12 जून 2020

पैनल अधिवक्ता वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरुक


सिरसा(लहू की लौ)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनमोल सिंह नय्यर ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 को ध्यान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है। पैनल अधिवक्ता 17 जून तक जागरुकता अभियान के तहत व्हाट्स ऐप वेब, वीडियो कॉफ्रेंसिंग व वोडियों कॉलिंग द्वारा लोगों को जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आमजन को प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके तथा मौलिक कर्तव्यों के बारे में जनता में जागरूकता पैदा की जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: