11 सितंबर 2009

पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) औढ़ां पुलिस ने इस्तगासा के आधार पर पीडि़त महिला के पिता की शिकायत पर उसके पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, मारपीट व तंग करने के आरोप में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। यह जानकारी देते हुए ओढ़ां थाना में कार्यरत एएसआई सुभाषचंद्र ने बताया कि ओढ़ां निवासी पतराम द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासे के अनुसार उसने अपनी पुत्री सरस्वती देवी की शादी 10—11 वर्ष पूर्व गांव शेरगढ़ निवासी धर्मपाल के साथ की थी और अपनी सामर्थ के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद उसका पति धर्मपाल उर्फ कालू, सास तुलसी देवी व ससुर मोटाराम उसे दहेज लाने के लिए तंग करने लगे। उसने आगे बताया कि उनकी मांग पूरी न करने पर वह उसके साथ मारपीट भी करने लगे और कई बार उसे घर से भी निकाल दिया, इस सबसे तंग आकर वो अपने माता पिता के पास ओढ़ां रहने लगी। सुभाषचंद्र एएसआई ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: