08 दिसंबर 2014

वार्षिक वेद प्रचार उत्सव की तैयारियां पूर्ण

डबवाली (लहू की लौ) आर्य समाज मंदिर यज्ञशाला में रविवारीय साप्ताहिक हवन यज्ञ उपरांत आर्य बंधुओं की एक आवश्यक बैठक आर्य समाज के वरिष्ठ सदस्य भारत मित्र छाबड़ा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आर्य समाज की ओर से आगामी 10 दिसंबर, बुधवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय वार्षिक वेद प्रचार उत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए महामंत्री सुदेश कुमार आर्य ने बताया कि वैदिक प्रवक्ता आचार्य हरि प्रसाद शास्त्री व भजनोपदेशक राजवीर शास्त्री दिल्ली से तथा जसविंद्र आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक से 9 दिसंबर, मंगलवार सायं डबवाली पहुंच जाएंगे। व्यवस्था के लिये एसके दुआ, रामफल आर्य व व्यवस्था प्रमुख राज कुमार की ड्यूटी लगाई गई। पारिवारिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवय बहादर सिंह कूका, 11 दिसंबर को राम कुमार डीसीएमवाले, 12 दिसंबर को विनोद बांसल पूर्व पार्षद तथा 13 दिसंबर को रवि कुमार छाबड़ा चक्की वाले के आवास पर प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक होगा तथा रात्रिकालीन सत्र साढ़े 7 बजे से 10 बजे तक प्रतिदिन व पूर्णाहुति 14 दिसंबर, रविवार को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक होगी। मौके पर बीएन रहेजा, राम कुमार बांसल, नीलम राय, सावित्री देवी, शास्त्री कमलेश उपस्थित थे। इससे पूर्व आर्य समाज मंदिर में पुरोहीत कमलेश शास्त्री के सानिध्य में साप्ताहिक हवन यज्ञ आयोजित हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: