Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

27 नवंबर 2024

हरियाणा ने लगातार तीसरी बार जीता राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान स्वदेशी मवेशी/भैंस नस्लों की श्रेणी में मिला पुरस्कार

झज्जर की रेणु को मिला वर्ष 2024 का पुरस्कार

चंडीगढ़, 26 नवंबर - हरियाणा ने सर्वश्रेष्ठ स्वदेशी मवेशी/भैंस नस्ल पालने वाले डेयरी किसान की श्रेणी में लगातार तीन वर्षों (2022, 2023 और 2024) के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार हासिल करके पशुधन और डेयरी विकास में अपने अग्रणी होने की एक बार फिर छाप छोड़ी है। यह असाधारण उपलब्धि स्वदेशी नस्लों के संरक्षण के प्रति राज्य सरकार की अटूट प्रतिबद्धता तथा पशुपालन और डेयरी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगी ।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 के लिए झज्जर की श्रीमती रेणु को यह पुरस्कार मिला हैजिसमें 5 लाख रूपये का नकद पुरस्कारयोग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल है। यह पुरस्कार  नई दिल्ली में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दौरान केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रदान किया है।

उन्होंने बताया कि इसी तरहवर्ष 2023 मेंकरनाल के श्री राम सिंह को असम के गुवाहाटी में आयोजित एक समारोह में इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा वर्ष 2022 मेंयह पुरस्कार कर्नाटक के बेंगलुरु में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस समारोह के दौरान फतेहाबाद के श्री जितेंद्र सिंह को प्रदान किया गया। प्रदेश के पशुपालकों को मिल रही यह निरंतर उपलब्धि पशुधन और डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए हरियाणा के नेतृत्व और प्रतिबद्धता को उजागर करती है। ये उपलब्धियाँ देशी गाय और भैंस की नस्लों के विकास और संरक्षण में हरियाणा के निरंतर प्रयासों को भी रेखांकित करती हैं।

रेणु को पुरस्कार मिलने पर हरियाणा के पशुपालन और डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू और  महानिदेशक डॉ. एल.सी.रंगा ने उस को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रेणु की यह उल्लेखनीय सफलता हरियाणा के मजबूत पशुधन क्षेत्र का प्रतिबिंब है। उन्होंने पशुपालन और डेयरी फार्मिंग में टिकाऊ और नवीन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के कार्यों पर मुहर लगाई है।

  भारत के छोटे राज्यों में से एक होने के बावजूददेश के भौगोलिक क्षेत्र का केवल 1.3 प्रतिशत हिस्सा कवर करने के बावजूद भी हरियाणा भारत के पशुधन मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान रखता है। इसकी पशुपालन गतिविधियाँ ग्रामीण आजीविका का अभिन्न अंग हैंजो आय सृजनसामाजिक-आर्थिक उत्थानरोजगार के अवसरों और दूधअंडे और मांस जैसे पशुधन उत्पादों के माध्यम से बेहतर पोषण में योगदान देती हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक हैंजो भारत सरकार के मत्स्य पालनपशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य स्वदेशी गोजातीय नस्लों और डेयरी विकास के संरक्षण और संवर्धन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करना है। पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं। जिसमें स्वदेशी मवेशी/भैंस की नस्ल पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान‘, ‘सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी)‘ और सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी/दूध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन शामिल है। वर्ष 2024 मेंक्षेत्र में डेयरी विकास को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) के लिए एक अतिरिक्त श्रेणी शुरू की गई थी।

25 नवंबर 2024

एएनसी स्टाफ ने 7 ग्राम 19 मिलीग्राम हेरोइन सहित एक युवक को किया काबू

 


डबवाली (लहू की लौ) पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देश पर और उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी स्टाफ ने गांव देसूजोधा से कुलविंदर सिंह उर्फ कन्दी को 7 ग्राम 19 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।

# Dabwali # Drug # ANC Staff # police #Dsp # News

25 Nov. 2024





 

खौफनाक! समलैंगिक संबंधों में अड़ंगा बनता था पति, पत्नी ने तांत्रिक के साथ मिलकर की हत्या


बठिंडा (लहू की लौ) पंजाब के तलवंडी साबो के गांव गाटवाली से एक भयावह हत्या की खबर सामने आई है। यहां एक तांत्रिक गुरप्रीत कौर ने अपनी चेली सुखबीर कौर के पति बलवीर सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद, मृतक के शव को छुपाने के लिए उसे जमीन में 7 फीट नीचे दबा दिया। मृतक बलवीर सिंह 18 नवम्बर से लापता था, जिसके बाद उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का शव तांत्रिक गुरप्रीत कौर के रिश्तेदार के घर के पीछे दबा हुआ पाया गया।

घटना की जानकारी

मृतक बलवीर सिंह की पत्नी सुखबीर कौर और तांत्रिक गुरप्रीत कौर के बीच पिछले तीन साल से गहरे संबंध थे। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे, और ये संबंध पति बलवीर सिंह के लिए एक अड़ंगा बन चुके थे। इसी दौरान 18 नवम्बर को बलवीर सिंह लापता हो गया। उसके परिवार ने कई दिन उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंत: बलवीर सिंह के भाई प्रहलाद सिंह ने पुलिस को सूचना दी और तांत्रिक महिला गुरप्रीत कौर पर शक जाहिर किया।

डीएसपी राजेश स्नेही और थाना प्रभारी सरबजीत कौर की देखरेख में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी सुखबीर कौर और तांत्रिक गुरप्रीत कौर से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर बलवीर सिंह की हत्या की थी। तांत्रिक गुरप्रीत कौर ने बताया कि उसने बलवीर सिंह को मारकर पहले अपने घर में रखा और फिर उसे अपने रिश्तेदार के घर के पीछे दबा दिया।

इसके बाद, पुलिस ने रविवार को बलवीर सिंह का शव घर के पीछे दबा हुआ बरामद किया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध के बाद पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तांत्रिक गुरप्रीत कौर और मृतक की पत्नी सुखबीर कौर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस का बयान

डीएसपी राजेश स्नेही ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मामले में कुल पांच लोग शामिल हैं, जिनमें तांत्रिक गुरप्रीत कौर और मृतक की पत्नी सुखबीर कौर को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। 

23 नवंबर 2024

गांव पन्नीवाला मोरीकां में नशा पीडि़त युवक की मौत

एक ग्रामीण ने लिखा : अगर इसी तरह चलता रहा तो ज्यादा टाईम नहीं लगना पिंड खाली होन च


डबवाली(लहू की लौ) नशा गांवो में युवाओं को लील रहा है। कुछ ग्रामीण सरेआम कहने लगे हैं कि यदि नशे से युवाओं की मौत होती रही तो एक दिन गांव भी खाली होने में समय नहीं लगेगा। यह मामला गांव पन्नीवाला मोरिकां का है। गांव में नशे पीडि़त एक युवक की मौत के बाद कुछ नौजवान ने इंटरनेट मीडिया पर भी ऐसा मैसेज लिख कर डाला है। यहां बुधवार को एक नौजवान युवक की मौत हो गई थी। जिसे ग्रामीण नशा पीडि़त युवक बताते हैं। लेकिन परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्यवाही या सूचना किसी को उपलब्ध नहीं करवाई है। 

यह है मामला 

ग्रामीण बताते है कि गांव में पिछले 9-10 माह में 10 से 12 नशा पीडि़त युवक नशे की बलि चढ़ गये हैं। दो माह पूर्व नशा पीडि़त की मौत हुई थी जिसने रात को इंजेक्शन लगाया था लेकिन वह युवक गांव में बनी  नाली भी पार नहीं कर सका था। जो कि सुबह करीब 4 बजे नाली में मुंह के बल टीका लगा मृत अवस्था में मिला था। तब भी किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश नहीं की। उस युवक की उम्र महज 16 से 17 साल बताई जाती है।

इधर बुधवार को भी संदीप नामक युवक की मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक नशा करने का आदी था। लेकिन बुधवार को उसकी मौत का कारण उन्हें पता नहीं। संदीप के भाई की मौत भी लगभग दो वर्ष पूर्व नशे के कारण हो गई थी। माता पिता के दो ही बेटे थे। जो नशे ने छीन लिये। एक ग्रामीण ने अपने इंटरनेट मीडिया पर युवक की मौत के बाद लिखा है कि गांव पन्नीवाला मोरीकां में नशे से मरने वाले युवकों की उम्र महज 16 से 26 साल ही है। एक घर के दो बच्चे थे, दोनों ही नशे की भेंट चढ़ गये। इसी तरह चलता रहा तो ज्यादा टाईम नहीं लगना पिंड खाली होन च, पर ओऊदों बहुत दुख लगदा है जदों कोई महीने दो महीने बाद युवा नशे दी बलि चढ़ जादां है।


अब प्रशासन और ग्रामीणों में नशे के खिलाफ आगे कौन आयेगा

नशा गांव में चारों तरफ फैला है, यह ग्रामीण खुलकर बोलते हैं। लेकिन पुलिस को सूचना देने और जिनकी मौत नशे से हो चुकी है, उनके बारे में खुलकर बताने से गुरेज करते हैं। कहते हंै जाने वाला चला गया है। अब उनका नाम बताने से परिवार वालों को दुख होगा। लेकिन ग्रामीण सरकार और प्रशासन से गांव में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने की गुहार तो लगाते हैं। लेकिन प्रशासन को नशे के कारण हुई मौतों के बारें में बताने से गुरेज कर रहे हैं। जितने भी ग्रामीणों से बात हुई बस उन्होंने अपना नाम ना छापने को कहा। लेकिन गांव में नशे के खिलाफ लडऩे को हर कोई आगे आने को दिखा। पहल कौन करेगा। अब प्रशासन और ग्रामीणों में नशे के खिलाफ आगे कौन आयेगा। यह अब भविष्य में देखना होगा।


काले पीलिया और एचआईवी पॉजीटिव!

ग्रामीणों ने यह भी दावा किया है कि यदि प्रशाासन की ओर से गांव में मैडीकल चैकअप कैम्प लगता है तो नशा पीडि़तों की संख्या तो काफी निकलेगी। साथ में नशा पीडि़त काले पीलिया और एचआईवी पॉजीटिव भी मिलेंगे। क्योंकि एक ही सीरींज को अपने नशे की तड़प मिटाने के लिए प्रयोग करते थे।

23 Nov. 2024





 

ओढ़ां में कार चालक ने स्कूटी व बाइक को मारी टक्कर, एक महिला की मौत

तीनों घायलों की हालत गंभीर अग्रोहा मेडिकल कालेज रैफर  


ओढ़ा (लहू की लौ) ओढ़ा में एक प्राइवेट स्कूल के पास एक कार, स्कूटी व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी पर सवार महिला रेणू कौर की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ा में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण घायलों को जसविन्द्र सिंह व गौरा सोनी ने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि 37 वर्षीय रेणु कौर रोजाना कक्षा 10 में पढ़ रही अपनी बेटी शुभदीप को छुट्टी के बाद 3 बजे स्कूटी पर जैसे ही स्कूल से बाहर सडक़ पर आई तो कालांवाली की तरफ से तेज रफ्तार वर्ना कार ने स्कूटी व एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दोनों मां बेटी व बाइक पर सवार पिता डिप्टी सिंह व उसकी बेटी सिमरजीत कौर चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को अस्पताल ओढ़ा से नागरिक अस्पताल सिरसा रैफर कर दिया गया। अस्पताल की एम्बुलेंस खराब होने पर स्टाफ ने सिरसा से एम्बुलेंस को बुलाया जो करीब एक घंटे बाद ओढ़ा पहुंची। लेकिन तब तक घायलों के परिजन उनकों निजी वाहनों से लेकर सिरसा पहुंच गए थे जिसको लेकर गांववासियों में रोष व्याप्त है। 

गांववासी जसविन्द्र सिंह, भाल सिंह, सुखपाल सिंह, रामकुमार, बलदेव सिंह बताया कि कई दिनों से अस्पताल में एम्बुलेंस खराब है। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भेज रखी है लेकिन अभी तक किसी ने गौर नहीं किया। एम्बुलेंस नहीं होने से मरीजों को बड़ी परेशानी हो रही है और मरीजों को अपने निजी वाहन अथवा किराये पर साधन करके सिरसा जाना पड़ता है। सूचना मिलने पर ओढ़ा पुलिस मौका पर पहुंची और आगामी कारवाई कर रही है।

62.33 ग्राम अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार


डबवाली(लहू की लौ)डबवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक कार में 62.33 ग्राम अफीम बरामद हुई है। यह कार्रवाई पुलिस ने डबवाली कोर्ट के पास


की।

पुलिस टीम, जिसमें एएसआई दलबीर सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, और सिपाही प्रवीण कुमार शामिल थे, गश्त के दौरान चौटाला रोड़ से डबवाली की ओर जा रही थी। कचहरी गेट के पास सफेद रंग की मारुति सुजुकी रिटीज कार खड़ी देखी गई। पुलिस को देख वाहन में बैठे तीनों व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी बंद हो गई।


शक के आधार पर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और उनकी पहचान पवन कुमार पुत्र बनवारी लाल, पवन कुमार पुत्र मदन लाल और भजन लाल पुत्र फुला राम (सभी निवासी रामपुरा बिश्नोईयां, जिला सिरसा) के रूप में हुई।

तलाशी और बरामदगी : आरोपियों ने गाड़ी की तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी की मांग की। इसके बाद डीएसपी किशोरी लाल मौके पर पहुंचे। तलाशी में गाड़ी के गियर लीवर के पास से एक पारदर्शी पैकेट में 62.33 ग्राम अफीम बरामद हुई।

आरोपियों का बयान : पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अफीम उन्होंने बलकरण सिंह पुत्र मघर सिंह, निवासी जंडवाला जाटान से खरीदी थी।

कानूनी कार्रवाई : आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 17क्च/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गाड़ी और नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच एएसआई जोगिंदर सिंह को सौंपी गई है।

सत्ता की भूख में लोकतंत्र को भूल गई भाजपा : कुमारी सैलजा

चंडीगढ़(लहू की लौ)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा में सत्ता की भूख इस कदर हावी है कि वह लोकतंत्र और संविधान तक को भूल गई, आज भाजपा लोकतंत्र मिटाने में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के मद में चूर भाजपा ने लोकतंत्र और संविधान को ताक पर रख दिया है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास रहा ही नहीं है, देश ने महाराष्ट्र में भाजपा का असली चेहरा देख लिया है, किस प्रकार से मतदाताओं को लुभाने के लिए उनके वोट  खरीदे गए। एक वरिष्ठ भाजपा नेता पर नोट बांटने के आरोप लगे सभी ने देखा, कैसे लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता के लिए राजनीतिक दलों में तोडफ़ोड़ का काम शुरू कर रखा है, महाराष्ट्र में किस प्रकार शिवसेना और एनसीपी में तोडफ़ोड़ कर सरकार बनाई क्योंकि भाजपा को लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रहा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदा ही जनता को गुमराह करती आई है पर अब जनता भाजपा  के जाल में फंसने वाली नहीं है, जनता सच जान चुकी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, उन चुनाव में भी इंडिया गठबंधन शानदार प्रदर्शन करने जा रहा है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि ईवीएम का मुद्दा कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग के समक्ष उठाया गया था पर चुनाव आयोग ने जो जवाब दिया उससे सब हैरान हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर कांग्रेस अपना पक्ष हर मंच पर उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता की भूख में भाजपा लोकतंत्र को भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार कांग्रेस है और वे कांग्रेस को छोडक़र कभी भी कहीं जाने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने में लगी हुई है, झूठी घोषणाएं करना  और फिर उन्हें पूरा न करना यहीं भाजपा की विशेषता है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे बता देंगे कि जनता बदलाव चाहती है।

22 नवंबर 2024

22 Nov. 2024





 

नीलकंठ पैलेस व एयरटेल टावर से हजारों का सामान चोरी


डबवाली (लहू की लौ)डबवाली के नीलकंठ पैलेस को बुधवार और वीरवार की मध्यरात्रि चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए बिजली का सामान चोरी कर फरार हो गये। वहीं एक टावर के जनरेटर की बैंटरी भी चोरी कर फरार हो गये।

यह है वारदात

नीलकंठ पैलेस के प्रताप गोदारा ने बताया कि उनके पैलेस में ही एयरटेल कम्पनी का टॉवर लगा हुआ है लेकिन रात को लाईट ना होने के वजह कंपनी के मोबाईलों की रेंज आनी बंद हो गई थी। जिस पर कंपनी के कर्मचारियों ने सुबह जनरेटर के स्टार्ट न होने का कारण देखा तो उसमें से बैंटरी गायब थी। इसकी सूचना टावर वालों ने उसे दी। जब उसने पैलेस में चैक किया तो पैलेस से एक एसी, पंखे, कॉपर वॉयर तथा स्टोर रूम से सामान गायब था। जिसकी सूचना उन्हें पुलिस को भी दर्ज करवाई है। गोदारा के अनुसार करीब लाख डेढ़ लाख का सामान उनका पैलेस से चोर चोरी कर फरार हो गये।

पहले भी तीन बार बैंटरियां चोरी

बताया जाता है एयरटेल के टॉवर से पहले भी तीन बार बैंटरियां चोरी हो चुकी हंै। लेकिन चोर पुलिस की पकड़ में ही नहीं आये। आज फिर बैंटरी चोरी हो गईं। जिसकी कीमत लगभग 12 हजार रूपये थी।

बता दें कि गांव सांवतखेड़ा में लगे जीओ के टॉवर से भी 12 नवम्बर को 3.60 लाख रूपये कीमत की बैंटरियां चोरी हो गई थीं। लेकिन उनका भी अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। 

एएनसी स्टॉफ पर नाबालिग बच्चों को डराने का आरोप, एसपी से की शिकायत

एएनसी स्टॉफ प्रभारी ने आरोपों को किया खारिज

डबवाली(लहू की लौ)गांव मलिकपुरा निवासी जसवीर सिंह ने एएनसी (एंटी-नारकोटिक्स सेल) स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके नाबालिग बच्चों को डराया गया, जिससे बच्चे मानसिक तनाव में आ गए और उन्होंने तीन दिन से खाना-पीना छोड़ दिया है। इस संबंध में उन्होंने डबवाली के एसपी सिद्धांत जैन को एक वीडियो समेत शिकायत दी है।

क्या है मामला?

जसवीर सिंह के अनुसार, 16 नवंबर को उनके बच्चे गांव से डबवाली किताबें खरीदने और सैलून जाने के लिए कार पर निकले थे। रास्ते में कॉलोनी रोड़ पर बिना वर्दी में तीन-चार लोग आए और गाड़ी के शीशे जोर-जोर से खटखटाने लगे। जब बच्चों ने दरवाजा खोला, तो उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी में बैठ गया बच्चों को पुलिस लिखी जगह पर ले गया।

उनका आरोप है कि उनसे पूछताछ की गई और काला सिंह के बारे में जानकारी मांगी गई। बच्चों ने डर के मारे अपने पिता को फोन किया और रोते हुए घटना की जानकारी दी। जसवीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने उनके बच्चों को बेवजह परेशान किया और धमकी दी। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

एएनसी स्टाफ का पक्ष

एएनसी स्टाफ के प्रभारी एसआई सुरेश कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में नशे की तस्करी हो रही है। इसी आधार पर गाड़ी को रोका गया और भीड़ से अलग हटकर चेकिंग की गई। हालांकि, गाड़ी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

एसआई सुरेश ने कहा कि जसवीर सिंह के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मलिकपुरा निवासी जसवीर सिंह के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।


पूर्व सीआईए इंचार्ज अजय कुमार को रिश्वत मामले में 4 साल की सजा


डबवाली (लहू की लौ) सिरसा की सेशन कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व सीआईए इंचार्ज और सब-इंस्पेक्टर अजय कुमार को रिश्वत लेने के मामले में दोषी करार देते हुए 4 साल की सजा और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अजय कुमार को स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने 5 जुलाई 2021 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
14 नवंबर को दोषी करार दिया गया
सेशन कोर्ट ने 14 नवंबर को अजय कुमार को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का दोषी ठहराया था। एसआई अजय कुमार 14 नवंबर 2021 तक सिरसा पुलिस के एटीवी स्टाफ का इंचार्ज था।
जमानत याचिका 5 बार खारिज
गिरफ्तारी के बाद अजय कुमार ने अतिरिक्त सत्र न्यायालय में 5 बार जमानत के लिए याचिका लगाई थी, लेकिन हर बार उसकी याचिका खारिज कर दी गई।
एनडीपीएस के आरोपी के परिवार से रिश्वत मांगी
मामले की शुरुआत हुड्डा सेक्टर, सिरसा के सुक्खा सिंह की शिकायत से हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पिता बलदेव सिंह, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद थे, कोरोना संक्रमण के समय पैरोल पर बाहर आए। हार्ट की बीमारी के चलते बलदेव समय पर जेल नहीं लौट सके, जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ।
15 जून 2021 को डबवाली सीआईए इंचार्ज अजय कुमार ने बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसने पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की धमकी दी और बचने के लिए तीन लाख रुपए रिश्वत मांगी।
एसपी के नाम पर मांगे अतिरिक्त 2 लाख रुपए
सुक्खा सिंह ने अजय कुमार को एक लाख रुपए पहले ही दे दिए थे। इसके बाद अजय ने कहा कि एसपी साहब ने दो लाख रुपए और मांगे हैं।
विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा
5 जुलाई 2021 को डीएसपी कैलाश के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए अजय कुमार को सुक्खा सिंह की दुकान पर बुलाया। जब अजय कुमार ने दो लाख रुपए लिए, तो विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
4 साल की सजा और जुर्माना
सेशन जज वाणी गोपाल शर्मा ने गुरुवार को अजय कुमार को दोषी मानते हुए 4 साल कैद और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

विश्व यूनिवर्सिटी चैंपियन सिमरनप्रीत कौर बराड़ का कॉलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत

बादल(लहू की लौ) दसमेश गर्ल्स कॉलेज बादल की होनहार छात्रा सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने दिल्ली में आयोजित विश्व यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मुकाबले में टीम गोल्ड और  कांस्य पदक जीतकर विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि सिमरनप्रीत ने पहले भी वर्ल्ड कप जूनियर 25 मीटर पिस्टल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

सिमरनप्रीत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय जर्मनी में जीते गए मेडल के अनुभव, अपनी शूटिंग कोच वीरपाल कौर और कॉलेज में उपलब्ध शूटिंग रेंज की सुविधाओं को दिया, जिनकी बदौलत उन्होंने इस ऊंचाई को छुआ।

कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन, प्रिंसिपल डॉ. एस.एस. संघा, डॉ. वनिता, और समस्त स्टाफ ने सिमरनप्रीत का भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

सिल्वर जुबली चौक का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू, नगर परिषद खर्च करेगी 31 लाख रुपये


डबवाली(लहू की लौ)डबवाली का प्रसिद्ध सिल्वर जुबली चौक, जो पिछले लंबे समय से जर्जर हालत में था, अब नए रूप में नजर आएगा। नगर परिषद ने चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें लगभग 31 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना का शुभारंभ नगर परिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने नारियल फोडक़र किया।

सौंदर्यीकरण की योजना

नगर परिषद के वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल ने जानकारी देते हुए बताया कि सिल्वर जुबली चौक के सौंदर्यीकरण के तहत चौक के चारों ओर ग्रेनाइट पत्थर और स्टील की ग्रिल लगाई जाएगी। इसके अलावा, चौक के मध्य में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे और घास लगाए जाएंगे।

बांसल ने बताया कि यह परियोजना शहर के सौंदर्य और विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। चौक को जर्जर हालत से बाहर निकाल कर इसे शहर का आकर्षण केंद्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व पार्षद पवन बांसल और ठेकेदार के मुलाजिम भी उपस्थित थे।

डिवाइडर का भी होगा सौंदर्यीकरण

इसके साथ ही नगर परिषद ने एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर स्थित डिवाइडरों को भी सुंदर बनाने की योजना बनाई है। डिवाइडरों के बीच में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे और उन्हें आकर्षक बनाया जाएगा। यह योजना शहर को पर्यावरण के अनुकूल और अधिक खूबसूरत बनाने की दिशा में एक और कदम है।

पहले भी खर्च हुए लाखों, लेकिन गुणवत्ता पर सवाल

गौरतलब है कि इससे पहले भी सिल्वर जुबली चौक पर लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। चौक को छोटा करने के नाम पर भारी बजट लगाया गया था, लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

उस समय के  विधायक अमित सिहाग ने चौक का दौरा किया था, लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिणामस्वरूप, चौक की स्थिति और खराब हो गई। अब इस नए सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत चौक को पूरी तरह से नया स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है।

शहर के लिए नई उम्मीद

इस बार की योजना और कार्यों की गुणवत्ता पर सभी की निगाहें टिकी हैं। चौक के सौंदर्यीकरण का यह प्रयास डबवाली को न केवल बेहतर बुनियादी ढांचा देने का काम करेगा बल्कि शहरवासियों के लिए गर्व का विषय भी बनेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 31 लाख रुपये से हो रहा यह सुधार कब तक टिकाऊ साबित होता है।

डबवाली में 34000 क्विंटल धान बिकने की इन्तजार में

15 नवंबर तक फसल मंडी में लाने वाले किसानों का सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदे धान-कामरा

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में लगभग 34000 क्विंटल धान  बिकने की इन्तजार में है। हरियाणा सरकार द्वारा एमएसपी पर 2320/-रुपये प्रति के हिसाब से जितना क्षेत्र मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर दर्ज है, लेने का लक्ष्य रखा था और खरीद की अंतिम तिथि 15 नवंबर थी। हैफेड और डीएफसी ने यह खरीद करनी थी लेकिन अंतिम तारीख को 58000 क्विंटल मे से लगभग 24000 क्विंंटल के लगभग खरीद हुई बाकी 34000 क्विंंटल की खरीद नहीं की गई यह बहाना बनाकर कि डबवाली के शैलरों का कोटा पूरा हो गया है।

डबवाली आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व आढ़ती ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रैस सचिव गुरदीप कामरा दर्दी ने  इस पर कहा कि जब सरकार को पहले पता होता है कि कितना धान मंडी में आएगा तो समय रहते इसके लिए क्यों नहीं योजना बनाई गई जो किसान 15 तारीख तक मंडी में अपना धान ले आए उनका धान समर्थन मूल्य पर सरकार को खरीदना चाहिए। आगे दर्दी ने इस बात की जानकारी डीएफएससी मुकेश कुमार को कर दी गई है और उन्होंने इस बारे में अपनी जांच भी की है। इसके अलावा प्रदेश ऐसोसिएशन व सरकार के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी यह बात पहुंचा दी है। अब सरकार के पाले में यह है कि वो क्या निर्णय लेती है, यदि अभी भी खरीद नहीं की तो कामरा ने कहा कि सुबह जिन किसानों की अभी धान नहीं बिकी उनसे मीटिंग कर आगे रणनीति तय करेंगें।

सरकार से मांग की एक दिन के लिए उन किसानों की.समर्थन मूल्य पर खरीद जरूर करें जो 15 नवंबर से पहले फसल मंडी में ले आऐ थे। ताकि अपनी फसल बेचने में पेरशानी ना हो। ज्ञात रहे साथ लगते पंजाब प्रदेश में ये ही खरीद 30 नवंबर तक जारी रहेगी। कामरा ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द फैसला न लिया तो किसान और आढ़तिया मिल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

सीएम के जहाज के साथ उड़े अधिकारियों के वायदे

आज भी इन्तजार में दिन निकल गया कि खरीद होगी लेकिन दिन भर सभी अधिकारी यह कहते दिखे थोड़ी देर में आदेश आ सकता है, खरीद होगी। ज्ञातव्य रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जब तक सिरसा में रहे तब तक सभी अधिकारी यह कहते रहे जरूर खरीद होगी। लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री हवाई जहाज में बैठे, अधिकारियों के वायदे भी जहाज के साथ उड़ गए। अब अफसरों की भाषा में कुछ अलग रवैया है।

21 नवंबर 2024

21 Nov. 2024





 

आढ़तिया का मोबाईल छीनकर मोटरसाईकिल सवार फरार

तीन दिन में मोबाइल छीनने की दूसरी वारदात को अंजाम दे पुलिस को दी चुनौती 

डबवाली (लहू की लौ) अग्निहोत्री हस्पताल के पास मोटरसाईकिल सवार तीन युवक एक आढ़तिया का मोबाईल छीनकर फरार हो गये। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वारदात की सूचना पाकर मौके पर डीएसपी शहर रमेश कुमार मौके पर पहुंचें और वारदात की सारी जानकारी ली।  

यह है वारदात 

बुधवार शाम को अग्निहोत्री हस्पताल के पास ही स्थित बारबर शॉप पर शेव करवाने के लिये गया था। कुछ समय बाद जब वह बाहर निकला और हस्पताल के पास जाकर फोन निकालकर फोन करने लगा तो इतने में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक उसे देखकर आगे निकल गये। बाद में मोटरसाईकिल वापिस घुमाते हुए विक्की नामक आढ़तिया का मोबाईल छीन कर फरार हो गये। आढ़तिया पैदल ही मोबाईल छीनने वाले युवकों के पीछे भागा लेकिन युवक उसके हाथ में नहीं आई। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई है। मोबाईल छीनने की सूचना पाकर मौके पर तुरंत डीएसपी सीटी रमेश कुमार तथा गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जगपाल सिंह तथा अन्य पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुच गये। यह घटना शाम को करीब 6:49 पर घटित हुई। 


दो दिन पूर्व भी हुई थी मोबाईल छीनने की वारदात

सोमवार को भी नई सब्जी मंडी क्षेत्र में ट्रक ड्राईवर प्रधान जाट से मोटरसाईकिल सवार तीन युवक मोबाईल छीनकर फरार हो गये थे। अभी तक इस वारदात को पुलिस सुलझा नहीं सकी है। ऊपर से मोटरसाईकिल सवरों ने मोबाईल छीनने की दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सीधे तौर पर चुनौती देने का कार्य किया है।