07 सितंबर 2009

किसानों का धरना 17वें दिन में प्रवेश

ऐलनाबाद (लहू की लौ) शेरांवाली माइनर में टेल तक पानी न पहुंचने के विरोधस्वरूप अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों का धरना आज 17वें दिन में प्रवेश कर गया। कर्मशाना रोड स्थित मिठनपुरा पुल पर दिए जा रहे धरने में एलनाबाद क्षेत्र के अनेक गांवों के किसान शामिल हैं। सभा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि आज सायं तक अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचा तो किसान जिलास्तरीय आंदोलन करेंगे। आंदोलन की शुरुआत कल नहर को पाटकर की जाएगी।
धरने पर बैठे अखिल भारतीय किसान सभा के इकाई अध्यक्ष रमेश सहारण ने कहा कि एलनाबाद क्षेत्र हरियाणा के अंतिम छोर पर स्थित है। नहराना से निकलने वाली शेरांवाली माइनर विभिन्न गांवों से होती हुई एलनाबाद पहुंचती है। उन्होंने कहा कि एलनाबाद तक के रास्ते में किसानों द्वारा कई स्थानों पर पानी की चोरी कर ली जाती है। इसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। ऐसे में एलनाबाद क्षेत्र के लोगों को सिंचाई तो दूर, पीने को भी पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं तीन किलोमीटर से भी अधिक दूरी से पेयजल सिर पर ढो कर लाने को मजबूर हैं। एक ओर तो सरकार घर-घर तक पानी पहुंचाने का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं एलनाबाद क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लाले पड़े हुए हैं। किसान नेता सुखदेव भादू ने कहा कि इस संबंध में अनेक बार कार्यकारी अभियंता से बातचीत की गई लेकिन वे टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं। इससे किसानों में और अधिक रोष है। धरने में खारी सुरेरां, मीठी सुरेरां, कर्मशाना, मैहनाखेड़ा, भुर्टवाला, पोहड़कां, मल्लेकां, ढाणी शेरांवाली तथा रानियां के सैंकड़ों किसान शामिल हैं। किसानों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी न होने पर कल सुबह वे नहर ध्वस्त करने से जिलास्तरीय आंदोलन की शुरुआत करेंगे। प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: