29 दिसंबर 2014

प्रधानाचार्या ने योग साधना पर दिया बल

डबवाली (लहू की लौ) सीएमडीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चल रहे एनएसएस शिविर के छठे दिन की शुरूआत योग साधना से हुई। स्वयंसेवकों  ने प्रधानाचार्या सरिता गोयल  के दिशा निर्देश में विभिन्न योग  क्रियाएं सीखी।
प्रधानाचार्या सरिता गोयल ने स्वयंसेवियों से कहा कि योग साधना को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कार्य करते समय मुद्राओं को किया जा सकता है। उन्होंने बताया की मुद्राओं से माईग्रेन, हाईपर टेंशन और डिप्रेशन जैसी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।  इस मौके पर उन्होंने आंवला के गुण भी स्वयंसेवियों को बताये।
एनएसएस प्रभारी शकुंतला चुघ ने बताया कि स्वयंसेवियों ने योगा के बाद खेल मैदान की सफाई की। इसके बाद बेटी बचाओं पर सुन्दर-सुन्दर स्लोगन लिखे। जिसमें उन्होंने कन्या भ्रूण हत्य पर कटाक्ष करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की। 

कोई टिप्पणी नहीं: