08 मार्च 2010

दोनों कार चोर कार सहित काबू

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) शनिवार को गांव नुहियांवाली से चोरी की गई कार को चुराने वाले दोनों कार चोरों को ओढ़ां पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि नुहियांवाली में निर्माणाधीन 400 केवी पावर हाऊस में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता भरत कुमार का भाई भाल सिंह पुत्र मोहन लाल गांव धोतड़ सफेद रंग कर मारूति कार में अपने भाई से मिलने आया और रोड पर डिग्गी के पास कार खड़ी करके अपने भाई से मिलने चला गया। एक घंटे बाद जब वो वापिस आया तो देखा कार वहां पर नहीं थी। इधर उधर पूछताछ किए जाने पर पता चला कि ईश्वर पुत्र कालूराम व मंगतू पुत्र गुरदयाल दोनों निवासी नुहियांवाली कार को चोरी करके ले गए हैं। ओढ़ां पुलिस ने भाल सिंह के बयान पर इन दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। रविवार को उन दोनों की तलाश में हंसराज एएसआई के नेतृत्व में मुद्दई भाल सिंह के साथ गई पुलिस टीम ने दोनों को घुकांवाली के बस अड्डे पर काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि घुकांवाली के बस स्टेंड पर कार में सवार उन दोनों को भाल सिंह ने पहचान लिया। कार को ईश्वर चला रहा था और मंगतु उसके साथ बैठा था। पुलिस ने दोनों को कार सहित काबू कर लिया तथा सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: