07 अगस्त 2011

करंट से मजदूर की मौत


डबवाली (लहू की लौ) गांव आसाखेड़ा में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शनिवार को शव का डबवाली के राजकीय अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे उसके वारिसों को सौंप दिया।
गांव आसाखेड़ा का 32 वर्षीय भूप सिंह शुक्रवार शाम करीब 4 बजे किसान विनोद कुमार के खेत में लगी घास को दरांती से काट रहा था। अचानक उसकी दरांती खेत में लगे बिजली के खम्बे से टकरा गई। खम्बे में करंट होने की वजह से उसने वहीं दम तोड़ दिया। खेत मालिक ने इसकी सूचना तत्काल मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर मौका पर भूप सिंह का पिता मंगला राम तथा भाई रिछपाल सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के दो बच्चे सुमन (12) तथा रविंद्र (10) हैं।
चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी एसआई जीत सिंह ने बताया कि मृतक के भाई रिछपाल के ब्यान पर दफा 174सीआरपीसी के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है। शव का राजकीय अस्पताल डबवाली से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे उसके वारिसों को सौंप दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: