24 नवंबर 2009

1 लाख की अफीम के साथ गिरफ्तार

डबवाली(लहू की लौ) किलियांवाली पुलिस ने रविवार सुबह एक व्यक्ति को दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी बाजार कीमत करीब एक लाख रूपये आंकी जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुक्तसर के एसएसपी गुरप्रीत सिंह गिल द्वारा चलाये गये नशा विरोधी अभियान और डीएसपी मलोट मुखविन्द्र सिंह भुल्लर की हिदायतों पर एएसआई गुरमेज सिंह ने अपने साथी हवलदार हरबन्स सिंह, अमरीक सिंह के साथ किलियांवाली-बडिंगखेड़ा रोड़ पर गश्त चल रही थी कि अचानक शेरगढ़ से लौहारा कच्चा रास्ते पर एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया जिसके कंधे पर थैला था। पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर रोक लिया और इधर इस संबंध में डीएसपी जगजीत सिंह भगताना गिदड़बाहा को सूचित किया और वह मौका पर पहुंचे। थैला की तालाशी लेने पर उसमें दो किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार अफीम के साथ पकड़े गये व्यक्ति ने अपनी पहचान मदन लाल पुत्र फकीर चन्द निवासी खजूरी बड़ा तेल्ला थाना 22बी, जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) के रूप में करवाई। पकड़ी गई इस अफीम कीमत एक लाख रूपये आंकी जा रही है। आरोपी ने इस अफीम को पंजाब के विभिन्न गांवों में 70 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से सप्लाई करना था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: