08 मार्च 2010

जरूरतमंद को गरीब कहना गलत-काण्डा

डबवाली (लहू की लौ) श्री सालासर पैदल यात्रा संघ ने रविवार को यहां के कम्युनिटी हाल में 51 कन्याओं की सामूहिक शादियों का 10वां आयोजन मुख्यातिथि गोबिन्द काण्डा मुख्य सेवक तारा बाबा कुटिया, सिरसा के सानिध्य में सम्पन्न किया। जिसमें 15 शादियां हिन्दू रीति-रिवाज से और 36 शादियां आनन्द कारज से करवाई गई।

सालासर पैदल यात्रा संघ ने करवाई 51 कन्याओं की सामूहिक शादियां
इस मौके पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए गोबिन्द काण्डा ने कहा कि जो लड़कियां सामूहिक आयोजन के दौरान विवाह बंधन में बंधी है, वे गरीब नहीं, जरूरतमंद जरूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुनियां में कोई गरीब नहीं है और किसी को भी गरीब कहकर अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। काण्डा ने इस मौके पर सामाजिक संस्थाओं से भ्रूण हत्या के खिलाफ भी आवाज बुलन्द करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि उनके तथा उनके भाई गोपाल काण्डा के दरवाजे डबवाली के लोगों के लिए हमेशा से खुले हैं। वे कोई भी अपनी समस्या उनके समक्ष रखकर उसका समाधान पा सकते हैं।
संघ के प्रधान मामराज शर्मा ने बताया कि 10 वर्षों में संघ 448 सामूहिक शादियां करवा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मौके पर श्री राम शरणम् डबवाली ने भी विशेष सहयोग दिया।
इस अवसर पर स्वामी शंकरानन्द, लाल जी महर्षि, एसडीएम मुनीश नागपाल, विकास गर्ग दिल्ली, भागीरथ गुप्ता एडवोकेट सिरसा ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्षा सिम्पा
जैन, डॉ. प्रेमकान्ता आहलुवालिया, रामलाल बागड़ी, दरिया सिंह नामधारी, राजेन्द्र जैन, राकेश बांसल जेई, बख्तावर मल दर्दी, मुरारी लाल शर्मा, राकेश वधवा, मोहन लाल कौशिक, बलवन्त तायल, रमेश झालरिया, रमेश काला ठेकेदार, राजेन्द्र कुमार बिट्टू ठेकेदार, राजकुमार पटवारी, श्याम सुन्दर मित्तल, राकेश सिंगला, सुरेश मित्तल, गोपाल मित्तल, पार्षद रमेश बागड़ी, यशपाल गर्ग, महावीर प्रसाद गोयल, सतपाल बागड़ी, विजय बागड़ी, सुभाष मित्तल, मास्टर प्रकाश चन्द गुप्ता, लेडीज कब मास्टर शेरगढ़ मंजू बाला, मनोज कुमार, जगदीश राय आदि उपस्थित थे। मंच संचालन बंटी गोयल ने किया। इस मौके पर गोबिन्द काण्डा ने संघ को 31,000 रूपये, राजन सिंगला चण्डीगढ़ ने 51,000 रूपये की सहयोगी राशि दी।

कोई टिप्पणी नहीं: