18 नवंबर 2009

खेतीहर मजदूर की हत्या कर शव को खेत में दबा दिया

श्रीगंगानगर (लहू की लौ) एक खेतीहर मजदूर युवक की नृशंस हत्या करने के बाद खेत मालिक ने लाश को खेत के रेतीले धोरों में दबा दिया। पांच दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा होने पर पुलिस ने लाश को खेत में से निकलवाया और खेत मालिक पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। यह नृंशस हत्या का मामला चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के गांव कल्याणसर में उजागर हुआ है। डीएसपी नितेश आर्य ने विवरण देते बताया कि हरजीराम जाट के खेत में काम करने वाला एक युवक रामनिवास 11 नवंबर को अचानक लापता हो गया। हरजीराम ने 14 नवंबर को रामनिवास के घरवालों को उसके काम पर नहीं आने के बारे में बताया, तब उसकी तलाश शुरू की गई। 25 वर्षीय रामनिवास लगभग 3 महीने पहले हरजीराम जाट के खेत में काम करने की नौकरी पर लगा था। दो दिन घरवालों ने रामनिवास की तलाश की, तब उन्हें हरजीराम पर ही संदेह हुआ।

रामनिवास के भाई राजूदास स्वामी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि जब उन्होंने हरजीराम से पूछताछ की तो उसने कथित रूप से स्वीकार कर लिया कि कत्ल करने के बाद रामनिवास की लाश को अपने खेत में दबा दिया है। डीएसपी आर्य ने बताया कि खेत में एक रेतीले धोरे में दबाई हुई रामनिवास की लाश बरामद कर ली गई है। उसकी ललाट पर चोट का निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर हत्या के सही कारण का पता चल पायेगा। उन्होंने बताया कि हरजीराम से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने से इंकार किया है। दूसरी तरफ एक-दो ऐसे गवाह मिले हैं, जिन्होंने 11 नवंबर को खेत में हरजीराम को खड्ढा खोदते हुए देखा था। उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच जारी है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: