12 जून 2020

विदेश जाने का चाहवान हो रहे हैं ठग्गी के शिकार, विदेश भेजने का झांसा देकर 6 लाख रुपये ठगे

बठिंडा(लहू की लौ)लोग कबूतरबाजों के पंजे में फंसते जा रहा है, लेकिन सरकार व जिला प्रशासन की ओर से इन कबूतरबाजों के पंख कुतरने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा। विदेश जाने के जुनून में युवा और उनके घरवाले अपनी जमापूंजी तक लुटा रहे हैं। लेकिन उन्हें विदेश भेजने के नाम पर सिर्फ धोखा मिलता है। इतना ही नहीं अवैध तरीके से विदेश जाने के चक्कर में कई युवाओं को जान भी गंवानी पड़ी है। बठिंडा में कुछ ही ट्रेवल एजेंट है जो पंजीकृत है। कैप्टन सरकार ने ऐलान किया था कि अवैध ट्रेवल एजेंटों पर शिकंजा कसा जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फर्जी एजेंटों के बारे में ब्लू प्रिंट तैयार करने व फॉरेन इंप्लॉयमेंट ब्यूरो खोलने के भी आदेश दिए थे। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा और ठगी का सिलसिला जारी है। अब ताजा मामला बठिंडा का है जहां विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठग्गी मारने के आरोप में थाना रामा पुलिस ने वीरपाल कौर पत्नी गुरबचन सिंह निवासी रामा के बयानों पर जगप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, कुलदीप कौर पत्नी जगप्रीत सिंह निवासी प्रताप नगर बठिंडा,बूटा सिंह पुत्र हजूरा सिंह,बेअंत सिंह, गुरबंत सिंह पुत्र बूटा सिंह,जसविंदर कौर पत्नी बूटा सिंह निवासी घुद्दा, गुरलाल सिंह निवासी बहादजगढ़ जंडिया के खिलाफ धारा 420, के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता वीरपाल कौर ने पुलिस को अपने ब्यानों में बताया कि उक्त व्यक्तियों ने उसे सिंगापुर भेजने का झांसा देकर 6 लाख रुपये की ठग्गी मार ली। जिसके बाद पुलीस द्वारा उक्त मामले की लंबी तफ्तीश के बाद उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं: