Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

mobile snatching लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
mobile snatching लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

21 नवंबर 2024

आढ़तिया का मोबाईल छीनकर मोटरसाईकिल सवार फरार

तीन दिन में मोबाइल छीनने की दूसरी वारदात को अंजाम दे पुलिस को दी चुनौती 

डबवाली (लहू की लौ) अग्निहोत्री हस्पताल के पास मोटरसाईकिल सवार तीन युवक एक आढ़तिया का मोबाईल छीनकर फरार हो गये। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वारदात की सूचना पाकर मौके पर डीएसपी शहर रमेश कुमार मौके पर पहुंचें और वारदात की सारी जानकारी ली।  

यह है वारदात 

बुधवार शाम को अग्निहोत्री हस्पताल के पास ही स्थित बारबर शॉप पर शेव करवाने के लिये गया था। कुछ समय बाद जब वह बाहर निकला और हस्पताल के पास जाकर फोन निकालकर फोन करने लगा तो इतने में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक उसे देखकर आगे निकल गये। बाद में मोटरसाईकिल वापिस घुमाते हुए विक्की नामक आढ़तिया का मोबाईल छीन कर फरार हो गये। आढ़तिया पैदल ही मोबाईल छीनने वाले युवकों के पीछे भागा लेकिन युवक उसके हाथ में नहीं आई। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुई है। मोबाईल छीनने की सूचना पाकर मौके पर तुरंत डीएसपी सीटी रमेश कुमार तथा गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जगपाल सिंह तथा अन्य पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुच गये। यह घटना शाम को करीब 6:49 पर घटित हुई। 


दो दिन पूर्व भी हुई थी मोबाईल छीनने की वारदात

सोमवार को भी नई सब्जी मंडी क्षेत्र में ट्रक ड्राईवर प्रधान जाट से मोटरसाईकिल सवार तीन युवक मोबाईल छीनकर फरार हो गये थे। अभी तक इस वारदात को पुलिस सुलझा नहीं सकी है। ऊपर से मोटरसाईकिल सवरों ने मोबाईल छीनने की दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सीधे तौर पर चुनौती देने का कार्य किया है।

19 नवंबर 2024

नई सब्जी मंडी क्षेत्र में मोबाइल छीनने की वारदात

डबवाली(लहू की लौ) डबवाली का नई सब्जी मंडी क्षेत्र पहले ही अपराधी तत्वों के निशाने पर है। इसी के मद्देनजर सोमवार शाम को एक प्रवासी युवक का मोबाइल छीनकर मोटरसाइकिल सवार तीन युवक चौटाला रोड़ की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी (सिटी) रमेश कुमार और पुलिस की अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं।


घटना का विवरण 

राजस्थान के जिला केकड़ी के कल्याणपुरा निवासी प्रधान जाट ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ डबवाली से हैफेड के गोदाम से गेहूं लेकर प्रतापगढ़, राजस्थान के लिए ट्रकों पर आए थे। सोमवार को सब्जी मंडी के सामने ट्रक लगाकर शाम करीब 7:30 बजे खाना बना रहे थे। प्रधान जाट लस्सी लेने के लिए चला गया। जैसे ही वह अपना मोबाइल जेब में डालने लगा तो एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए उसका एमआई का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

प्रधान जाट के अनुसार, उनके एमआई मोबाइल की कीमत करीब 20,000 रुपये थी। यह वारदात 7:40 बजे घटित हुई। आरोपियों ने स्वेटशर्ट पहन रखी थी और वे रेलवे अंडरब्रिज के पास स्थित कबीर बस्ती की तरफ भागते हुए कैमरे में कैद हुए।

घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी रमेश कुमार, थाना शहर प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, सीआईए टीम और साइबर सेल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और प्रधान जाट से पूरी जानकारी ली।