28 मई 2020

पॉलीथीन मुक्त हो चौटाला गांव व स्वच्छ सुंदर रहे हमेशा-सहारण

डबवाली (लहू की लौ)सेवक अनिल सहारण एडवोकेट ने जननायक यूथ क्लब चौटाला व ग्रामीणों साथ मिलकर चौटाला गांव के मेन बाजार मे व्यापार मंडल दुकानदार भाईयो को जागरूक करते हुए नई मुहिम पॉलीथीन मुक्त हो चौटाला गांव की शुरूआत की।
हाल मे अनिल सहारण ने गांव का युवा क्लब मे शामिल हुए और अपने अनुभव गांव वासियों मे बॉट रहे हैं। युवाओं को समाज सेवा मे नई दिशा देते हुए उन्होंने पूरे चौटाला गांव और वॉटर वक्र्स की डिग्गियों की सफाई का कार्य करवाया।
पॉलीथीन मुक्त चौटाला की मुहिम मे दो बड़े डस्टवीन मेन बाजार चौटाला में जननायक यूथ क्लब ने लगवाये हैं। वकील का मानना है की पॉलीथीन सरकार बंद करे इससे अनेक बीमारियां फैलती हैं हम इसे
जलाते हैं तो इसका धुआं पार्यावरण को दूषित करता है और जमीन मे डालते तो भूमि को बंजर बना देता है।
 गांव में नालियां व्लॉक होना पॉलीथीन का कारण है। गांव में 70 प्रतिशत लोगों भी कपड़े के थैले यूज करने शुरू कर दें तो इस कार्य में सफलता मिलेगी। और अगर बिल्कुल मजबूरी में करना भी पड़े तो इसको घर में डिब्बा लगा ले। सुरक्षित जगह रखें और बाहर ना गली में ले जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: