20 नवंबर 2009

अल्ट्रासांऊड मशीन का कम्प्यूटर सील

सिरसा (लहू की लौ) जिला प्रशासन ने सरकुलर रोड स्थित गर्ग डायग्रोस्टिक सैंटर की अल्ट्रासांऊड मशीन के कंप्यूटर को सील कर दिया है। प्रशासन द्वारा कंप्यूटर में फीड रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। प्रशासन द्वारा कंप्यूटर सील करने की यह कार्रवाई पंजाब के मानसा जिला प्रशासन के आग्रह पर अमल में लाई गई है। दरअसल मानसा जिला प्रशासन को सिरसा के गांव सूरतिया में विवाहित एक युवती का गर्ग अल्ट्रासाउंड से गर्भपात करवाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर फौरी कार्रवाई करते हुए मानसा के उपायुक्त कुमार राहुल ने सिरसा के उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया को मामले की जांच करने का निवेदन किया। इसी के तहत उपायुक्त ने एसडीएम एसके सेतिया को जांच अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बीते दिवस एसडीएम स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ गर्ग डायग्रोस्टिक सेंटर पहुंचे और अल्ट्रासाउंड मशीन के कंप्यूटर को सील कर दिया। एसडीएम ने कहा कि कंप्यूटर में फीड पिछले 1 वर्ष के डाटे को खंगाला जा रहा है। अभी जांच में एक-दो दिन लगेंगे, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसडीएम ने कहा कि जांच पूरी होते ही रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी और उसके बाद उपायुक्त ही आगे की कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: