23 जून 2020

सब्जी मंडी शिफ्ट करवाने की मांग को लेकर एसोसिएशन सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा मांगपत्र


उपमुख्यमंत्री ही क्षेत्र को विकास के नए आयामों का तोहफा निरंतर देंगे : सर्वजीत मसीतां

डबवाली(लहू की लौ)पिछले करीब दो वर्षों से नई सब्ज़ी मंडी में शिफ्टिंग की बाट जोह रहे आढ़तियों में उनकी मांग पूरी करने की उपमुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अब शिफ्टिंग की आस जगी है कि जल्द ही उन्हें अपने कारोबार के लिए नई सब्ज़ी मंडी में जाना नसीब होगा। सब्जी मंडी के आढ़ती जेजेपी के हल्का अध्यक्ष व विधानसभा चुनाव में हल्के के प्रत्याशी रहे सर्वजीत मसीतां व युवा शहरी अध्यक्ष विपिन मोंगा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सिरसा में मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा।
शिष्टमंडल में शामिल सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अशोक गुप्ता, रोशन मोंगा व अन्य सदस्यों ने बताया कि जुलाई 2018 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब्जी मंडी का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी तक दुकानें आवंटित न होने के कारण मंडी शुरू नही हो पाई। उन्होंने बताया कि मार्किटिंग बोर्ड नीलामी के माध्यम से दुकानों को आवंटित करना चाहता है जबकि उनकी मांग है कि जो लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेता है उन्हें न्यूनतम दर पर दुकाने आवंटित की जाये या फिर पुराने लाइसेंस धारकों को इसमें प्राथमिकता दी जाए ताकि उनके हितों को ध्यान में रखते हुए सब्जी मंडी में दुकानें न्यूनतम दरों पर आवंटित हों। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय मे प्रॉपर्टी के भावों में बहुत गिरावट आई है इसके चलते दुकानों के न्यूनतम मूल्य मौजूदा कीमत के आधार पर निर्धारित किए जाए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी और जल्द ही एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को चंडीगढ़ बुलाकर इस मांग को पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हल्के से उनका विशेष लगाव है और डबवाली हल्के की मांगों को पूरा करवाने के लिए में वचनबद्ध हूं।

कोई टिप्पणी नहीं: