22 जून 2020

बाल मंदिर स्कूल में मित्र मण्डली ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

डबवाली (लहू की लौ) रविवार को मित्र मण्डली ने बाल मंदिर स्कूल के हरे भरे वातावरण में स्कूल प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष नीरज जिन्दल की अध्यक्षता में योग दिवस मनाया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल सुरेन्द्र कौशिक ने भी भाग लिया।
प्रिंसीपल सुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि कोराना वायरस के चलते सरकारी आदेशों के अनुसार स्कूली बच्चों ने अपने घर पर रहकर वरच्युल योग दिवस मनाया और वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि नगर की गणमान्य लोगों की मित्रमण्डली ने सोशल डिस्टैंश का पालन करते हुए योगाभ्यास में हिस्सा लिया। इस योगाभ्यास की शुरूआत ओम ध्वनि से की। वार्मअप करने के बाद अनुलोम-विलोम प्राणायाम, ताड़ आसन, शशांक आसन एवं शव आसन का अभ्यास किया।
इस मौके पर नीरज जिन्दल के साथ भूपिन्द्र सूर्या एडवोकेट, नरेश कामरा, प्रवीण गर्ग, डॉ. सुरेश जिन्दल, रमेश बांसल, नरेन्द्र गर्ग, कमल कुमार, सोनू सेठी, प्रीतम बांसल व बेबी हर्षिता बांसल व सूबेदार शाहजिन्दर सिंह ने योगाभ्यास किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: