18 नवंबर 2009

बैंक का 93वां स्थापना दिवस मनाया

डबवाली (लहू की लौ) स्टेट बैंक ऑफ पटियाला किलियांवाली की स्थानीय शाखा द्वारा बैंक का 93वां स्थापना दिवस महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करके मनाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. गिरधारी लाल गर्ग, नरेश मित्तल, ओम प्रकाश कामरा, महाविद्यालय की ङ्क्षप्रसीपल आशा गर्ग सहित महाविद्यालय स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबन्धक प्रेम गुप्ता ने कहा कि बैंक की स्थापना 17 नवम्बर सन् 1917 को पटियाला में तत्कालीन महाराज पटियाला द्वारा की गई थी। वर्तमान समय में बैंक की 892 शाखाएं एवं 619 एटीएम खाताधारकों की सेवा में दिन रात कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि इस माह की 30 तारीख तक बैंक द्वारा हाऊस लोन, कार लोन मात्र 8 प्रतिशत ब्याज दर पर दे रहा है।
जबकि चालू बचत खाता व फिक्स डिपोजिट करवाने पर खाताधारक का 5 लाख तक का इन्श्योरैंश केवल 100 रूपये में किया जा रहा है तथा अन्य जानकारी बैंक परिसर में जाकर प्राप्त की जा सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: