29 दिसंबर 2014

सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

डबवाली (लहू की लौ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां  में एनएसएस प्रभारी रामस्वरूप की देखरेख एवं प्राचार्य सुभाष फुटेला की अध्यक्षता में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ एसएमसी प्रधान पम्मी कौर ने रविवार को किया।
 एनएसएस प्रभारी रामस्वरूप ने बताया कि शिविर के सभी सातों दिनों के लिए अलग-अलग रूपरेखा बनाई है जिसमें प्रथम दिन स्कूल के कमरों, बरामदों और सड़क की सफाई करना, पेड़ पौधों को सफेदी करना, दूसरे दिन विद्यालय प्रांगण की सफाई व लॉन को समतल करना, तीसरे दिन पेड़ पौधों की कटाई छंटाई कर उन्हें खाद देना, चौथे दिन खेल मैदान की सफाई व पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता रैली निकालना, पांचवें दिन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पेड़ पौधों की देखभाल करना, छठे दिन बीईओ कार्यालय के आसपास स्लम बस्ती की सफाई करना तथा वहां के लोगों को स्वच्छता का महत्व बताकर उन्हें इस विषय में जागृति प्रदान करना व शिविर के अंतिम दिन संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: