18 नवंबर 2009

स्कूल में बर्तन धोते हैं विद्यार्थी


बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव बनवाला के राजकीय उच्च विद्यालय में बच्चों से चाय बनाने व बर्तन धोने का काम करवाया जाता है। स्कूल में काम कर रहे बच्चों भीमसैन, मुकेश कुमार, सुनील कुमार व पवन कुमार आदि ने बताया कि स्कूल में उनसे अक्सर काम करवाया जाता है। गांववासियों की मांग है कि स्कूल में पीयन द्वारा किए जाने वाले कार्यों को बच्चों से नहीं करवाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूल में चाय बनाना, स्टाफ को पानी पिलाना, घंटी बजाना डाक भेजना व पौधों की रखवाली करना आदि कार्य स्कूल के पीयन रामस्वरूप व माली राजेंद्र का है लेकिन ये कार्य भी बच्चों से करवाए जाते हैं जो कि अनुचित है।
इस विषय में स्कूल की इंचार्ज मनजीत कौर से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि यह काम चतुर्थश्रेणी कर्मियोंका है लेकिन वे दोनों उनके कहने से बाहर हैं इसलिए कई बार बच्चों से काम करवाना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं: