12 दिसंबर 2014

गरीबों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी भाजपा सरकार-गणपत राम

डबवाली (लहू की लौ) मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बनी प्रदेश की भाजपा सरकार से गरीब वर्ग के लोगों को जो उम्मीदें थीं, उन पर सरकार खरी नहीं उतरी है। जो दिक्कतें व समस्याएं उन्हें कांग्रेस राज में झेलनी पड़ रही थीं उनका निदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने कोई पहल अभी तक नहीं की है जिस कारण लोगों में सरकार के खिलाफ रोष है। यह बात कामरेड गणपत राम व साहब राम पुहाल ने वीरवार को यहां जारी एक प्रैस ब्यान में कही।  
उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में वोट लेने के लिए गरीबों के हित में योजनाएं बनाने, सभी गरीबों को पर्याप्त राशन देने व बुजुर्गों को दो हजार रुपए मासिक पैंशन देने का वायदा किया लेकिन सरकार बनने के बाद इन वायदों को पूरा नहीं किया। सरकार ने तेल के दाम कम कर दिए लेकिन बसों का किराया अभी तक वही है। जो विधवा औरतें 60 वर्ष से कम आयु की हैं उनका बसों में आधा किराया लगना चाहिए। पढ़ाई के लिए 10 किलोमीटर क्षेत्र से शहरों में आने वाले कॉलेज व स्कूलों के विद्यार्थियों का किराया माफ होना चाहिए। बीपीएल सूचियां हिंदी में जारी की जाने की मांग कांग्रेस सरकार के समय से की जा रही है लेकिन सरकार बदलने के बाद भी इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: