08 मार्च 2010

अघोषित कटों से किसान परेशान

बनवाला (जसवन्त जाखड़) बनवाला क्षेत्र में बिजली के अघोषित कट लगने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने मांग की है कि बिजली सप्लाई में शीघ्र ही सुधार न किया गया तो वे बिजलीघर के समक्ष प्रदर्शन करने व ताला जड़ देने को मजबूर हो जाएंगे। साहिब राम नंबरदार, जगदीश जाखड़, महावीर कुम्हार, श्रवण गोदारा, जयबीर जाखड़, बनवारी जाखड़, राममूर्ति जाखड़, सुशील व प्रवीण शर्मा आदि किसानो ने बताया कि उन्हें नियमानुसार बिजली 5 घंटे मिल रही थी लेकिन अब इन 5 घंटों में इतने कट लगा दिए जाते हैं कि खेतों में सिंचाई कार्य पूरा नहीं पाता इसलिए किसानों को डीजल फंूककर सिंचाई करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि गांव को मिलने वाली बिजली में भी कट बढ़ा दिए गए हैं जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई करने में वाधा उत्पन हो रही है। किसानों ने बताया कि 5 घंटे में कई बार कट लगा दिए जाते हैं जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि यदि इस प्रकार से बिजली के कट लगते रहे तो सभी किसानों को एकजुट होकर बिजली घर पर ताला लगाने पर मजबूर होना पडेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को पिछले 10 दिन से यह परेशानी आ रही है जिसके कारण किसानों को पूरी रात जागते हुए काटनी पड़ती है। उन्होंने मांग की कि उन्हें पूरे 5 घंटे बिजली दी जाए ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इस विषय में विभाग के उपमंडल अधिकारी डबवाली गुलशन वधवा से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि बिजली के कट ऊपर से मिले आदेशों के अनुसार लगाए जाते हैं और ज्यादा लोड होने के कारण वोल्टेज कम हो जाती है लेकिन लोड की समस्या को शीघ्र ही दूर कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: