22 जून 2020

महाराणा प्रताप महिला कॉलेज में ऑनलाईन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन

डबवाली (लहू की लौ)महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. पूनम वधवा की अध्यक्षता एवम् डा. शशि बाला,  पूनम बब्बर, एनएसएस इंचार्ज डा. मनजीत की देख रेख में छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में कु. कामिनी बी.ए. प्रथम वर्ष एवं कु. वीनू बी.ए. तृतीय वर्ष से प्रथम स्थान, कु. दीपिका बी.कॉम तृतीय वर्ष से द्वितीय स्थान एवं कु. ईशा बी.कॉम द्वितीय वर्ष एवं कु. रुपिंदर बी.ए. तृतीय वर्ष से तृतीय स्थान पर रही।
रविवार को इसी उपलक्ष्य में ऑनलाइन योग कैम्प सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एप के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें प्रिंसीपल, समूह स्टाफ एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कैम्प के अंत में प्राचार्या डा. पूनम वधवा ने संदेश दिया कि योग केवल एक दिन की क्रिया नहीं है बल्कि इसे हमें रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग हमारे तन एवं मन को स्वस्थ रखने के लिए अति आवश्यक है। कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए योग का महत्त्व और भी बढ़ जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: