25 फ़रवरी 2011

अधिकारियों की मौजूदगी में निपटाई लोगों की शिकायतें


डबवाली (लहू की लौ) एसडीएम कार्यालय में गुरूवार को खुला दरबार आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम डॉ. मुनीश नागपाल ने की। दरबार में 25 शिकायतें आई। जिनका मौके पर निपटारा कर दिया गया।
खुले दरबार में उपमण्डल डबवाली के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने इन विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और अन्तरविभागीय निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली की समीक्षा की और इस संदर्भ में लंबित पड़ी समस्याओं को समय पर निपटान के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विभाग में जो भी कोई शिकायत लोगों की ओर से आए, उसका समय पर निपटारा किया जाए और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि खुले दरबार में कुल 25 शिकायतें प्रस्तुत हुई। जिनमें सर्वाधिक शिकायतें नगरपालिका से संबंधित थी। जिनकी संख्या 8 थी। नपा से संबंधित ये समस्याएं सफाई और स्ट्रीट लाईट को लेकर थी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित दो शिकायतें आई, जोकि विवाह समारोह में गैस सिलेंडर न मिलने संबंधी थी। कुछ शिकायतें पीले कार्ड को लेकर थी। उन्होंने बताया कि सभी समस्याओं का मौका पर निपटारा कर दिया गया।
खुले दरबार में तहसीलदार राजेन्द्र कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई कंवर लाल, जेई सतपाल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. एमके भादू, दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम से एक्सीयन वीके रंजन, एसडीई गुलशन वधवा, एसडीई एग्रीकल्चर विजेन्द्र पाल, जगदीश चन्द्र, रामनिवास शर्मा सचिव नपा, भीम सिंह एसएस हरियाणा रोड़वेज, विजय कुमार इंस्पेक्टर हरियाणा रोड़वेज, डॉ. दर्शना सिंह सीडीपीओ डबवाली, मंदरूप सिंह एसआई थाना शहर डबवाली, अरविंद पूनियां इंस्पेक्टर फूड एण्ड सप्लाई ऑफिस, राज रानी क्लर्क एआर डबवाली, सुरिंद्र पाल कौर सुपरवाईजर औढ़ां, सुमित ढांडा बीआई डबवाली, अमरीक सिंह बीडीपीओ ऑफिस डबवाली, राजवीर सिंह जेई हुड्डा सिरसा, डॉ. लोकेश्वर दत्त, वीरेन्द्र कुमार कार्यकारी सचिव मार्किट कमेटी, दीदार सिंह कोच, रघुवीर सिंह एचडीओ डबवाली, शीशकरण बिनोई एसडीओ पंचायती राज डबवाली, सुशील कुमार एईटीओ सिरसा, राजेन्द्र कुमार ईटी सिरसा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: