14 सितंबर 2009

तीन चोर गिरफ्तार, हजारों का माल बरामद

सिरसा (लहू की लौ) सीआईए सिरसा पुलिस ने कार में सवार तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हजारों रुपये का चोरीशुदा माल बरामद किया है। चोरों द्वारा चोरी की छह वारदातें कबूली गई हैं। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस रविवार देर रात को चत्तरगढ़ पट्टी में गश्त पर थी। पुलिस टीम ने कार सवार कुछ युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। पुलिस ने कार रोककर गहन पूछताछ की तो युवकों ने नगर में विभिन्न स्थानों पर हुई छह चोरी की वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया। तीनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान गांव आलूपुर निवासी बलविन्द्र सिंह, गांव झोरडऩाली निवासी राजेन्द्र सिंह, शमशाबाद पट्टी निवासी हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि इन युवकों ने बताया कि इनके गिरोह में चार सदस्य हैं। जिन्होंने अजय विहार और अग्रसेन कालोनी में चोरी की वारदातें की हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने इन तीनों की निशानदेही पर अजय विहार निवासी प्रमोद कुमार के घर से चोरी किए गए कंप्यूटर, कूलर और एसी तथा अग्रसेन कालोनी निवासी हरीप्रकाश के घर से चोरी किए गए टीवी, डीवीडी, सिलेंडर और अन्य सामान बरामद कर लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि इनको अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा ताकि उनकी निशानदेही पर अन्य चोरियों का खुलासा किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: