28 मई 2020

सुविधा : सिरसा में ही मिलेगा कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट, एक घंटे में आएंगी दो रिपोर्ट

सिरसा(लहू की लौ)अब सिविल अस्पताल सिरसा में ही कोरोना का टेस्ट हो पाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने सिरसा अस्पताल को कोरोना टेस्ट करने के लिए पोर्टेबल मशीन देने का फैसला लिया है।

इस मशीन की सहायता से अब एक घंटे में 2 सैंपल की रिपोर्ट निकाली जा सकेगी। इमरजेंसी वाले मरीजों की जांच के लिए सैंपल हिसार या रोहतक भेजने की जरूरत नहीं होगी। मशीन गुरुवार को सिरसा पहुंच जाएगी।  सिविल सर्जन ने मशीन लेकर आने के लिए साधन भी भेज दिया है।
गुरुवार को मशीन सिरसा पहुंच जाएगी। अच्छी बात ये है कि अब एक दिन में 40 से ज्यादा सैंपल की जांच सिरसा अस्पताल में ही हो पाएगी।

कोरोना के लिए सैंपल की जांच करने के लिए लैब में खास सावधानियां रखनी पड़ती है। इसलिए विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। मशीन छोटी है और एक घंटे में केवल दो सैंपल की रिपोर्ट निकाली जा सकेगी। इसलिए अस्पताल प्रशासन इस मशीन को दो से तीन शिफ्ट में काम करने के लिए कर्मचारियों का शैड्यूल बनाएगा। लैब तैयार करना शुरू कर दिया गया है। मशीन सिरसा आते ही चालू कर दिया जाएगा। विशेष ट्रेनिंग भी टेक्नीशियन को दिलानी पड़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: