Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

HDFC Bank लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
HDFC Bank लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

13 नवंबर 2024

एचडीएफसी बैंक में सॉयरन बजने से पुलिस में मचा हड़कंप मौके पर नहीं था कोई गार्ड या कर्मचारी

https://www.facebook.com/dailylahookilau/videos/1120625439461648/


डबवाली (लहू की लौ) मंगलवार रात को एचडीएफसी बैंक की शाखा-2 में सॉयरन बजने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सॉयरन की आवाज सुनते ही थाना शहर प्रभारी, गोल बाजार पुलिस और अन्य पुलिस गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और सॉयरन बजने के कारण की जांच शुरू की।

यह घटना रात करीब 10:20 बजे हुई, जब अचानक बैंक का सॉयरन तेज आवाज में बजने लगा। करीब आधे घंटे तक लगातार सॉयरन की आवाज सुनाई देती रही, जिसके बाद गोल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि बैंक का गेट बंद था और कोई कर्मचारी भी मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे सॉयरन बजने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।

एएसआई अशोक कुमार ने ने बैंक की शाखा-2 के मैनेजर सौरभ महेता से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद, बैंक की चौटाला रोड शाखा के डिप्टी मैनेजर संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। कुछ ही समय बाद, सुरक्षा गार्ड रविंद्र और दीपक भी घटनास्थल पर पहुंचे। गार्ड ने बैंक का शटर खोलकर अंदर का निरीक्षण किया, लेकिन सब कुछ सामान्य पाया। इसके बाद, सॉयरन को बंद कर दिया गया

थाना शहर प्रभारी शैलेंद्र कुमार, 112 नंबर गाड़ी के डयूटी पर तैनात एसआई कुलवीर सिंह और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। सॉयरन बजने के दौरान उस क्षेत्र के लोग भी बैंक के पास जमा हो गए थे। पुलिस की मौजूदगी में करीब एक घंटे में सॉयरन तीन से चार बार फिर से बजा।

सुरक्षा गार्ड रविंद्र कुमार ने बताया कि सॉयरन बजने का कारण धुंआ होना बताया, जिसके कारण बार- बार सॉयरन बज रहा था।


25 मई 2020

एचडीएफसी बैंक के एटीएम से निकला नकली नोट

डबवाली(लहू की लौ)चौटाला हाईवे पर निजी बैंक के एटीएम से 500 रुपये का नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। संबंधित व्यक्ति मंगलवार को इसकी शिकायत बैंक में करेगा। डबवाली निवासी ज्ञानी ज्ञान सिंह ने बताया कि उसे बेटी की
शादी तय कर रखी है। मलेशिया निवासी उसके बेटे ने खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे। जिसे निकलवाने के लिए वह शनिवार शाम को करीब साढ़े 4 बजे एचडीएफसी बैंक के एटीएम में गया था। उसने 10 हजार रुपये निकलवाए, तो उसमें से 500 रुपये का एक नोट नकली था। इस दौरान उसका रिश्तेदार संजय कुमार भी मौजूद था। दोनों ने एटीएम गार्ड को इस संबंधी शिकायत की और गार्ड ने सोमवार तक छुट्टी होने के कारण मंगलवार को आने का कहा और नोट का नंबर नोट कर अपने पास नोट कर लिया और अपना मोबाईल नंबर देते हुए उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। और बैक अधिकारियों इसे के बारे में अवगत करवाने का आश्वासन दिया।
ज्ञानी ज्ञान सिंह के अनुसार जैसे ही उन्हें बैक के एटीएम से नकली नोट निकाला तो वहां लगे  सीसीटीवी कैमरे के आगे भी उसने नोट को दिखाया जिस से  उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसे न्याय मिल सके। ज्ञानी ज्ञान सिंह के मुताबिक एटीएम का प्रयोग करते समय लोगों को जागरुक रहना चाहिए। और गार्ड के कहें अनुसार सोमवार की छुट्टी होने के कारण, वे मंगलवार को बैंक में इसकी शिकायत करेंगे।