24 फ़रवरी 2010

नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या

संगरिया। डेढ़ वर्ष पूर्व विवाहित एक युवती की उसके ससुराल में दहेज के लिए हत्या कर दी गई। इस युवती के शव का आज मैडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाये जाने के साथ उसके ससुरालवालों के विरूद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
संगरिया पुलिस ने बताया कि मोरजंड सिखान गांव के मिलखासिंह कुम्हार सिख की भतीजी परमजीतकौर का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व ढाबां गांव के चरणजीतसिंह के साथ हुआ था। बीती रात परमजीतकौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। आज सुबह मिलखासिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि चरणजीतसिंह, उसके पिता हरबंससिंह, मां गौरा, ननद मनजीतकौर और पम्मी पीहर से और दहेज लाने के लिए परमजीतकौर को तंग-परेशान करते थे। इन सब ने मिलकर परमजीतकौर को जहर देकर मार दिया। संगरिया के डीएसपी रामकिशन सोनगरा ने बताया कि धारा 304-बी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: