07 दिसंबर 2014

सिग्नल सिस्टम से जुड़ा कलोनी रोड़ रेलवे फाटक

डबवाली (लहू की लौ) करीब साढ़े पांच माह से आधुनिक होने की इंतजार में पड़ा कलोनी रोड़ रेलवे फाटक शनिवार को सिग्नल सिस्टम से जुड़ गया। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर इंद्राज मीणा ने बताया कि अब तक रेलवे फाटक पर लगी लाल बत्ती तथा सफेद बत्ती को मिट्टी तेल से जलाना पड़ता था। अब कलोनी रोड़ रेलवे फाटक पर ऐसा नहीं होगा। यहीं नहीं फाटक की चौड़ाई बढ़ा दी गई है। 8 मीटर से 10 मीटर कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: