27 मई 2020

दाना-पानी मुहिम के तहत तीन गांवों में बांटे सकोरे

डबवाली(लहू की लौ)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विहिप, बजरंग दल व राष्ट्रमेव जयते चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने डबवाली में सभी गांव में सकोरे वितरण करने की दाना-पानी नाम से एक मुहिम चलाई है। इसके तहत गांव सादेवाला, केहरवाला, रामगढ़ में सकोरे बांटे गए। जिसकी शुरुआत गांव सादेवाला से हुई। इस मौके पर लीलू कुलरिया गांव रामगढ़ सब इंस्पेक्टर वन्य प्राणी विभाग, गांव सादेवाला से ग्राम निवासी सुनील बिरडा, ग्राम सयोजक बजरंग दल विजय, पंकज बिरडा, सुरेश सिंहमार, राहुल नोखवाल, दिनेश मौजूद थे।
गांव केहरवाला में आरएसएस के खंड संघ चालक रानियां सुरेश सिंगल तथा विश्व हिंदू परिषद के डबवाली ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष पवन गांव बनवाला ने अपने हाथों से इस मुहिम का शुरुआत की। इस मौके पर मौके पर विष्णु पुरी, प्रदीप गोदारा, सुशील गोदारा, अमन गोदारा, सुमित, गांव रामगढ़ के सरपंच जोगिंद्र सिंह, क्लब प्रधान सुशील, राकेश, राकेश नम्बरदार, गगन, अनिल धामू, प्रमोद मक्कड़, सोनू मक्कड़, सुरेंद्र उत्तम, नारायण कुलरिया, महावीर कुलरिया मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: