07 दिसंबर 2014

दुर्घटनाएं रोकने के लिये दौड़े महकमें


इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने
बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ


डबवाली (लहू की लौ) सड़क हादसों में हो रही तीव्र वृद्धि ने सोचने पर मजबूर कर दिया है। प्रत्येक विभाग के आगे सवाल खड़ा हुआ है कि आखिर क्या किया जाये? सड़क पर यातायात सुचारू करने के कुछ नियम कायदे होते हैं। ऐसे नियमों तथा कायदों को सरकारी महकमों को धरातल पर लाना होता है। सड़क सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही को दूर करने के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग, बीएंडआर, मार्किंटिंग बोर्ड सहित नगर परिषद के अधिकारी सड़क सुरक्षा के लिये दौड़ पड़े हैं।
विभागों का प्लान
नेशनल हाईवे
नेशनल हाईवे हिसार से डबवाली तक 170 किलोमीटर सड़क पर ऐसी जगहों का चयन कर रहा है, यहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। करीब 70 लाख रूपये की लागत से उपरोक्त क्षेत्र में सफेद पट्टी के साथ-साथ यातायात सूचक तथा चेतावनी बोर्ड लगाये जाने की योजना है। ताकि वाहन चालक इन्हें समझकर ड्राईव कर सकें। कालांवाली टी प्वाईंट तथा बिजलीघर के नजदीक सड़क को ठीक करवाकर दुर्घटनाएं रोकने के प्रबंध किये जाएंगे।
-रवि मोंगा, एसडीई, नेशनल हाईवे, सिरसा
हाईवे जुडने वाली सड़कों पर बनेंगे स्पीड़ ब्रेकर
डबवाली क्षेत्र में करीब 106 किलोमीटर एरिया में सड़कें हैं। मार्किटिंग बोर्ड की जो सड़कें सीधा हाईवे पर जा मिलती हैं, उनका निरीक्षण किया गया है। हाईवे पर मिलने से 100 फुट पहले स्पीड ब्रेकर बनाये जाएंगे। इससे वाहन की गति धीमी हो जाएगी, चालक अच्छी तरह से दायें-बांयें देखकर अपनी गाड़ी हाईवे पर ले जा सकेगा।
-ओमप्रकाश गाट, एसडीई
मार्किटिंग बोर्ड, सिरसा
36 जगहों पर लगवाई सफेद टाईल
डबवाली क्षेत्र में 275 किलोमीटर क्षेत्र में हमारी सड़कें हैं। दुर्घटना संभावित 36 जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के बाद उस पर सफेद टाईल लगा दी गई हैं। इसके अतिरिक्त सड़कों के किनारे सूचक संकेत तथा चेतावनी बोर्ड भी लगाये गये हैं। लेकिन नशेड़ी इन्हें गिरा देते हैं। इस बार पुन: मुरम्मत करवाई जायेगी। डबवाली-ऐलनाबाद रोड़ का अस्टीमेट मंजूरी के लिये सरकार के पास गया हुआ है।
-अनिल भारद्वाज, एसडीई बीएंडआर, डबवाली
बाजारों में बंद होगी हैवी वाहनों की एंट्री
हैवी वाहनों की शहर के भीतर एंट्री न देने के लिये कलोनी रोड़ पर गेट तैयार करवा जा रहा है। वहीं कलोनी रोड़ रेलवे फाटक के नजदीक भी गेट लगवाया जायेगा। जिससे हैवी वाहनों के कारण जाम जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा। वहीं हादसों से बचाव रहेगा। शहर के चौराहों पर हाई मास्क लाईट लगनी प्रस्तावित हैं।
-जयवीर डुडी, एमई,
नगर परिषद, डबवाली

कोई टिप्पणी नहीं: