ उन्हीं के गांव का राय सिंह पुत्र भागीरथ भी था। वह भी बीज लेकर गांव लौट रहा था। उनकी कार जैसे ही गांव अलीकां की नहर के नजदीक पहुंची तो कोई अज्ञात वाहन कार से टक्कर मारकर फरार हो गया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौका पर ही रामकुमार और राय सिंह की मौत हो गई। इस दुर्घटना की सूचना पाकर मौका पर पहुंची पुलिस एम्बूलैंस ने क्षतिग्रस्त कार में से दोनों को निकाला और सिविल अस्पताल डबवाली पहुंचाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव उनके वारिसों को सौंप दिये। थाना शहर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

ईस्टवुड स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक और विद्यार्थी घायल

घायलडबवाली (लहू की लौ) गांव गिदडख़ेड़ा में शनिवार सुबह एक स्कूली बस और एक प्राईवेट बस के आमने-सामने टक्कर हो जाने से स्कूली बस का चालक और पांच बच्चे घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी अनुसार ईस्टवुड इंटरनेशनल स्कूल, डूमवाली का बस चालक विक्रम बच्चों को स्कूल ला रहा था कि गांव गिदडख़ेड़ा के पास धुंध के कारण सामने आ रही बस से उसकी बस टकरा गई। जिसके चलते बस में सवार सात बच्चों में से पांच को और स्वयं चालक को चोटें आई।
चालक विक्रम पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी अबूबशहर के अनुसार उसकी बस न्यूटल में थी और सामने से आ रही महाशा कोच बस को देखकर उसने बस को रोक लिया था। इसी कारण एक बड़ा हादसा टल गया। उसके माथे पर चोट आई है। जोकि शीशा लगने से आई है। पता चला है कि बस में 7 बच्चे थे जिनमें से पांच को चोटें आई, जिन्हें डबवाली के अलग-अलग प्राईवेट अस्पतालों में इलाज के लिए लेजाया गया। घायल विद्यार्थियों में गुरतेज सिंह, अखिल, शुभम, गगनदीप कौर आदि के नाम शामिल हैं।

कैंटर से सूमो टकराई,चार घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव खुईयांमलकाना के पास शनिवार सुबह एक सूमो गाड़ी सड़क पर खड़े वाहन से टकरा गई और सूमों में सवार चार लोगों को चोटें आई।
फतेहाबाद निवासी दलबीर कौर ने बताया कि उनका परिवार दो टाटा सूमो में सवार होकर जलालाबाद (अबोहर) शोक सभा में भाग लेने के लिए जा रहा था। एक गाड़ी तो आगे निकल गई। लेकिन उनकी गाड़ी गांव खुईयांमलकाना के नजदीक सड़क पर उसी दौरान टकराये एक ट्राला और कैंटर के साथ जा भिड़ी। जिससे उसे और अन्य मिल्खा सिंह 60 वर्ष, गुरबचन कौर 60 वर्ष, सुरजीत कौर 50 वर्ष के चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई।

हरियाणा से आई लाखों की शराब जब्त, चार गिरफ्तार

श्रीगंगानगर । हरियाणा से तस्करी करके लाई गई लाखों की अवैध अंग्रेजी-देशी शराब को बरामद करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। एक तस्कर शराब से लदी हुई बिना नंबरी पिकअप जीप को छोड़कर भाग गया, जबकि एक तेल टैंकर के चालक-परिचालक को 6 लाख रूपये की शराब सहित काबू किया गया। शराब की पेटियां खाली टैंकर में छिपाई हुई थीं। चूरू जिले के दूदवां खारा थाना के प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे 65 पर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार देर रात को एक टैंकर (आरजे 04 जीए 2443) को चैक किया गया तो इसके टैंक में अंग्रेजी शराब तथा बीयर कैन के 241 कॉर्टून बरामद हुए। इनमें से 152 कॉर्टून बीयर कैन के हैं तथा शेष कॉर्टून में बैगपाईपर तथा ऑफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब की बोतलें तथा क्वार्टर भरे हुए थे। उन्होंने बताया कि यह टैंकर गुजरात से तेल लेकर राजपुरा (पटियाला) गया था ओर वापसी में हिसार (हरियाणा) में किसी तस्कर ने चंडीगढ़ मार्का शराब के यह कॉर्टून चालक-परिचालक को मोटी रकम का लालच देकर लदवा दिये। यह शराब जोधपुर पहुंचाई जानी थी। टैंकर के जोधपुर पहुंचने पर चालक-परिचालक को मोबाइल फोन पर बताया जाना था कि शराब कहां उतारनी है। गिरफ्तार किये गए चालक पे्रमचंद बिश्नोई निवासी ओसियां, जोधपुर तथा बाबूलाल बिश्नोई निवासी गुढामलानी, बाड़मेर के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल हासिल की जा रही है। इस बीच सिद्धमुख थाना प्रभारी शकील अहमद ने बीती रात एक बिना नंबरी पिकअप जीप को पीछा करके काबू किया। जीप का चालक कथित रूप से भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस के मुताबिक चालक की पहचान श्योपतराम के रूप में हुई है। जीप में शराब के 71 कॉर्टून लदे हुए थे, जिनमें अंग्रेजी शराब की 444 बोतलें और 1632 पव्वे भरे हुए थे। इसी तरह हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस ने शुक्रवार रात को सालीवाला गांव के पास हरियाणा की ओर से आई एक मारूति कार (डीएल 6 सी 5561) को पकड़ा। इसमें हरियाणा निर्मित देशी शराब की 276 बोतलें बरामद हुईं। कार के चालक रामकुमार पुत्र हरिराम मेघवाल निवासी आसाखेड़ा (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा नोहर पुलिस ने बड़बिरान गांव के ओमप्रकाश नामक व्यक्ति के कब्जे से हरियाणा निर्मित देशी शराब की 72 बोतलें बरामद की हैं। हनुमानगढ़ सदर व टाउन थानों की पुलिस ने तीन जनों को दस-दस लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार किया है।

एनआरआई युवती से विवाह रचाकर लाखों गंवाये

श्रीगंगानगर। अमेरिका में रह रही अप्रवासी भारतीय युवती से विवाह रचाकर उसके साथ अमेरिका जा बसने का एक युवक का सपना महज सपना ही रह गया। इस चाह में उसने पुरखों की कृषि भूमि बेचकर बीस लाख रूपये भी गंवा डाले। शादी करने के 9 वर्ष बाद तक यह युवक अमेरिका में अपनी पत्नी के पास नहीं पहुंच पाया। ठगा हुआ महसूस कर रहे इस युवक ने अपनी पत्नी, उसके परिजनों तथा बिचौले रिश्तेदारों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
गजसिंहपुर पुलिस के मुताबिक चक 21 आरबी निवासी परमजीतसिंह पुत्र अंग्रेजसिंह की शादी 24 नवंबर 2000 को श्रीगंगानगर के गौरव पैलेस में राजवंतकौर उर्फ राजू पुत्री दर्शनसिंह निवासी 30 आरबी के साथ हुई थी। यह रिश्ता परमजीतसिंह के रिश्तेदारों ने ही तय करवाया था। शादी से पहले तय हुआ था कि राजवंतकौर विवाह के बाद परमजीतसिंह को अमेरिका अपने पास बुला लेगी। उसका पासपोर्ट तथा वीजा लगवा दिया जायेगा। विवाह से पहले परमजीतसिंह ने अपने पिता की चक 21 आरबी में लगभग 6 बीघा कृषि भूमि बेचकर बीस लाख रूपये राजवंतकौर के परिजनों को अपने रिश्तेदारों के समक्ष सौंपे। तब उसकी शादी हुई। राजवंतकौर विवाह के चार माह बाद वापिस अमेरिका चली गई।
पुलिस के अनुसार अमेरिका जाने के बाद राजवंतकौर वापिस नहीं आई। न ही परमजीतसिंह को अमेरिका अपने पास बुलाने की उसका पासपोर्ट बनवाया। उसके बीस लाख रूपये भी वापिस नहीं किये। यह आरोप लगाते हुए परमजीतसिंह ने हाल ही अदालत में इस्तगासा दायर किया। इसके आधार पर राजवंतकौर, उसके पिता दर्शनसिंह, मां छिंद्रपालकौर व रिश्तेदार मुखत्यारसिंह पुत्र जग्गासिंह और मुखत्यारसिंह की पत्नी सुरजीतकौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच थानाप्रभारी विष्णु खत्री कर रहे हैं।

30 अक्टूबर 2009

...नहीं तो केवी सिंह 20,000 से हारते-प्रताप

डबवाली (लहू की लौ) पूर्व विधायक प्रताप सिंह चौटाला ने कहा कि उसके बेटे रवि चौटाला के डबवाली विधानसभा सीट से आजाद लडऩे से कांग्रेस को ही लाभ हुआ है। चूंकि इससे इनेलो बूथ कैपचरिंग और जाली मतदान नहीं कर पाई। उनके अनुसार अगर रवि चौटाला चुनाव मैदान में न होता तो केवी सिंह 20,000 से भी अधिक मतों के अन्तर से हारता। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग डबवाली विधानसभा से कांग्रेस की टिकट के इच्छुक थे, उन्हें डॉ. केवी सिंह ने मतदान के कुछ दिन पूर्व पार्टी से निष्कासित करवाकर उचित कार्य नहीं किया। इससे निष्कासित नेताओं के समर्थक गुस्से में आ गये और उन्होंने भी केवी सिंह को हरवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर मजबूत और पार्टी के सभी वर्गों को मान्य व्यक्ति कांग्रेस की सीट पर चुनाव मैदान में उतारा जाता तो वह अवश्य जीतता।

पशुधन केन्द्र का रिहायशी मकान जर्जर

बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव चक्कां में पशुधन केंद्र में रिहायशी मकानों की हालत जर्जर होकर रह गई है। कुछ माह पूर्व तक यह पशुधन केंद्र बंद रहता था लेकिन आजकल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र कुमार ने डयूटी ज्वाईन कर रखी है और अमनजीत वीएलडीए के पास इसका चार्ज है जो कि चार गांवों चक्का, कुस्सर, घोड़ावाली, गिंदड़ व महमदपुरा का कार्य संभाल रहे हैं।
चतुर्थ श्रेणी कर्मी राजेंद्र ने बताया कि इस भवन में बने रिहायशी मकान में दो कमरे, एक बरामदा, एक स्नानगृह और एक रसोई बने हुए हैं जिनकी छतें तथा फर्श ही हालत जर्जर हो चुकी है और दीवारों से पलस्तर उखड़ गया है। इसकी छतें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि कभी भी गिर सकती हैं और कोई भी हादसा हो सकता है। उसने बताया कि रिहायशी मकान की हालत जर्जर होने के कारण उन्हें डिस्पेंसरी व दफ्तर में ही रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन मकानों की जर्जर हालत को देखते हुए वो अपने परिवार को भी यहां नहीं ला सकता और उसे अकेले ही रहना पड़ रहा है।
इस विषय में वीएलडीए अमनदीप से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि इन मकानों की जर्जर हालत को देखते हुए एस्टीमेट बनाकर भेज रखा है और ग्रांट आते ही इनकी रिपेयर करवा दी जाएगी।

महिला ने दम तोड़ा

डबवाली : गत दिवस चाय बनाते समय आग से झुलसी सपना पत्नी नरेश कामरा ने आज वीरवार को एक प्राईवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके शव को सिविल अस्पताल में लाया गया और गोल बाजार पुलिस चौकी ने उसके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके शव को उसके वारिसों को सौप दिया। सपना हनुमानगढ़ की लड़की थी और करीब 6-7 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी डबवाली में वार्ड नं. 3 निवासी मथुरा दास के बेटे नरेश उर्फ बिट्टू के साथ हुई थी। वह चाय बनाते समय 11 अक्तूबर को जल गई थी और उसे गंभीर हालत में एक प्राईवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

साईकिल चालक की मौत

डबवाली (लहू की लौ) गांव अलीकां के बस स्टैड पर एक मोटरसाईकिल की टक्कर से साईकिल चालक की मौका पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान घोना पुत्र भूरा सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरवार सुबह घोना सिंह गांव अलीकां में बलजीत सिंह नम्बरदार निवासी गांव डबवाली के खेत में पानी लगाकर वापिस अपने गांव डबवाली लौट रहा था कि जैसे ही अलीका के बस अड्डे के नजदीक पहुंचा तो एक मोटर साईकिल ने उसके साईकिल में टक्कर मारी दी और उसकी नीचे गिर जाने से मौका पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने भूरा सिंह की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम के बाद घोना का शव उसके वारिसों को सौंप दिया।

पेट्रोल पम्प लूट का प्रयास

सिरसा (लहू की लौ) गाड़ी में पैट्रोल भरने से इंकार करने पर तीन युवकों ने कल झोरडऩाली गांव स्थित एक पैट्रोल पंप पर खूब बवाल काटा। कारिंदे से मारपीट तो की ही, कार्यालय में तोडफ़ोड़ की और रुपयों के गल्ले को बाहर फेंक दिया। बाद में मौके पर लोगों को इक_ा होते देख हुड़दंगी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने पैट्रोलपंप के कारिंदे की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
 मिली जानकारी के अनुसार गांव झोरडऩाली में राधेश्याम पेट्रोकेयर है। रात्रि करीब 10 बजे बोलेरो गाड़ी पर तीन युवक पैट्रोल पम्प पर पहुंचे। उक्त लोगों ने पैट्रो पम्प के कारिंदे सतपाल पुत्र भीमाराम निवासी गुनाडा (राज.) को गाड़ी में डीजल डालने के लिए कहा। कारिंदे ने पम्प पर बिजली न होने की बात कही। इस बात से बोलेरो चालक तैश में आ गया और सतपाल से मारपीट करने लगा। उक्त तीनों युवकों ने पम्प पर तोडफ़ोड़ की और कैबिन में रख गल्ले को बाहर फैंक दिया। सतपाल के शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित होने शुरु हो गए। लोगों का हुजूम इक्ट्ठा होते देख तीनों युवक गाड़ी में सवार हो फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने सतपाल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भादस. की धारा 393, 396 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

चोर तिजोरी उठा ले गये

सिरसा (लहू की लौ) डबवाली रोड स्थित एक राइस मिल से कल रात चोर तिजोरी उठाकर ले गए। मिल संचालक के अनुसार तिजोरी में लगभग पांच लाख रुपए की नकदी और कुछ अन्य सामान था। बाद में पुलिस ने छानबीन करते हुए तिजोरी नटार क्षेत्र से बरामद की लेकिन उसमें से रकम गायब बताई गई है।
 मिली जानकारी के अनुसार डबवाली रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सरिया राइस मिल है। गत रात्रि अज्ञात लोग मिल में जा घुसे। उस वक्त मिल में चौकीदार के अलावा कोई नहीं था। उक्त लोगों ने वहां चौकीदार को बंधक बनाया और उसे नशीली दवा सुंघा दी। दवा के प्रभाव से चौकीदार बेसुध हो गया। काफी समय बाद चौकीदार को होश आया। उसने मिल के कार्यालय से तिजोरी को नदारद पाया और तुरंत सूचना मिल संचालक सतनारायण सरिया को दी। संचालक ने चोरी बाबत शहर थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी, फॅारेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायर्ड टीम ने मौका मुआयना किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरों ने तिजोरी तोडऩे का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहने पर वे उसे उठाकर अपने साथ ही ले गए। पुलिस ने छानबीन करते हुए तिजोरी नटार क्षेत्र से बरामद की। मिल संचालक सतनारायण के अनुसार तिजोरी में पांच लाख रुपए की नकदी थी जबकि बरामद हुई तिजोरी खाली थी। पुलिस का कहना है मामले की जांच जारी है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

सिरसा (लहू की लौ) रानियां तहसील में आज विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। आरोपी को काबू कर न्यायालय में पेश किया गया। पटवारी के कब्जे से पुलिस ने रिश्वत में ली गई आठ हजार रुपए की राशि बरामद की है।
 मिली जानकारी के अनुसार रानियां के अंतर्गत गांव संतनगर निवासी हरविंद्र सिंह ने जमीन की गिरदावरी करवानी थी। इस बाबत उसने अपने हल्के के पटवारी भले राम से संपर्क किया। पटवारी भले राम ने किसान हरविंद्र से गिरदावरी की एवज में 15 हजार रुपए की मांग की। आखिरकार हरविंद्र और पटवारी के बीच आठ हजार रुपए में सौदा फिट हुआ। बात तय कर हरविंद्र ने उसे रकम की अदायगी के लिए आज का दिन तय किया। इस दौरान उसने विजिलेंस में पटवारी के खिलाफ शिकायत कर दी। आज विजिलेंस टीम ने हरविंद्र को विशेष पाउडर लगे नोट देकर पटवारी भलेराम के पास भेजा। उसके साथ ही विजिलेंस की टीम राजस्व अधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में
तहसील पहुंची।
टीम में रामसिंह के अलावा उपनिरीक्षक जिले सिंह, सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह व सहायक उपनिरीक्षक कृष्णलाल शामिल थे। ज्यों ही हरविंद्र ने पटवारी को एक हजार रुपए के आठ नोट थमाए, विजिलेंस टीम ने छापा मार दिया। मौके से ही पटवारी भले राम को रिश्वत में मिली आठ हजार रुपए की राशि सहित धर-दबोचा गया। पटवारी के हाथ धुलवाए गए तो रंग निकला। टीम ने भले राम को हिरासत में ले लिया। आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

29 अक्टूबर 2009

सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत, अनेक घायल

श्रीगंगानगर । सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की जान चली गई, जबकि अनेक घायल हो गए। घायलों में तीन की हाल गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग पर सूरतगढ़ से 18 किमी. दूर सिलवानी गांव के पास आज दोपहर 12.30 बजे एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस मोटरसाइकिल पर चक 9 एमके (मुकलावा) के निवासी तीन भाई- राजू, हरीराम, धर्मपाल (पुत्र बालचंद नायक) सवार थे, जो सूरतगढ़ जा रहे थे। इनमें से तीस वर्षीय राजू की मौके पर मौत हो गई। धर्मपाल व हरीराम को आपातकाल सेवा 108 की एंबुलेंस ने सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूरतगढ़ सदर थाना पुलिस जांच कर रही है कि मोटरसाइकिल स्वत: दुर्घटनाग्रस्त हुआ या कोई वाहन टक्कर मार गया। उधर, हनुमानगढ़ जिले के दूरवर्ती भिरानी थाना क्षेत्र में शेरड़ा गांव के पास मंगलवार रात को एक जीप (आरजे 31 2 ए 151) मोटरसाइकिल से टकराकर पलट गई। जीप में भादरा के एक एडवोकेट अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ शेरड़ा से भादरा आ रहे थे। जीप को उसका चालक चला रहा था। भिरानी पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार शेरड़ा के तीन युवक- बीस वर्षीय सज्जन कुमार पुत्र कुरड़ाराम कुम्हार, 18 वर्षीय राजवीर पुत्र नत्थूराम चमार व 22 वर्षीय घोलू पुत्र सुभाष चमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जीप में सवार एडवोकेट तथा अन्य लोगों के मामूली चोटें आईं। घायल युवकों में से सज्जन की रास्ते में मृत्यु हो गई, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद राजवीर तथा घोलू को हिसार के लिए रैफर कर दिया गया। इनमें राजवीर ने हिसार में दम तोड़ दिया।