06 दिसंबर 2014

50 लाख की रूईं जलकर राख


राधा कृष्ण कॉटेक्स में आग पर चार घंटे में पाया काबू


डबवाली (लहू की लौ) वीरवार को गांव शेरगढ़ स्थित एक कॉटन फेक्टरी में आग लगने से लाखों रूपये की रूईं जलकर राख हो गई। मौका पर पहुंची नगर परिषद तथा मार्किट कमेटी डबवाली की चार फायर ब्रिगेड ने चार घंटों की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
चार घंटे में पाया काबू
शाम करीब 4 बजे वडिंगखेड़ा रोड़ पर स्थित कॉटन फेक्टरी राधा कृष्ण कोटेक्स प्राईवेट लिमिटेड में प्रेस मशीन चल रही थी। जिससे रूई प्रेस होने के बाद गांठ तैयार की जा रही थी। अचानक प्रेस के पट्टे में आग लग गई। मशीन पर कार्य कर रही लेबर में भगदड़ मच गई। लेबर ने इसकी जानकारी तुंरत फेक्टरी मालिक दीपक गोयल तथा दमकल केंद्र को दी। फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले लेबर ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग भड़कती चली गई। सूचना मिलते ही नगर परिषद की तीन तथा मार्किट कमेटी की एक गाड़ी मौका पर पहुंची। तब तक आग फेक्टरी के चार बैरकों में फैल चुकी थी। भीतर जाने का मार्ग बंद होने पर कर्मचारी कर्म सिंह, बलवीर सिंह, कुलविंद्र सिंह, नंद लाल, विक्रम ने दीवारें तोड़कर आग बुझानी शुरू की। करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद देर शाम को कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। सूचना पाकर मार्किट कमेटी सचिव हेतराम भी मौका पर पहुंचे। फेक्टरी मालिक दीपक गोयल ने बताया कि जिस समय आग लगी प्रेस मशीन चल रही थी। मशीन के पट्टे में आग लगी। जोकि बैरकों में पड़ी रूईं तक जा पहुंची। आग लगने के कारण करीब 500 क्विंटल रूई जल गई। जिसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रूपये है।

कोई टिप्पणी नहीं: