17 दिसंबर 2014

बिश्नोई महासभा के चुनावों की तैयारियां शुरू

डबवाली (लहू की लौ)अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन चुनावों में ग्राम सभा के सदस्य से लेकर महासभा के अध्यक्ष तक का चुनाव किया जाएगा। इसके तहत सभा के नए सदस्य बनाने के लिए प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। यह जानकारी देते हुए बिश्नोई सभा डबवाली के सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में  1 जनवरी से 15 जनवरी तक व दूसरे चरण में 26 जनवरी से 10 फरवरी तक स्थानीय सभा के सदस्य बनाए जाएंगे। इससे पहले 22 दिसंबर को बिश्नोई धर्मशाला में प्रधान कृष्ण जादूदा की अध्यक्षता में महासभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक होगी। इस बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राम सिंह बिश्नोई, राज्य चुनाव अधिकारी रामरख जाखड़ जोधपुर व जिला चुनाव प्रभारी कृष्ण देव पंवार हिसार विशेष तौर पर पहुंचेंगे व चुनाव संबंधी निर्देश देंगे। इसके अलावा सभी गांवों से ग्राम चुनाव प्रभारियों को भी बैठक में बुलाया जाएगा व उन्हें सदस्यता फार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी के बाद किसी को भी स्थानीय सभा का सदस्य नहीं बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: