17 नवंबर 2014

एनपीएस के बच्चों ने दिखाया टेलेंट



डबवाली (लहू की लौ) नवप्रगति सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रहे बाल मेले के अंतिम चरण में कविता, गीत गायन, नाटक, रंगोली, मेहंदी, टेबल टेनिस, खो-खो, क्रिकेट व बेडमिन्टन मुकाबले हुए। बच्चों में निहित प्रतिभा को निखारने, उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस टेलेंट हंट का आयोजन एनपीएस स्टार महक कल्चरल विंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी।
प्रस्तुतियों से व्यवस्था पर कटाक्ष
इस अवसर पर पीएनबी के वरिष्ठ प्रबंधक परमजीत कोचर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि आज बचपन बोझिल शिक्षा, हाई कंपीटिशन व आधुनिकता की भेंट चढ़ रहा है। इसे सुरक्षित व तनाव रहित रखना हम सबका प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। कविता प्रतियोगिता में बच्चों ने कन्या भ्रूण हत्या, नारी का दर्द व बाल मजदूरी जैसे विषयों को छूकर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। नैन्सी ने कन्या भ्रूण हत्या कर मुस्कान कहां से लाओगे राखी के दिन राखी बांधने को बहन कहां से लाओगे सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया। हरवीर की कविता नी झलिए तूं तां इक औरत हैं ने भी सबकी आंखें नम की। सिमरन कौर ने कपड़े धोना, कपड़े सीना, खाना बनाना और साथ में सीखा है मैने बंदूक चलाना सुनाकर नारी की व्यथा समझाने का प्रयास किया। अमनदीप कौर ने मां दा दूध जहर हो गया कविता सुनाकर कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग को रोकने का आह्वान किया। हिंदी प्रवक्ता साक्षी कालड़ा व प्रिंसीपल बलजिंद्र कौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन अध्यापिका मनदीप कौर ने किया। वरिष्ठ वर्ग के क्रिकेट मैच में सुमित भारती व कनिष्ठ वर्ग में सुरेश कुमार अम्पायर बने। डीपीई अमृतपाल कौर ने खो-खो, बैडमिंटन व टेबल टेनिस आदि गेम्ज करवाए। अंत में प्रिंसीपल चंद्रकाता भारती ने सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। 
परिणाम पर एक नजर
मेहंदी प्रतियोगिता में लवली लिली ग्रुप में मनवीर कौर प्रथम, रजनीश द्वितीय व सविता तथा जिया तृतीय रही। स्वीट डेलिया ग्रुप में जसप्रीत कौर ने पहला, गुरप्रीत कौर ने दूसरा व गरिमा तथा नवीन ने तीसरा स्थान पाया। रंगोली प्रतियोगिता में लवली लिली ग्रुप में कार्तिक व अर्पित की टीम प्रथम, पीतेंद्रपाल, अक्षत व राजप्रीत द्वितीय तथा गुरप्रीत कौर व रीना की टीम तृतीय रही। स्वीट डेलिया ग्रुप में दीप्ति व नेहा पहले, ममता व शिवानी दूसरे तथा पपिंद्र व रविंद्र दूसरे, सिमरन व सोनाली तीसरे स्थान पर रहीं। क्रिकेट के जूनियर वर्ग में तरूण इलेवन व सीनियर वर्ग में सीनियर सैकेंडरी इलैवन विजेता रही। कुलदीप सिंह मैन ऑफ दी मैच रहे। खो-खो में पिंकी की टीम ने पहला व नेहा की टीम ने दूसरा स्थान पाया। बैडमिंटन में नेहा प्रथम, जसप्रीत द्वितीय व परमीत कौर तृतीय रही। टेबल टेनिस में अनिकेत विजेता व जश्र उपविजेता रहे। कविता प्रतियोगिता के पहले वर्ग में हरमन सिंह व अनंत कालड़ा प्रथम, वरनीत कौर द्वितीय, महक तृतीय व सतवीर को सांत्वना पुरस्कार मिला। द्वितीय वर्ग में खुशवीन कौर, हरपिंद्र कौर, सिमरन कौर व सुमेघा ने पहले चार स्थानों पर कब्जा किया। तृतीय वर्ग में हरवीर कौर, ममता, जोतवीर कौर, दीप्ति ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया। सिमरन, रचना, गरिमा, श्रुति, अमीषा, हर्ष, मोनिका, शिवंागी, सुमेघा, खुशी, प्रभजीत, जसमीन व लवप्रीत कौर को अलग-अलग इवेंटस में पुरस्कार मिले। मुख्यातिथि परमजीत कोचर ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समर कैंप के दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी मं विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: