06 मार्च 2010

कर्मचारियों ने दिया धरना

सिरसा। आबकारी व कराधान मिनस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर विभागीय कर्मचारियों ने आज कार्यालय के बाहर धरना दिया एवं विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव और आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह व प्रांतीय मुख्य संगठन सचिव कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार का रवैया कर्मचारियों के हितों के प्रति उदासीन है। बार-बार मांग के बावजूद उनके हितों की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही। शर्मा ने कहा कि अब कर्मचारी चुप बैठने वाले नहीं है। हमारी मांगे समय पर पूरी नहीं हुई तो आगामी ९ मार्च को विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव रामेंद्र जाखू का घेराव किया जाएगा। अगले चरण में १९ मार्च को विभाग के सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेंगे और ३० मार्च को काले झण्डे लेकर आबकारी एवं कराधान आयुक्त के पंचकुला स्थित कार्यालय पर विशाल धरना दिया जाएगा। एसोसिएशन नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि निरीक्षकों की पदोन्नति के लिए सहायकों की लगातार ३ वर्ष की सेवा शर्त को समाप्त किया जाए, हुडा की तर्ज पर सभी कर्मचारियों को पिछले चार वर्ष का परफारमेंस अवार्ड दिया जाए, चतुर्थ रेणी कर्मचारियों की लिपिकों के पद पर पदोन्नति तुरंत प्रभाव से की जाए, निरीक्षकों की पदोन्नति के बाद विभागीय परीक्षा पास करने की शर्त समाप्त की जाए, शुद्ध वरिष्ठता सूचि तैयार की जाए, एसआरसी, नाजर, कैशियर के तीन-तीन पद प्रत्येक जिला में अप्रग्रेड किए जाए, १० उप कार्यालयों पर सहायकों के १० नए पद सृजित किए जाए, कर्मचारियों के लिए प्रत्येक जिले में आवासीय कालोनियां बनाई जाए, विभाग में कार्यरत कंप्यूटर प्रोफैशनल को समय पर वेतन दिया जाए व विभाग में स्वीकृत २०० पदों परे स्थाई नियुक्ति की जाए। धरने में एसोसिएशन के राज्य उपप्रधान उदय राम, भानी राम, करनैल सिंह, हनुमान सैनी, रविन्द्र कुमार, महावीर सिंह, महेन्द्र सिंह, श्याम सुंदर, मनोज कुमार, महेंद्र मग्गु, रण सिंह आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: