22 जून 2020

मदन मोहन अग्रवाल पब्लिक स्कूल मे मनाया गया योग दिवस

डबवाली (लहू की लौ) रविवार को मदन मोहन अग्रवाल पब्लिक स्कूल डबवाली में पहला सुख निरोगी काया की कहावत के अनुसार अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
इस मौके पर बच्चों को बताया गया कि योग से तनाव कम होता है और बीमारियों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बच्चों को   कोविड-19 जैसी विश्व व्यापी बीमारी से निजात पाने के लिये योग के महत्व के बारे में बताया गया।
घर पर रहें ,स्वस्थ रहें,योग करें की बातों को ध्यान में रखते हुये मदनमोहन अग्रवाल पब्लिक स्कूल के द्वारा आनलाईन योगाअभ्यास करवाया गया। अभिभावकों ने योगा करते हुये बच्चों की फोटो व विडियो कक्षा के अध्यापको को भेजी। अध्यापकगण ने बच्चों को योग के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया कि अगर प्रत्येक बच्चा प्रतिदिन योगाभ्यास करे तो वह प्रफुल्लित रहता है और प्रगति की ओर बढ़ता है, बीमारियों से डटकर सामना करने की क्षमता उसमें आती है। यह सब कार्य स्कूल प्रिंसिपल रेणू बाला के दिशा निर्देशानुसार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: