26 नवंबर 2014

पेयजल पाईप टूटी, हाईवे पर बह रहा पानी

डबवाली (लहू की लौ) जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इतने जिद्दी हो गये हैं कि उन्हें बार बार शिकायत करने पर भी लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है।
10 दिनों से बह रहा पानी
यह शब्द गोल चौक के नजदीक के दुकानदार अशोक कुमार, यशपाल तथा सूरज ने कहते हुए बताया कि पिछले 10 दिन से गोल चौक के साथ जा रही जनस्वास्थ्य विभाग की मेन पाईप टूटी हुई है और उससे पानी बाहर निकल कर सड़क पर आ रहा है। इस संबध में तीन बार विभाग के जेई सतपाल को शिकायत की जा चुकी है और व्यक्तिगत रूप से फोन पर भी इस संदर्भ में अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन विभाग अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। समस्या ज्यों की त्यों बरकरार है।
शिकायत आई, होगा हल
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई सतपाल ने बताया कि शनिवार को दुकानदारों की शिकायत आई थी लेकिन बीएड कॉलेज तथा पार्क के पास मेन पाईप लीक होने के कारण कर्मचारियों को वहां पर समय लगा। बुधवार को गोल चौक के दुकानदारों की समस्या का हल कर दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: