27 जुलाई 2011

कुडिय़ां ने पाई कबड्डी


लड़कियों के जोनल मुकाबले शुरू
डबवाली (लहू की लौ) खालसा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में पुलिस सुरक्षा के बीच लड़कियों के जोनल खेल मुकाबले आरंभ हुए। जिसमें डबवाली जोन के 40 विद्यालयों की 400 छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राजन कुमार तथा सचिव गुरतेज सिंह प्रिंसीपल खालसा स्कूल ने बताया कि कबड्डी के अण्डर-14 में लम्बी ने बाहिया को 27-20 के अंतर से पराजित करके विजय पाई। जबकि अण्डर-17 में बाहिया और गिंदड़ा को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। अण्डर-19 में मसीतां और चक्कां संयुक्त विजेता घोषित किए गए। फुटबाल अण्डर-14 में खालसा स्कूल ने राजकीय कन्या विद्यालय डबवाली को 2-0 के अन्तर से हराकर धूल चटाई। जबकि अण्डर-17 में भी खालसा स्कूल विजेता रहा। अण्डर-19 में खालसा स्कूल ने एसकेएस मसीतां को 1-0 के अंतर से हराया। क्रिकेट अण्डर-14 में खालसा स्कूल विजेता रहा। जबकि अण्डर-17 में खालसा स्कूल ने बनी को तीन विकेट से हराया। अण्डर-19 में बनी ने खालसा स्कूल से बदला लेते हुए रोमांचक मैच में दो रनों से विजय हासिल की।
एथलीट मुकाबलों के अण्डर-19 के ट्रिपल जंप में पूजा अबूबशहर प्रथम, आशू मम्मडख़ेड़ा द्वितीय, अण्डर-17 में जसपाल कौर मम्मडख़ेड़ा प्रथम, सुमन अबूबशहर द्वितीय, डिस्कस थ्रो अण्डर-19 में पूनम तलवाड़ा खुर्द, आशू मम्मडख़ेड़ा द्वितीय, अण्डर-17 में वरिंद्र जीवननगर प्रथम, रूबी चक्कां द्वितीय, अण्डर-14 में मनदीप तलवाड़ाखुर्द प्रथम, प्रियंका बनी द्वितीय रहे। जेवलिंग थ्रो में अण्डर-19 में सुधा चौटाला प्रथम, सनमीत ऐलनाबाद द्वितीय, शॉटपुट अण्डर-19 में पूजा अबूबशहर प्रथम, कमलजीत कालूआना द्वितीय, अण्डर-17 में सिमरन ऐलनाबाद प्रथम, मंजू चक्कां द्वितीय, अण्डर-14 में मनदीप कौर तलवाड़ा खुर्द प्रथम, पूनम चौटाला द्वितीय रहे।
600 मी. दौड़ अण्डर-14 में विक्की बनी प्रथम, सुमन घोड़ांवाली द्वितीय, 800 मी. दौड़ अण्डर-19 में गोमती कालूआना प्रथम, सुखबीर कौर खालसा स्कूल द्वितीय, अण्डर-17 में मैना चक्कां प्रथम, नवदीप गंगा द्वितीय, 3000 मी. अण्डर-17 में सुमन बनी प्रथम, अनु बाला चक्कां द्वितीय, 5000 अण्डर-19 में एकता कालूआना प्रथम, रेणू बाला ऐलनाबाद द्वितीय रहे।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय रैफरी प्रवीण मम्मडख़ेड़ा, राधा डीपीई, पीटीआई गुरप्रीत, मनोज, सुदेश कुमार मसीतां विष्णुदत्त लम्बी, कालू राम गिंदड़ा, निर्मल सिंह तख्तमल, गुरतेज सिंह, वीरपाल कौर तारूआना, राधेराम कालूआना, जोगिंद्र असीर, सुरजीत सिंह प्रिंसीपल बनी, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह डीपीई, उषा, मोनिका, हरप्रीत पीटीआई उपस्थित थे।
इससे पूर्व जोनल स्पर्धा के सचिव गुरतेज सिंह ने रविवार को लड़कों के जोनल मुकाबले के दौरान हुए बवाल के दृष्टिगत सिटी थाना प्रभारी से पुलिस सुरक्षा की मांग की। जिसके चलते खेल मैदान के इर्द-गिर्द पुलिस लगाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं: